कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तरसूह गांव में तीन मकान मलबे की चपेट में आने से ध्वस्त हो गए।
कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तरसूह गांव में तीन मकान मलबे की चपेट में आने से ध्वस्त हो गए। क्षेत्र में हो रही मूसलाधार बारिश से वीरवार रात को लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क किनारे लगाई गई रिटेनिंग वॉल टूटने से सारा मलबा तीन घरों में घुस गया जिससे वहां पर रात को सोए लोगों में अफरा-तफरी मच गई किसी जान का नुकसान नहीं है। शुक्रवार को विधायक पवन काजल गांव में पहुंचे और बारिश से ध्वस्त हुए चरण दास, भगवान दास, भूटी देवी, के घरों का निरिक्षण किया। काजल ने मौका पर ही एसडीएम कांगड़ा के माध्यम से प्रभावित परिवारों को तिरपाल उपलब्ध करवाएं। और पीड़ित परिवारों को हर संभव आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का आश्वासन दिया। साथ ही लोक निर्माण विभाग को प्राथमिकता के आधार पर बंद पड़े सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल करने के आदेश दिए। ताकि ग्रामीणों को असुविधा ना हो। काजल ने कहा बरसात दौरान कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की लगभग आधा दर्जन पेयजल योजनाएं ठप्प हुई है। जिनकी मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने दौलतपुर अनुभाग में तैनात जेई राजेश चौधरी के बनेर खड्ड में डूबने पर भी गहरा शोक प्रकट किया। और कनिष्ठ अभियन्ता के परिजनों से उनके गांव सहोड़ा में मिलकर प्रशासन द्वारा की जा रही उनकी तलाशी बारे जानकारी साँझा की। इस मौके पर पंचायत उपप्रधान
अश्वनी कुमार, विजय कुमार, कपिल कुमार, मनोज कुमार, मुस्तफा, बिंदी कुमार, अजय कुमार, सतप्रकाश सोनी मण्डल भाजपा अध्यक्ष, मदन लाल, तिलक राज भी उपस्थित रहे।