सावन अष्टमी मेलो में इस वार साढ़े तीन लाख कम हुआ चढ़ावा

सावन अष्टमी मेलो में इस वार साढ़े तीन लाख कम हुआ चढ़ावा 
---श्रृद्धालुओ की संख्या भी सिमट रह गई 44 हजार 
श्री चामुण्डा नन्दिकेश्वर धाम मंदिर में 17 अगस्त से 25 अगस्त तक चलने वाले सावन अष्टमी मेलो के दौरान चढ़ावे में साढ़े तीन लाख से ज्यादा की कमी रही ।इसी तरह श्रृद्धालुओ की संख्या भी सिमट कर 44 हजार 850 रह गई ।इस वार सभी दान पात्रों की गिनती में कुल 17 लाख 18 ,हजार 198 रुपए का चढ़ावा दर्ज किया गया। सोना 3ग्राम,870मिली ग्राम,चांदी 379 ग्राम दर्ज हुई। जवकि पिछले साल 29 जुलाई से 6 अगस्त 2022 तक चलने वाले सावन अष्टमी मेलो के दौरान 20 लाख 89 हजार ,779 रुपए का चढ़ावा दर्ज किया गया ।सोना 9 ग्राम 960 मिली ग्राम तथा चादी 451ग्राम मां के चरणों में अर्पित हुईं ‌।
पिछले साल मंदिर में आने वाले श्रृद्धालुओ की संख्या एक लाख 11हजार रही । मंदिर अधिकारी गिरि राज ठाकुर ने बताया कि इस साल भारी बारिश ओर भूस्खलन के कारण बाहरी राज्यों से आने वाले श्रृद्धालुओ की आमद कम रही है ‌।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं