200 रुपये गैस की कीमतों में कटौती केंद्र का एतिहासिक फैंसला: भाजपा

200 रुपये गैस की कीमतों में कटौती केंद्र का एतिहासिक फैंसला: भाजपा

कहा मोदी सरकार की नीतियों व सोच पर जनता का भरोसा बढ़ा

धर्मशाला, 30 अगस्त 2023: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राकेश शर्मा, प्रदेश सह-मीडिया प्रभारी संजय शर्मा व सह प्रभारी विश्व चक्षु ने धर्मशाला में प्रेस को जारी एक ब्यान में उज्ज्बला योजना के तहत 200 रुपये गैस की कीमतों में कटौती करने पर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत प्रदान की है। इससे महिलाओं का जीवन और आसान होगा तथा महिलाएं आसानी से अपनी रसोई चला सकेंगी। उन्होंने कहा कि इससे हिमाचल प्रदेश सहित देश के 10.35 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा। 75 लाख अतिरिक्त उज्ज्वला कनेक्शन को मंजूरी देना प्रधानमंत्री मोदी का ऐतिहासिक फैसला है। भाजपा नेताओं ने कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के रक्षा बंधन में लिए गए इस फैंसले से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिलती है। उन्होंने कहा यह बचत न सिर्फ घरेलू बचत को बढ़ाएगी बल्कि समग्र अर्थव्यवस्था पर भी कई गुना प्रभाव डालेगी। यह निर्णय इस बात की पुष्टि करता है कि सहानुभूति और सशक्तिकरण प्रधानमंत्री मोदी के शासन की दो परिभाषित विशेषताएं हैं। हम बहुत आभारी हैं। घरेलू उपभोग वाली रसोई गैस की कीमतों में की गई कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया और इसे रक्षा बंधन के अवसर पर उनकी ओर से महिलाओं को दिया गया उपहार बताया। उन्होंने कहा कि इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महंगाई से जनता को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का अबतक का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है। मोदी द्वारा समय-समय पर जनता को राहत प्रदान की गई है। केंद्र की योजनाओं व फैंसलों से आम आदमी की जीवन मजबूत हुआ है, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता का विश्वास भी मजबूत हुआ है। भाजपा नेताओं ने कहा कि कि पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय जगत में देश के मान को बढ़ाया है। पिछले चार साल में देश की अर्थव्यवस्था काफी तेजी से बढ़ी है। मोदी सरकार की नीतियों व सोच पर जनता को भरोसा हैं। हर व्यक्ति इस सच्चाई को स्वीकार करता है कि हमारे प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय जगत में ऊंचाई पर पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र के इस फैंसले से जनता में मोदी सरकार के प्रति भारी उत्साह देखा जा रहा है।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं