सीपीएस ने गुनेहड़ तथा महालपट्ट में प्रभावितों से की भेंट

*सीपीएस ने गुनेहड़ तथा महालपट्ट में प्रभावितों से की भेंट* 


बैजनाथ, 24 अगस्त :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र के गुनेहड़ और महालपट्ट का दौरा किया और बरसात में हुए नुकसान का जायजा लिया। वर्षा से हुए नुकसान के कारण प्रभावित हुए लोगों से मुलाकात की और आपदा से प्रभावित परिवारों को फौरी राहत वितरित की ।
     सीपीएस ने ग्राम पंचायत महालपट्ट के वार्ड 06 में सुमना देवी पत्नी लक्ष्मण दास के मकान के क्षतिग्रस्त होने पर उनको फोरी राहत के रूप में 10 हजार रूपये दिए। 
 इससे पूर्व, ग्राम पंचायत गुनेहड़ के वार्ड 3 में लैंड स्लाइडिंग होने के कारण दो मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए थे। भूस्खलन होने के कारण सुभाष चंद पुत्र उल्का राम का पक्का मकान जिसके चारों कमरों मे दरारे आ गई तथा बाहर का हिस्सा धंस गया, वहीं चुनी लाल पुत्र जयकरण के मकान में बड़ा पत्थर गिरने के कारण पूरी दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी है। 
    सीपीएस ने राजस्व के अधिकारियों को नुकसान का प्राकलन तैयार करके प्रभावितों को उचित मुआवजा देने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खु सरकार आपदा प्रभावितों की हर सम्भव मदद के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु राज्य में आपदा में पहले दिन से ही प्रभावित क्षेत्रों में राहत तथा पुनर्वास कार्यों का स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे तथा आपदा प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए यथासंभव मदद उपलब्ध करवाई जा रही है।
    इस मौके पर एसडीएम बैजनाथ डी सी ठाकुर , नायब तहसीलदार बैजनाथ गुरुमुख , जिला सेवा दल के उपाध्यक्ष बनवीर सिंह , उप प्रधान गुनेहड दुनी चन्द , रवि कुमार , मदन लाल , हरवंश लाला, जोगिंद्र कुमार, पप्पू राणा, रीना देवी , सुनना देवी ,पटवारी प्रदीप शर्मा, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख