2022 निराशाजनक बजट है, इसमें मनरेगा का, रक्षा का, जनता के सामने आने वाली किसी अन्य जरूरी प्राथमिकताओं का कोई जिक्र ही नही : रमेश रॉव

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
हम भयानक मुद्रास्फीति का सामना कर रहे हैं और मध्यम वर्ग के लिए कोई कर राहत नहीं है। ये बजट 'अच्छे दिनों' को और दूर धकेलता दिख रहा है। सब्सिडी कटी ,
फ़ूड सब्सिडी ₹2.86 लाख करोड़ से कम कर की ₹ 2.06 लाख करोड़!

• किसान की खाद पर सब्सिडी ₹1.40 लाख करोड़ से कम कर की ₹1.05 लाख करोड़!
• NAREGA का बजट ₹98,000 CR से कम कर किया ₹73,000 CR!
कर दी फिर गरीब मार बजट नहीं तो ओर क्या कहेंगे, उन्होंने ने कहा कि खेती बजट 6 प्रतिशत काटा है. यह देश के किसान के साथ और आम जनता के साथ सबसे बड़ा धोखा है. भूखे हाथी को एक मुट्ठी घास की दे दी जाए तो क्या होगा. ये बजट हर पायदान पर औंधे मुंह गिरा है. पैरा 141 में वित्तीय घाटा और राजकोषीय घाटा का ज़िक्र आया. वहीं उसको छिपाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने ने कहा नौकरी-पेशा लोगों को धोखा दिया. उन सांसदों को भी धोखा दिया जो वित्त मंत्री के बजट भाषण को सुन रहे थे. डिफेंस बजट में एक फूटी कौड़ी भी नहीं बढ़ाई गई है.चीन से तनाव चल रहा है लेकिन बजट में रक्षा को लेकर कोई चर्चा नहीं की गई. 
रमेश रॉव ने कहा की केंद्र सरकार ने मध्यवर्गीय और गरीब जनता सारे हक मार कर, इसीलिए कॉर्पोरेट टैक्स 18% से 15% कर दिया गया, इस  बजट मिडिल क्लास के साथ विश्वासघात, हुआ और अपने कॉर्पोरेट घराने को लेकर मोदी सरकार ने चिंता दर्शाई है,पुरा देश मोबाइल रिचार्ज की  बड़ी कीमतों पर चिल्लाता रहा और यह सरकार बजट मोबाइल चार्ज सस्ता करने की बात कह गई, जोकि पहले ही सस्ता है, जनता को सिर्फ मुर्ख बनाने का काम किया गया,

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख