राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में मनाया गया नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम: कांगड़ा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में मनाया गया नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम: कांगड़ा

26 अगस्त, कांगड़ा। उप मंडल कांगड़ा में एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम के मार्गदर्शन में शुरू हुए नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज के इस नशा मुक्ति कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील कल्याण अधिकारी सुभाष चंद ने की। इस दौरान पाठशाला के प्रिंसिपल संदीप शर्मा भी स्वयं मौके पर उपस्थित रहे।

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवावस्था ही बच्चों के बनने और बिगड़ने की अवस्था होती है इसलिए बच्चों के परिजनों, शिक्षकों और स्वयं बच्चों का जागरूक होना बहुत आवश्यक है।
उन्होंने कहा बच्चों को हर प्रकार के नशों से अपने आप को दूर रखना चाहिए। क्योंकि यदि कोई एक बार नशे की चपेट में आ जाता है तो उसे बाहर निकालना अत्यंत मुश्किल है।
इस दौरान मौके पर मौजूद स्कूली छात्रों ने नशा मुक्ति से संबंधित पेंटिंग, कविता, भाषण आदि प्रतियोगिताएं करवाई गई और बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।
तहसील कल्याण अधिकारी कांगड़ा ने वहां उपस्थित छात्रों और स्कूल के अध्यापकों से नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर जानकारी पुलिस सहित प्रशासन के साथ साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा नशे से मुक्ति दिलाना किसी एक व्यक्ति से संभव नहीं हो सकता है। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। 
इस दौरान उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई।
आज नशा मुक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटौर, न्यू कांगड़ा, सलोल, तियारा, हारचकिया और लंज में मनाया गया।
आज के इस नशा मुक्ति कार्यक्रम में तहसील कल्याण अधिकारी कांगड़ा सहित स्कूल प्रिंसिपल संदीप शर्मा अध्यापक गगनदीप कौर, दीप्ति शर्मा, राजीव चौधरी, अलका खारियाल, रवि, पवन, राधिका, प्रधान राकेश शर्मा, सोनिया, देवेंद्र, सतपाल, कृष्ण, सुरेश, नीतिका और छात्र मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं