जीएवी के 8 छात्र करेंगे एमबीबीएस

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के  8 छात्र एमबीबीएस में चयनित हुए हैं ।प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्डा,  उप प्रधानाचार्य सुजाता शर्मा व स्टाफ ने जेई व नीट में चयनित छात्रों को स्कूल में आमंत्रित कर सम्मानित किया। जीएवी की श्रेया सिंगला लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक मंडी में चयनित हुई है। श्रेया के पिता राजेश कांगड़ा में दुकानदार है व माता गीता सिंगला गृहणी है ।आनंदिता को राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा मिला है।अनंदिता के पिता इंद्रकुमार पंचायत ऑडिटर व माता बनीता गृहणी है ।आर्यन का चयन भी टांडा मेडिकल कॉलेज में हुआ है वह आर्यन की बहन अदिती  स्किन विशेषज्ञ डाक्टर है।सिमरनजीत कौर को मेडिकल कॉलेज चंबा मिला है ।सिमरन की माता लेक्चरर व पिता दुकानदार हैं पलक ,मिताली व वृति को भी चंबा मेडिकल कॉलेज मिला है। इसके अतिरिक्त नितिन को हमीरपुर मिला है ।रक्षित का चयन आईआईटी मंडी व वैभव शर्मा का एनआईटी हमीरपुर में मैकेनिकल, संकल्प सैनी व अर्शिया को इलेक्ट्रिकल, आयुष चौधरी एमटेक इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन दीपक को मैथमेटिक्स इंजीनियरिंग, प्रिंस को केमिकल ,अंशुमन राणा को सिविल इंजीनियरिंग ,राघव भारद्वाज को इंजीनियरिंग फिजिक्स में एनआईटी हमीरपुर मिला है।वैभव  के पिता विजय शर्मा व संकल्प  सैनी के पिता सुरिंदर सैनी जीएवी में कार्यरत हैं।
प्रधानाचार्य ने कहा कि जी ए वी के लिए यह सुनहरा अवसर है जब इतनी बड़ी संख्या में हमारे छात्र एमबीबीएस व आईआईटी एनआईटी में चयनित हुए हैं और जीएवी का नाम रोशन करेंगे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं