कांगड़ा उपमंडल में गाड़ियों के नंबर की नई सीरीज के लिए HP40F सीरीज आवंटित : एसडीएम कांगड़ा
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। कांगड़ा
एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने यह बताया कि उपमंडल कांगड़ा के अंतर्गत गाड़ियों के नंबर की नई सीरीज HP40F आवंटित हो रही है।
उन्होंने सर्वसाधारण के लिए यह सूचना दी है की निदेशक परिवहन विभाग द्वारा वाहन पंजीकरण मनचाहे नंबर हेतु नई सीरीज HP40F आवंटित कर दी गई है। मनचाहे नंबर हेतु आवेदक पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ई ऑक्शन माध्यम के लिंक https://vahan.parivahan.gov.in/fancy/faces/public/login.xhtml से अपनी बोली लगा सकते हैं।
ई ऑक्शन प्रक्रिया परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित नियमानुसार शनिवार से शुरू होगी।