Posts

Showing posts from February, 2022

मंडी में धूमधाम से मनाया जाएगा अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेला, सीएम 2 मार्च को करेंगे शुभारंभ

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। मंडी छोटी काशी मंडी का अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव यहां के देवी-देवताओं को समर्पित है। ये महापर्व विशेष तौर से देव संस्कृति और यहां की समृद्ध परंपराओं को प्रमुखता देते हुए 2 से 8 मार्च तक पूरी धूमधाम  से  मनाया जाएगा। महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर करेंगे। वे 2 मार्च को प्रथम जलेब में शामिल होंगे। यह जानकारी उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने इस मौके पत्रकारों को मेले के निमंत्रण पत्र देते हुए मीडिया के माध्यम से सभी लोगों को भी शिवरात्रि मेले का ‘न्यूंद्रा’ दिया। उन्होंने कहा कि 2 मार्च को प्रथम जलेब के बाद मध्य जलेब 5 मार्च को निकाली जाएगी। तीसरी और अन्तिम जलेब में 8 मार्च को राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शामिल होंगे। वे समापन समारोह में मुख्यातिथि होंगे। अरिंदम चौधरी ने कहा कि जिला प्रशासन ने देवताओं के नजराने और देवलुओं के मानदेय में बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा है। सीएम नजराने और मानदेय में वृद्धि को लेकर फैसला लेंगे। पड्डल से 2 करोड़ से ज्यादा की...

15 मार्च तक सवर्ण आयोग एक्ट बनाए सरकार

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। नूरपुर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर व देव भूमि सवर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर ने शनिवार को जिला कांगड़ा के फतेहपुर हलके के तहत पड़ते कस्बा रैहन में श्रीश्री सिद्धबाबा राजा राम जी महाराज के मंदिर में जाकर माथा टेका और उसके बाद वहां सवर्ण समाज के लोगों के साथ एक बैठक की। इस दौरान सवर्ण समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर प्रदेश के 62 लाख लोगों के साथ धोखा किया है और हम इसे सिरे से नकारते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 10 दिसंबर को कहा था कि सवर्ण आयोग को हम कानून के रूप में लागू करेंगे और विधानसभा में पारित कर इसे कानून बना कर लाया जाएगा परंतु प्रदेश सरकार ने 16 मार्च के टकराव को टालने के लिए आनन-फानन में यह नोटिफिकेशन जारी की गई, जो कि नाकाफी है और सवर्ण समाज इसे सिरे से नकारता है। उन्होंने प्रदेश सरकार को स्पष्ट...

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में टिकटों की ब्लैकमेलिंग में 4 लोग गिरफ्तार, नकदी भी बरामद

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला आज पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी विकास कुमार धीमान के मार्गदर्शन में व उप निरीक्षक रामचंद्र की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान टिकटों की ब्लैक मेलिंग को मद्देनजर रखते हुए खुफिया तौर पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान, मुखबिर खास की सूचना मुख्य आरक्षी केशव कुमार को मिली, जो मामला उप अधीक्षक महोदय सीआईडी के संज्ञान में लाया गया। जिस पर उपनिरीक्षक रामचंद्र की अगुवाई में टिकट ब्लैक कर रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई। जिस पर अश्विनीकुमार सन आफ मोहेन्दर पाल सी 79 सैकंड फ्लोर, नई दिल्ली, उम्र 32 साल, गौरव सव्रभाल सन आफ ब्रिज मोहन, 2311 फस्ट फ्लोर, राजा पार्क रानी बाग दिल्ली, विशम्बर सन आफ शिव दुलारी सिंह, एल 221 गौतम बिहार दिल्ली, लाजपतराय सन आफ पोखर दास 1133 गौंडि कालोनी फरीदाबाद हरियाणा को कुल नकदी 40000 व 17 टिकट जो कि ₹750 के थे और उन्हें ब्लैक में पंद्रह ₹100 में बेचा जा रहा था के साथ होटल में धर दबोचा गया। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना धर्मशाला को दी गई जिन्होंने मौके पर आकर पुलिस कार्यवाही आरंभ कर दी है। इस अभियान में सीआईडी...

भारत के अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी ईशान किशन को फोर्टिस अस्पताल से मिली छुटी

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला भारत के सलामी बल्‍लेबाज ईशान किशन को हेड इंजरी की वजह से कांगड़ा के फोर्टिस अस्‍पताल में उपचाराधीन किया गया था। लेकिन उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। बताया जा रहा है ईशान किशन की हालत खतरे से पूरी तरह बाहर है व वह टीम इंडिया कैंप में लौट गए हैं। भारत-श्रीलंका के बीच धर्मशाला में शनिवार को खेले गए अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच में बैटिंग के दौरान ईशान किशन को सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत कांगड़ा के फोर्टिस अस्पताल लाया गया। यहां उनका सीटी स्कैन कर पहले आइसीयू में भर्ती किया गया और बाद में स्पेशल वार्ड में शिफ्ट कर दिया। आज सीरीज के अ‍ाखिरी मैच में ईशान किशन के खेलने पर संशय बना हुआ है। ईशान किशन व श्रीलंका के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल को शनिवार देर रात इलाज के लिए कांगड़ा स्थित फोर्टिस अस्पताल लाया गया था। ईशान किशन को स्पेशल वार्ड में भर्ती किया गया, जबकि अंगूठे में मामूली चोट का उपचार करने के बाद श्रीलंका के दिनेश चांदीमल को वापस भेज दिया। रविवार को धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच में दोनों खिलाड़‍ियों के खेलने पर संशय बना हुआ है...

अरुण शर्मा ने संभाला कांगड़ा के नए एसडीएम के रूप में पदभार

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा एसडीम कांगड़ा श्री अभिषेक वर्मा के एडीसी काजा के रूप में पदोन्नत होने के उपरांत कांगड़ा उपमंडल के नए एसडीएम के रूप में अरुण शर्मा ने अपना पदभार संभाल लिया। कांगड़ा के नए एसडीएम अरुण शर्मा ने एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा को पदोन्नत होने पर शुभकामनाएं दी। एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने जाने से पूर्व सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संस्थाओं से जुड़े बंधुओं, प्रेस बंधुओं तथा अन्य प्रत्येक व्यक्ति जिन्होंने भी उनके साथ कार्य किया उनके साथ मिलकर उनके कार्यों की प्रशंसा की तथा आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। एसडीम कांगड़ा के रूप में पद ग्रहण करने वाले अरुण शर्मा उना जिला से संबंध रखते हैं। एचएस 2016 बैच के अधिकारी हैं। एसडीम कांगड़ा के रूप में पद ग्रहण करने वाले अरुण शर्मा उना जिला से संबंध रखते हैं। एचएस 2016 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्व कांगड़ा के नए एसडीम अरुण शर्मा सहायक भू व्यवस्था अधिकारी के रूप में धर्मशाला में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और क्षेत्र के विकास में भेदभाव को लेकर बह विधानसभा चुनाव में जनता से मांगेंगे समर्थन : काजल

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को विधायक पवन काजल ने ग्राम पंचायत मेहरना, खड़ियाड़ा, त्रेबला, जनता की समस्याएं सुनी। काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत 25 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और इससे लगभग एक दर्जन गांवों के बाशिंदों जिसमें मेहरना, खड़ियाड़ा, त्रिमला के लोग भी शामिल हैं को 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा। उन्होंने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए एक गग्गल में बारह करोड़ रुपए और भूमि आईटी पार्क के निर्माण को मंजूर की है। लेकिन मौजूदा डबल इंजन सरकार इस आईटी पार्क का निर्माण ना करवाकर क्षेत्र के बेरोजगारों से अन्याय कर रही है। आईटी पार्क के निर्माण से लगभग पांच हजार बेरोजगारों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। क्षेत्र के भाजपा नेताओं को इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़कर जनहित में आईटी पार्क का निर्माण करवाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा पंचायत मे...

