अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति (पंजिकृत) की बैठक दिनांक 20-08-2023, नई दिल्ली,
अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति (पंजिकृत) की बैठक दिनांक 20-08-2023, नई दिल्ली, श्री जगदेव सिंह, अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन भरमौरी, श्री रमेश भारद्वाज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, रविन्द्र मनाहस, शिव कुमार, उपाध्यक्ष, विक्रम शर्मा, सचिव, गिरधारी लाल, सुरिन्द्र कुमार, प्रचार सचिव, राम किशोर, मुख्य सलाहकार एवं अन्य गणमान्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति राष्ट्रीय स्तर की बैठक में नई दिल्ली में राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी (भारत सरकार) गद्दी समुदाय के पहनावे, गहनों, लकड़ी हैंडीक्राफ्ट (हस्तशिल्प) वस्तुओं की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई समिति के राष्ट्रीय महासचिव श्रीकांत शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय, प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 03-09-2023 से 05-09-2023 तक नई दिल्ली में आयोजित करने जा रहा है:
राष्ट्रीय संगीत, नृत्य और नाटक अकादमी (भारत सरकार) कार्यक्रम- बहूरूपदर्शक (कैलिडोस्कोप) दिनांक 3 सितंबर से 5 सितंबर ' 2023 तक मेघदूत काम्प्लेक्स, संगीत नाटक अकादमी (भारत सरकार), फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। अखिल भारतीय गद्दी जन-जातिय विकास समिति ( पंजिकृत) दिनांक 03-09-2023 से 05-09-2023 को राष्ट्रीय स्तर पर गद्दी समुदाय की बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत करने जा रही है । जिस में निम्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे :
1 गद्दी समुदाय के परम्परागत पहनावे एवं गहनों की प्रदर्शनी एवं पहनावे को सिल कर बनाते हुए एवं वुनकार बुनते एवं कड़ाई करते हुए श्री किशोरी लाल, खानदानी/परिवारिक दर्जी गांव स्वाई, गरोला से अपनी टीम के साथ प्रस्तुति करेंगे (03-09-2023 से 05-09-2023)
2. गद्दी समुदाय के परम्परागत लकड़ी की वस्तुएं हैंडीक्राफ्ट(हस्तशिल्प) की प्रदर्शनी एवं बनाते हुए श्री उत्तम चन्द, जगती, रूणकोठी, भरमौर से खानदानी/परिवारिक हैंडीक्राफ्ट (हस्तकला) कारीगर(मिस्त्री) अपनी टीम के साथ कला की प्रस्तुति करेंगें (03-09-2023 से 05-09-2023)
3. दिनांक 04-09-2023 को गद्दी समुदाय की बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत को प्रसिद्ध सांस्कृतिक कलाकार श्री निकेश बड़जात्या के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर, मेघदूत काम्प्लेक्स, राष्ट्रीय संगीत अकादमी (भारत सरकार), फिरोजशाह रोड, नई दिल्ली मे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे । तीन दिवसीय कार्यक्रम व्याख्यानों को अकादमी के अभिलेखागार के लिए प्रलेखित किया जाएगा और अकादमी द्वारा अपने विभिन्न सोशल मीडिया, दुरदर्शन प्लेटफार्मों पर लाइव वेबकास्ट किया जाएगा।
प्रदर्शनी तीनों दिन सुबह 11.00 बजें से सांय 07.00 वजे तक दिखाई जाएगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम दिनांक 04-09-2023, समय 6•00 बजे (साँय) अकादमी के प्रांगण, मेघदूत कॉम्प्लेक्स, फिरोज शाह रोड, नई दिल्ली मे होगा। कृप्या परिवार सहित कार्यक्रम स्थल पर प्रस्तुत हो कर गद्दी समुदाय की पुरानी परम्परागत पहनावे गहानों, हस्तशिल्प बहुमूल्य वस्तुओं एवं गद्दी समुदाय की बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत को देखने का लुप्त उठाऐं ।