उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वाली में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वाली में जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया।
ज्वाली 29 अगस्त : उप मुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज मंगलवार को ज्वाली प्रवास के दौरान जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने के साथ शीघ्र ही क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए।
इस दौरान कृषि मंत्री चंद्र कुमार, एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता सुरेश महाजन, अधीक्षण अभियंता विकास शुक्ला सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।