हो गया धर्मशाला INDIA vs SRI LANKA T-20 सीरीज के दो मैचों के लिए तैयार, प्रमियों में है काफी उत्साह
न्यूज़हंट हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
India vs Sri Lanka T 20 Series, एचपीसीए (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के खूबसूरत स्टेडियम धर्मशाला में लंबे समय बाद इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। धर्मशाला में 26 व 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। प्रस्तावित मैचों के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आगाज लखनऊ में 24 फरवरी से होगा। धर्मशाला में शाम सात बजे से होने वाले मैचों में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि, इस बारे में कोविड स्थितियों को देखते हुए बाद में विचार किया जा सकता है। बारिश के देवता इंद्रुनाग का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए 12 फरवरी को खनियारा स्थित मंदिर में हवन व पूजा की जाएगी, ताकि मैच के दौरान बारिश बाधा न बने।
सचिव एचपीसीए सुमित शर्मा का कहना है भारत-श्रीलंका के बीच होने वाले मैच के सफल आयोजन के लिए भगवान इंद्रुनाग का आशीर्वाद लिया जाएगा। 12 फरवरी को खनियारा स्थित मंदिर में हवन के साथ विशेष पूजा की जाएगी। पिच तैयार की जा रही है और अन्य तैयारियों को भी मूर्त रूप दिया जा रहा है।
कोषाध्यक्ष बीसीसीआइ अरुण धूमल का कहना है धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 26 और 27 फरवरी को बैक-टू-बैक भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 मैच आयोजित करवाए जाएंगे। पहला मैच 24 फरवरी को लखनऊ में होगा। हालांकि पहले सीरीज मार्च में प्रस्तावित थी, लेकिन अब फरवरी में होगी। मैच बिना दर्शकों के होंगे।