15 मार्च तक सवर्ण आयोग एक्ट बनाए सरकार

न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। नूरपुर
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर व देव भूमि सवर्ण संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन ठाकुर ने शनिवार को जिला कांगड़ा के फतेहपुर हलके के तहत पड़ते कस्बा रैहन में श्रीश्री सिद्धबाबा राजा राम जी महाराज के मंदिर में जाकर माथा टेका और उसके बाद वहां सवर्ण समाज के लोगों के साथ एक बैठक की। इस दौरान सवर्ण समाज के लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने स्वर्ण आयोग के गठन को लेकर प्रदेश के 62 लाख लोगों के साथ धोखा किया है और हम इसे सिरे से नकारते है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 10 दिसंबर को कहा था कि सवर्ण आयोग को हम कानून के रूप में लागू करेंगे और विधानसभा में पारित कर इसे कानून बना कर लाया जाएगा परंतु प्रदेश सरकार ने 16 मार्च के टकराव को टालने के लिए आनन-फानन में यह नोटिफिकेशन जारी की गई, जो कि नाकाफी है और सवर्ण समाज इसे सिरे से नकारता है। उन्होंने प्रदेश सरकार को स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर 15 मार्च रात 12 बजे तक सवर्ण आयोग का एक्ट बना कर लागू नहीं किया, तो 16 मार्च को दिसंबर टू शिमला में दोहराया जाएगा। उन्होंने सरकार को कहा कि जैसा कि आप ने कहा है कि आप 16 मार्च कार्यवाही करेंगे उसके लिए आप स्वतंत्र है और स्वर्ण समाज भी अपने हित में खड़े होंने के लिए स्वतंत्र है। इस अवसर पर देव भूमि सवर्ण संगठन के अध्यक्ष मदन ठाकुर ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया और स्वर्ग आयोग का कानून न बनाने पर प्रदेश सरकार की आलोचना की।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख