सरकारी ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को एसडीएम कांगड़ा के माध्‍यम से सौंपा गया ज्ञापन

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
लोक निर्माण विभाग व जल शक्ति विभाग मंडल के अंतर्गत काम कर रहे सरकारी ठेकेदारों ने अपने कार्य बंद करके मिनी सचिवालय में एकत्रित होकर एसडीएम कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री व अधिशाषी अभियंता मंडल कांगड़ा को ज्ञापन सौंपा। ठेकेदार यूनियन के सदस्यों ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र अतिशीघ्र उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वह सैंकड़ों की संख्या में बुधवार को एकत्रित होकर उपायुक्त कांगड़ा के कार्यालय धर्मशाला में घेराव करेंगे।
प्रदेश व्यापी चल रहे इस रोष प्रदर्शन में मंडल कांगड़ा के नवनीत शर्मा, अरविंद गर्ग, बृज किशोर धर्मशाला व लक्की शाहपुर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 3 माह से प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, सचिव व मुख्य अभियंताओं के हमारे प्रतिनिधि अपनी मांगों को लेकर अपील कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों की तरफ कोई भी रूचि प्रदेश सरकार नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि 2 फरवरी से ठेकेदारों द्वारा टेंडर न डालने व नेगोशेसन का करने का फैसला लिया था, लेकिन अब सरकार ने उन्हें काम बंद करने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा किए गए कार्यो का समय पर भुगतान, 2017 से पूर्व जीएसटी की अदायगी न करना तथा एक्स फार्म के बिना भुगतान न करना। उनका कहना है कि उनसे भुगतान के समय एक्स फार्म की मांग की जाती है, उनके द्वारा खनन नहीं किया जाता तो विभाग उनसे एक्स फार्म की मांग क्यों करता है।
उन्होंने कहा कि इन मांगों को प्रदेश सरकार सहमति पूर्वक विचार करके वापस ले अन्यथा इस रोष को उग्र रूप दिया जाएगा। इस मौके पर पवन सूद, विनय गर्ग, प्रिंशु गर्ग, नागेश्वर मनकोटिया, वतन सिंह कालू, बिटटू पठानिया, अंकित गर्ग, चंद्रशेखर डोगरा, दिलबाग सिंह, अनिल, राजकुमार, अरविंद, सुनील सैणी, गरीश, नीरज, राकेश वर्मा, अरूण मनकोटिया, अनिल सैणी, प्रदीप कुमार के अलावा अन्य ठेकेदार मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख