हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व सामाजिक संगठन पंजीकृत काँगड़ा के पदाधिकारियों नेतैनात एस डी एम. व डी एस पी काँगड़ा को अपने पद संभालने पर दी शुभकामनायें

हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व सामाजिक संगठन पंजीकृत काँगड़ा के पदाधिकारियों ने उपमंडल काँगड़ा मे हाल ही मे तैनात एस डी एम. व डी एस पी काँगड़ा को अपने पद संभालने पर दी शुभकामनायें.
आज शनिवार को हिंदू सर्व समाज धार्मिक व सामाजिक संगठन पंजी. काँगड़ा के पदाधिकारी द्वारा उपमंडल काँगड़ा मे एस डी एम काँगड़ा सोमिल गौतम व डी एस पी काँगड़ा अंकित शर्मा को संगठन के अध्यक्ष श्याम वर्मा ने अपनी टीम के साथ पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया व शुभकामनायें दी. संगठन के पदाधिकारियों ने एस डी एम काँगड़ा को अपने संगठन की पिछली गतिविधियों से अवगत करवाया ओर भविष्य मे होने वाले सामाजिक कार्यों पर भी रौशनी डाली। इस पर एस डी एम काँगड़ा ने ख़ुशी जाहिर की ओर आश्वासन दिया की संगठन को ज़ब भी प्रशासन की जरूरत पड़ेगी प्रशासन संगठन के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे. साथ ही यह भी कहा की ज़ब प्रशासन को सामाजिक कार्यों के लिए संगठन की जरूरत पड़ेगी तो साथ भी लेंगे क्योंकि बहुत से सामाजिक काम संगठनों के साथ सहयोग से ही सम्भव हो सकते है. जहाँ तक संगठन के अध्यक्ष श्याम वर्मा की बात की जाये तो बो अध्यक्ष के साथ साथ बहुत बड़े समाज सेवी भी है. आज इस शुभ मौका पर अपनी समाज सेवा की भावना से प्रेरित होकर निजी तौर पर इस आपदा की घड़ी मे एस डी एम काँगड़ा के माध्यम से 11000 रु का चैक काट कर मुख्यमंत्री राहत कोष मे जमा करवाने के लिए भेंट किया. इसके साथ संगठन द्वारा डी एस पी काँगड़ा अंकित शर्मा को अध्यक्ष द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. संगठन द्वारा काँगड़ा मे नशे के बढ़ते कारोबार व युवा पीढ़ी का दिन प्रति दिन नशे के प्रति झुकाब को देखते हुये चिंता प्रकट की. इस पर डी एस पी काँगड़ा ने विश्वास दिलाया की शीघ्र ही नशे के कारोबारी पर शिकंजा कसा जाएगा और वह किसी भी कीमत पर नहीं बक्शे जायेंगे. संगठन ने डीएसपी कांगड़ा को विश्वास दिया गया कि जब भी पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान मे दोषियों पर शिकंजा कसेगी संगठन आपके साथ खड़ा होगा.

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं