महाकाल में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिये होंगे विशेष प्रयास : उपायुक्त

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
उपायुक्त कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल ने सोमवार को बैजनाथ उपमंडल प्रसिद्ध शक्तिपीठ महाकाल मंदिर का दौरा किया। इस अवसर पर उनके साथ  पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डॉ खुशहाल शर्मा, एसडीएम बैजनाथ सलीम आज़म, डीएसपी बैजनाथ बीड़ी भाटिया और नायब तहसीलदार एवम सहायक आयुक्त मंदिर विजय शर्मा
भी मौजूद रहे।
    उपायुक्त ने कहा कि बैजनाथ उपमंडल के शिव मंदिर बैजनाथ और महाकाल मंदिर का ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्व है और दुनियां भर के लाखों लोगों की आस्था इनसे जुड़ी है। जिसके चलते प्रतिवर्ष देश-प्रदेश के लाखों श्रद्धालु का यहां आना होता है।
    उन्होंने महाकाल मंदिर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की तथा इनकी प्रगति का जायजा भी लिया। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप में श्रावण मेलों  के दौरान और वर्षभर  यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए पार्किंग सुविधा, शौचालयों, सरायें तथा दुकानों के निर्माण के आदेश जारी किये। उन्होंने मंदिर की साजसज्जा और सौंदर्यीकरण के लिये भी दिशा-निर्देश जारी किये।
    उपायुक्त ने कहा कि मंदिर के धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व तथा लाखों लोगों की आस्था के केंद्र महाकाल मंदिर पर एक डॉक्यूमेंट्री का निर्माण भी किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक इसके महत्व की जानकारी प्राप्त हो सके। उन्होंने अधिकारियों को महाकाल मंदिर प्रांगण में स्थित  सभी पुराने मन्दिरों की वास्तुकला को भी संरक्षित रखने के लिये विशेष प्रयास करने पर बल दिया।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं