धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में टिकटों की ब्लैकमेलिंग में 4 लोग गिरफ्तार, नकदी भी बरामद

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

आज पुलिस उपाधीक्षक सीआईडी विकास कुमार धीमान के मार्गदर्शन में व उप निरीक्षक रामचंद्र की अगुवाई में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान टिकटों की ब्लैक मेलिंग को मद्देनजर रखते हुए खुफिया तौर पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान, मुखबिर खास की सूचना मुख्य आरक्षी केशव कुमार को मिली, जो मामला उप अधीक्षक महोदय सीआईडी के संज्ञान में लाया गया। जिस पर उपनिरीक्षक रामचंद्र की अगुवाई में टिकट ब्लैक कर रहे लोगों पर कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई।

जिस पर अश्विनीकुमार सन आफ मोहेन्दर पाल सी 79 सैकंड फ्लोर, नई दिल्ली, उम्र 32 साल, गौरव सव्रभाल सन आफ ब्रिज मोहन, 2311 फस्ट फ्लोर, राजा पार्क रानी बाग दिल्ली, विशम्बर सन आफ शिव दुलारी सिंह, एल 221 गौतम बिहार दिल्ली, लाजपतराय सन आफ पोखर दास 1133 गौंडि कालोनी फरीदाबाद हरियाणा को कुल नकदी 40000 व 17 टिकट जो कि ₹750 के थे और उन्हें ब्लैक में पंद्रह ₹100 में बेचा जा रहा था के साथ होटल में धर दबोचा गया। मामले की सूचना स्थानीय पुलिस थाना धर्मशाला को दी गई जिन्होंने मौके पर आकर पुलिस कार्यवाही आरंभ कर दी है।

इस अभियान में सीआईडी से उप निरीक्षक राजिंदर कुमार, मुख्य आरक्षी केशव कुमार, मुख्य आरक्षी संजीव कुमार, मुख्य आरक्षी स्वरुप कुमार, मानद मुख्य आरक्षी विजय कुमार, मानद मुख्य आरक्षी संजय कुमार, चालक आनंद, व आरक्षी निर्मल ने विशेष प्रयत्न कर उपरोक्त लोगों को दबोचने में सफलता की।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख