आदर्श आचार संहिता को लेकर एआरओ (एसडीएम) कांगड़ा की स्थाई समिति और विभिन्न पार्टी सदस्यों साथ बैठक : एसडीएम कांगड़ा
21 मार्च, कांगड़ा : एआरओ (एसडीएम) कांगड़ा ईशांत जसवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर स्थाई समिति अधिकारियों और पार्टी के सदस्यों साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों और पार्टी के सदस्यों के साथ चुनाव से संबंधित प्रत्येक विषय पर चर्चा की। उन्होंने बैठक में मौजूद विभिन्न पार्टी के सदस्यों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के लिए कहा और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी के द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न पार्टी के सदस्यों को बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न पार्टी के सदस्यों को बताया कि किसी भी तरह की चुनावी प्रचार सामग्री का उपयोग प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया किसी भी व्यक्ति द्वारा 50000 हजार से अधिक राशि बिना अनुमति अपने पास रखना और शराब बांटना आचार संहिता का उल्लंघन है। उन्होंने तमाम पार्टी के सदस्यों को किसी भी प्रकार की हेट स्पीच ...