आज़ादी के 74 वर्ष बीत जाने के बाद धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र का चोहला गांव पहली बार सड़क सुविधा के साथ जुड़ेगा

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला इसके साथ ही मैकलोढगंज  से धर्मशाला में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा । सोमवार को धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने मैकलोडगंज, भागसूनाग , टाऊ चोहला, बनघोटू संपर्क मार्ग का शिलान्यास व भूमिपूजन किया । इस मौके पर विधायक विशाल नेहरिया ने बताया कि उक्त मार्ग से जहां चोहला गांव के कम से कम 250 लोगों को लाभ मिलेगा वहीं पर्यटन को भी नए पंख लगेंगे । आज़ादी के बाद चोहला गांव के लोगों को सड़क सुविधा से महरूम रहना पड़ रहा था वहीं आपातकालीन की स्थिति में कई मुसीबतों का सामना भी करना पडता था । चोहला  गांव के लोगों ने इस समस्या को मेरे समक्ष रखा था और मैंने आश्वासन दिया था कि जल्दी इस समस्या का समाधान किया जायेगा । लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके उक्त मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए प्रक्रिया आरंभ की जाए । मुझे खुशी है कि आज मैं चोहला गांव के लोगों से किए वादे को पूरा कर पा रहा हूं । जल्दी ही इस मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा । इस मार्ग से मैकलोडगंज भी जुड़ेगा जोकि पर्यटकों का पसंदीदा स...

उपायुक्त ने सराह में प्रवासी लोगों को बांटी खाद्य सामग्री

हो गया धर्मशाला INDIA vs SRI LANKA T-20 सीरीज के दो मैचों के लिए तैयार, प्रमियों में है काफी उत्साह

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला India vs Sri Lanka T 20 Series, एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में लंबे समय बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। प्रस्तावित मैचों के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज लखनऊ में 24 फरवरी से होगा। धर्मशाला में शाम सात बजे से होने वाले मैचों में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, इस बारे में कोविड स्थितियों को देखते हुए बाद में विचार किया जा सकता है। बारिश के देवता इंद्रुनाग का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए 12 फरवरी को खनियारा स्थित मंदिर में हवन व पूजा की जाएगी, ताकि मैच के दौरान बारिश बाधा न बने। सचिव एचपीसीए सुमित शर्मा का कहना है भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के सफल आयोजन के लिए भगवान इंद्रुनाग का आशीर्वाद लिया जाएगा। 12 फरवरी को खनियारा स्थित मंदिर में हवन के साथ विशेष पूजा की जाएगी। पिच तैयार की जा रही है और अन्य तैयारियों को भी मूर्त रूप दिया जा रहा है। कोषाध्यक्ष बीसीसीआइ अरुण ध...

सरकारी ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसडीएम कांगड़ा के माध्‍यम से सौंपा गया ज्ञापन

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग मंडल के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी ठेकेदारों ने अपने कार्य बंद करके मिनी सचिवालय में एकत्रित होकर एसडीएम कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री व अधिशाषी अभियंता मंडल कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदार यूनियन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह सैंकड़ों की संख्या में बुधवार को एकत्रित होकर उपायुक्त कांगड़ा के कार्यालय धर्मशाला में घेराव करेंगे। प्रदेश व्यापी चल रहे इस रोष प्रदर्शन में मंडल कांगड़ा के नवनीत शर्मा, अरविंद गर्ग, बृज किशोर धर्मशाला व लक्की शाहपुर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 3 माह से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सचिव व मुख्य अभियंताओं के हमारे प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर अपील कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों की तरफ कोई भी रूचि प्रदेश सरकार नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि 2 फरवरी से ठेकेदारों द्वारा टेंडर न डालने व नेगोशेसन का करने का फैसला लिया था, लेकिन अब सरकार ने उन्हें काम बंद करने पर मजबूर कर दिया। उन...

महाकाल में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये होंगे विशेष प्रयास : उपायुक्त

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने सोमवार को बैजनाथ उपमंडल प्रसिद्ध शक्तिपीठ महाकाल मंदिर का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ  पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉ खुशहाल शर्मा, एसडीएम बैजनाथ सलीम आज़म, डीएसपी बैजनाथ बीड़ी भाटिया और नायब तहसीलदार एवम सहायक आयुक्त मंदिर विजय शर्मा भी मौजूद रहे।     उपायुक्त ने कहा कि बैजनाथ उपमंडल के शिव मंदिर बैजनाथ और महाकाल मंदिर का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है और दुनियां भर के लाखों लोगों की आस्था इनसे जुड़ी है। जिसके चलते प्रतिवर्ष देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु का यहां आना होता है।     उन्होंने महाकाल मंदिर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा इनकी प्रगति का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप में श्रावण मेलों  के दौरान और वर्षभर  यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए पार्किंग सुविधा, शौचालयों, सरायें तथा दुकानों के निर्माण के आदेश जारी किये। उन्होंने मंदिर की साजसज्जा और सौंदर्यीकरण के लिये भी दिशा-निर्देश जारी किये।     उपायुक्त ...

पंचायत में भी शीघ्र ही खेल मैदान का निर्माण करवा दिया जाएगा

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा विधायक पवन काजल में सोमवार को जोगीपुर पंचायत में खेल मैदान में का निरीक्षण किया। काजल ने कहा पंचायत समिति क्षेत्र के युवाओं को खेलने के लिए बढ़िया खेल मैदान विकसित किया जाएगा। उन्होंने अपनी निजी मशीन लगातार चार दिन लगा कर मैदान को समतल करवा कर जमीन की उपलब्धता देखी। काजल ने कहा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव जहां पर खेल मैदान बनाने के लिए जगह उपलब्ध होगी वह विधायक निधि से 15 लाख रुपए इसके विकास के लिए दे रहे हैं । इस मौके पर पंचायत प्रधान रिम्पल  ने कहा कि गांव में खेल मैदान नहीं होने के चलते स्थानीय युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने से वंचित रहना पड़ रहा है उन्होंने विधायक पवन काजल से पंचायत की तरफ से खेल मैदान का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग रखी। उप प्रधान अरुण कुमार ने खेल मैदान को निजी मशीन लगाकर समतल करवाने पर विधायक पवन काजल का आभार जताया। इस मौके पर,  प्रवीन कुमार, धीरज शर्मा, कश्मीर सिंह, ऊमा देवी, डिंपल कुमारी , रानी देवी, रंजना , गायत्री, कृष्ण कुमार, शशी , अर्जुन, दीपक,आशीष भी उपस्थित रहे।

जीएवी के 8 छात्र करेंगे एमबीबीएस

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के  8 छात्र एमबीबीएस में चयनित हुए हैं ।प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्डा,  उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा व स्टाफ ने जेई व नीट में चयनित छात्रों को स्कूल में आमंत्रित कर सम्मानित किया। जीएवी की श्रेया सिंगला लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी में चयनित हुई है। श्रेया के पिता राजेश कांगड़ा में दुकानदार है व माता गीता सिंगला गृहणी है ।आनंदिता को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा मिला है।अनंदिता के पिता इंद्रकुमार पंचायत ऑडिटर व माता बनीता गृहणी है ।आर्यन का चयन भी टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ है वह आर्यन की बहन अदिती  स्किन विशेषज्ञ डाक्टर है।सिमरनजीत कौर को मेडिकल कॉलेज चंबा मिला है ।सिमरन की माता लेक्चरर व पिता दुकानदार हैं पलक ,मिताली व वृति को भी चंबा मेडिकल कॉलेज मिला है। इसके अतिरिक्त नितिन को हमीरपुर मिला है ।रक्षित का चयन आईआईटी मंडी व वैभव शर्मा का एनआईटी हमीरपुर में मैकेनिकल, संकल्प सैनी व अर्शिया को इलेक्ट्रिकल, आयुष चौधरी एमटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन दीपक को मैथमेटिक्स इंजीनियरिंग, प...

LIC पॉलिसी धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, शुरू किया गया हजारों लोगों के फायदे वाला अभियान

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा एलआईसी ने लैप्स हो चुकी व्यक्तिगत बीमा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए एक अभियान शुरू किया है। वरिष्ठ वित्तीय सलाहकार सुनील डोगरा ने बताया यह अभियान सात फरवरी को शुरू होकर 25 मार्च, 2022 तक चलेगा। एलआईसी ने कहा कि लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर लगने वाले शुल्क में छूट भी दी जा रही है। इसके अलावा पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने के लिए जरूरी चिकित्सकीय रिपोर्ट में कोई राहत नहीं दी जाएगी। उन्होंने बताया एलआईसी ने  एक विज्ञप्ति में कहा कि प्रीमियम भुगतान अवधि के दौरान लैप्स हो चुकी जिन पॉलिसी की परिपक्वता अवधि पूरी नहीं हुई है, उन्हें इस अभियान में फिर से चालू कराया जा सकता है। यह अभियान 7 फरवरी को शुरू होकर 25 मार्च, 2022 तक चलेगा। उन्होंने बताया  "कोविड-19 महामारी ने बीमा सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया है और यह अभियान एलआईसी के पॉलिसीधारकों के लिए अपनी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने का एक अच्छा अवसर और लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से सक्रिय करने पर लगने वाले शुल्क में छूट भी दी जा रही है। हालांकि टर्म प्लान एवं उच्च जोखिम ...

पहले धर्मशाला से शीतकालीन राजधानी का दर्जा शीना ओर अब शीतकालीन प्रवास बन्द कर जिला कांगड़ा चम्बा संसदीय क्षेत्र की जनता दे अन्याय किया

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा उन्होंने कहा वर्षों से पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह ने जिला कांगड़ा के विकास को गति देने के लिए धर्मशाला में शीतकालीन राजधानी बनाने साथ लगभग एक महीने का शीतकालीन प्रवास कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर और ऊना जिला के विकास के लिए करने का फैसला लिया था। शीतकालीन प्रवास दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विभाग अध्यक्षों के साथ हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर आम जनता की समस्याएं सुनने के साथ नई परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन कर विकास को नई दिशा देते रहे हैं। लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार मात्र धर्मशाला  सर्किट हाउस तक ही सीमित रह गई है। भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री मिनी सचिवालय में नहीं बैठते हैं और ना ही वहां पर कोई जनता की समस्याएं सुनने वाला है। जिसका जवाब जिला की जनता ने आने वाले विधानसभा चुनावों में देने का मन बना लिया है। काजल शनिवार को आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत भडियाड़ा में ग्रामीणों साथ चर्चा करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए पूर्व का...

मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों से पार्टी को मजबूत करने के लिए समर्पित भाव से काम करने का आग्रह किया

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला में मंडल मिलन कार्यक्रम के तहत इंदौरा, भटियात और शाहपुर के भाजपा मंडलों के साथ बैठक की।      मुख्यमंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों से जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के लिए अधिक समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ काम करने का आग्रह किया।      मुख्यमंत्री ने पदाधिकारियों से राज्य सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभावी ढंग से प्रसार सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया ताकि लोग राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।       इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी, विधायक भाटियात विक्रम जरयाल, प्रदेश भाजपा महासचिव त्रिलोक कपूर और त्रिलोक जमवाल, तीनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद थे।

भाजपा मंडल धर्मशाला ने मुख्यमंत्री का धर्मशाला में किया जोरदार स्वागत

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला प्रदेश की जनता के लिए 60 यूनिट बिजली फ्री और अन्य यूनिट के मूल्य में कटौती की सौगात सहित अन्य कल्यणकारी योजनाएं लागू करने के लिए आज धर्मशाला में माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी के धन्यवाद किया। धर्मशाला पहुंचने पर मुख्यमंत्री जी पर पुष्पवर्षा कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक श्री विशाल नैहरिया जी के नेतृत्व में भाजपा मण्डल धर्मशाला के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया।  विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से जो भी मांगा है, उन्हें मिला है। धर्मशाला को इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को सौगात दी है। वहीं अटल आदर्श विद्यालय और होटल मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट दिया है। धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण हेतू भूमि संबंधी मसले में प्रक्रिया जारी है तथा मार्च-अप्रैल माह में केंद्रीय विश्वविद्यालय का जदरांगल में कार्य आरंभ होगा। विधायक ने कहा कि जयराम ठाकुर के गतिशील नेतृत्व में धर्मशाला भी विकास के पथ पर अग्रसर है। रोप-वे के निर्माण को पूरा क...

कांगड़ा उपमंडल में गाड़ियों के नंबर की नई सीरीज के लिए HP40F सीरीज आवंटित : एसडीएम कांगड़ा

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने यह बताया कि उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत गाड़ियों के नंबर की नई सीरीज HP40F आवंटित हो रही है। उन्होंने सर्वसाधारण के लिए यह सूचना दी है की निदेशक परिवहन विभाग द्वारा वाहन पंजीकरण मनचाहे नंबर हेतु नई सीरीज HP40F आवंटित कर दी गई है। मनचाहे नंबर हेतु आवेदक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ई ऑक्शन माध्यम के लिंक https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml से अपनी बोली लगा सकते हैं। ई ऑक्शन प्रक्रिया परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित नियमानुसार शनिवार से शुरू होगी।

हिमाचल प्रदेश डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का बुधवार को किया गया गठन

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। शिमला अख़बार के बाद आज के दौर में सोशल मीडिया के माध्यम से ख़बरों का ज्यादा संचालन हो रहा है। ऐसे में प्रिंट मीडिया के बाद हिमाचल प्रदेश में सक्रिय डिजिटल न्यूज प्लेटफार्मस के लिए डिजिटल मीडिया एसोसिएशन का गठन किया गया है। मीडिया व्यवसायी सहज गोयल संस्था के चेयरमैन और मीडिया उद्यमी रति बाली को संस्था का मुख्य संरक्षक बनाया गया है। मीडिया उद्यमी रति बाली मौजूदा वक़्त में कई कंपनियों का संचालन कर रही हैं। गठन होने पर प्रवक्ता और सचिव ने बताया कि एडवाइजरी बोर्ड के अलावा कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें कई लोगों के नाम शामिल हैं। समाचार फर्स्ट से भी जुड़े शिमला के पत्रकार पराक्रम चंद का नाम इस एसोसिएशन में शामिल हैं। इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार संजीव शर्मा, नवनीत बत्ता सहित कई पत्रकारों को अलग-अलग पद दिए गए हैं। डिजिटल मीडिया के सदंर्भ में हिमाचल सरकार की ओर से नई प्रस्तावित डिजिटल मीडिया पॉलिसी के लिए सुझाव और आपत्ति दर्ज करना संस्था का प्राथमिक उदेश्य है, जबकि भविष्य में संस्था के माध्यम से डिजिटल मीडिया में कार्यरत प्रतिभाओं के कल्याण के लिए और सरकार...

2022 निराशाजनक बजट है, इसमें मनरेगा का, रक्षा का, जनता के सामने आने वाली किसी अन्य जरूरी प्राथमिकताओं का कोई जिक्र ही नही : रमेश रॉव

Image
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला हम भयानक मुद्रास्फीति का सामना कर रहे हैं और मध्यम वर्ग के लिए कोई कर राहत नहीं है। ये बजट 'अच्छे दिनों' को और दूर धकेलता दिख रहा है। सब्सिडी कटी , फ़ूड सब्सिडी ₹2.86 लाख करोड़ से कम कर की ₹ 2.06 लाख करोड़! • किसान की खाद पर सब्सिडी ₹1.40 लाख करोड़ से कम कर की ₹1.05 लाख करोड़! • NAREGA का बजट ₹98,000 CR से कम कर किया ₹73,000 CR! कर दी फिर गरीब मार बजट नहीं तो ओर क्या कहेंगे, उन्होंने ने कहा कि खेती बजट 6 प्रतिशत काटा है. यह देश के किसान के साथ और आम जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा है. भूखे हाथी को एक मुट्ठी घास की दे दी जाए तो क्या होगा. ये बजट हर पायदान पर औंधे मुंह गिरा है. पैरा 141 में वित्तीय घाटा और राजकोषीय घाटा का ज़िक्र आया. वहीं उसको छिपाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने ने कहा नौकरी-पेशा लोगों को धोखा दिया. उन सांसदों को भी धोखा दिया जो वित्त मंत्री के बजट भाषण को सुन रहे थे. डिफेंस बजट में एक फूटी कौड़ी भी नहीं बढ़ाई गई है.चीन से तनाव चल रहा है लेकिन बजट में रक्षा को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई.  रमेश रॉव ने कहा की केंद्र सरकार ने मध...