जीएवी के 8 छात्र करेंगे एमबीबीएस

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के  8 छात्र एमबीबीएस में चयनित हुए हैं ।प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्डा,  उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा व स्टाफ ने जेई व नीट में चयनित छात्रों को स्कूल में आमंत्रित कर सम्मानित किया। जीएवी की श्रेया सिंगला लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी में चयनित हुई है। श्रेया के पिता राजेश कांगड़ा में दुकानदार है व माता गीता सिंगला गृहणी है ।आनंदिता को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा मिला है।अनंदिता के पिता इंद्रकुमार पंचायत ऑडिटर व माता बनीता गृहणी है ।आर्यन का चयन भी टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ है वह आर्यन की बहन अदिती  स्किन विशेषज्ञ डाक्टर है।सिमरनजीत कौर को मेडिकल कॉलेज चंबा मिला है ।सिमरन की माता लेक्चरर व पिता दुकानदार हैं पलक ,मिताली व वृति को भी चंबा मेडिकल कॉलेज मिला है। इसके अतिरिक्त नितिन को हमीरपुर मिला है ।रक्षित का चयन आईआईटी मंडी व वैभव शर्मा का एनआईटी हमीरपुर में मैकेनिकल, संकल्प सैनी व अर्शिया को इलेक्ट्रिकल, आयुष चौधरी एमटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन दीपक को मैथमेटिक्स इंजीनियरिंग, प्रिंस को केमिकल ,अंशुमन राणा को सिविल इंजीनियरिंग ,राघव भारद्वाज को इंजीनियरिंग फिजिक्स में एनआईटी हमीरपुर मिला है।वैभव  के पिता विजय शर्मा व संकल्प  सैनी के पिता सुरिंदर सैनी जीएवी में कार्यरत हैं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि जी ए वी के लिए यह सुनहरा अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में हमारे छात्र एमबीबीएस व आईआईटी एनआईटी में चयनित हुए हैं और जीएवी का नाम रोशन करेंगे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख