खोली में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

खोली में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती

रविवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की और से ग्राम पंचायत खोली में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती मनाई गई जिसमें कांगड़ा विधानसभा के पूर्व विधायक एवं अध्यक्ष अन्य पिछड़ा वर्ग चौधरी सुरेंद्र काकू ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत खोली के प्रधान केवल चौधरी और अन्य सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस जयंती समारोह में देवराज नाग,नरेंद्र कुमार, नरेश कुमार, सतपाल, अमर सिंह, हंस राज, रॉकी, प्रताप चंद, कुलदीप चंद,ओमप्रकाश, सोनू कुमार, विक्रम सिंह और आशीष कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुरेंद्र काकू ने कहा कि भारत में कंप्यूटर की क्रांति लाने वाले राजीव गांधी ही थे। उनका सपना था कि भारत को डिजिटल इंडिया बनाना है। इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने भी लोगों को संबोधित किया।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं