पंचायत में भी शीघ्र ही खेल मैदान का निर्माण करवा दिया जाएगा

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
विधायक पवन काजल में सोमवार को जोगीपुर पंचायत में खेल मैदान में का निरीक्षण किया। काजल ने कहा पंचायत समिति क्षेत्र के युवाओं को खेलने के लिए बढ़िया खेल मैदान विकसित किया जाएगा। उन्होंने अपनी निजी मशीन लगातार चार दिन लगा कर मैदान को समतल करवा कर जमीन की उपलब्धता देखी। काजल ने कहा विधानसभा क्षेत्र के हर गांव जहां पर खेल मैदान बनाने के लिए जगह उपलब्ध होगी वह विधायक निधि से 15 लाख रुपए इसके विकास के लिए दे रहे हैं । इस मौके पर पंचायत प्रधान रिम्पल  ने कहा कि गांव में खेल मैदान नहीं होने के चलते स्थानीय युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने से वंचित रहना पड़ रहा है उन्होंने विधायक पवन काजल से पंचायत की तरफ से खेल मैदान का शीघ्र निर्माण करवाने की मांग रखी। उप प्रधान अरुण कुमार ने खेल मैदान को निजी मशीन लगाकर समतल करवाने पर विधायक पवन काजल का आभार जताया। इस मौके पर,  प्रवीन कुमार, धीरज शर्मा, कश्मीर सिंह, ऊमा देवी, डिंपल कुमारी , रानी देवी, रंजना , गायत्री, कृष्ण कुमार, शशी , अर्जुन, दीपक,आशीष भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख