Posts

Showing posts from March, 2024

आदर्श आचार संहिता को लेकर एआरओ (एसडीएम) कांगड़ा की स्थाई समिति और विभिन्न पार्टी सदस्यों साथ बैठक : एसडीएम कांगड़ा

Image
21 मार्च, कांगड़ा : एआरओ (एसडीएम) कांगड़ा ईशांत जसवाल ने लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर स्थाई समिति अधिकारियों और पार्टी के सदस्यों साथ बैठक का आयोजन किया।  बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों और पार्टी के सदस्यों के साथ चुनाव से संबंधित प्रत्येक विषय पर चर्चा की। उन्होंने बैठक में मौजूद विभिन्न पार्टी के सदस्यों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने के लिए कहा और साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी के द्वारा आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न पार्टी के सदस्यों को बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने मौके पर मौजूद विभिन्न पार्टी के सदस्यों को बताया कि किसी भी तरह की चुनावी प्रचार सामग्री का उपयोग प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया किसी भी व्यक्ति द्वारा 50000 हजार से अधिक राशि बिना अनुमति अपने पास रखना और शराब बांटना आचार संहिता का उल्लंघन है।  उन्होंने तमाम पार्टी के सदस्यों को किसी भी प्रकार की हेट स्पीच ...

राजेंद्र राणा के बेटे को आखिरी चेतावनी भरा फोन आया

Image
पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के बेटे सर्वकल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा को बीते मंगलवार शाम को मोबाइल फोन पर उनके पिता राजेंद्र राणा को समझाने के साथ-साथ आखिरी चेतावनी भरा फोन आया, वहीं राजेंद्र राणा के निजी सचिव के पास डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र आया। डाक लिफाफे में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा व सुधीर शर्मा को धमकी दी गई है तथा लिफाफे का कवर सरकारी कलर जैसा है। लिफाफे के बाहर पहले पिन कोड शिमला का लिखा गया था, उसके बाद उसे काट कर पटलांदर का पिन कोड लिखा गया। राजेंद्र राणा के निजी सचिव ने धमकी भरे पत्र को राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा को दिया।अभिषेक राणा ने बताया कि पत्र में राजेंद्र राणा व सुधीर शर्मा को धमकी दी गई है। पत्र में राजेंद्र राणा व सुधीर शर्मा को कहा गया है कि वह दूसरे विधायकों को भड़का रहे हैं इसे तुरंत बंद करो। अगर सुधरे नहीं तो तुम और तुम्हारा परिवार सुरक्षित नहीं रहोगे। इस पत्र को आखिरी चेतावनी समझना, तुम्हारा हितैषी पार्टी कार्यकर्त्ता।

सुक्खू सरकार दे रही थी महिला बहनों को 1500 रुपए

Image
सुक्खू सरकार दे रही थी महिला बहनों को 1500 रुपए लेकिन भाजपा ने रोक दिया भाजपा ने जरूरत मंद महिलाओं को झटका दें दिया सरकार की गारंटीयो को पूरा करनें में भाजपा बंधक बन रही: पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू चलो गांव की ओर सुक्खू सरकार के कार्यक्रम तहत पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र की जन शक्ति , मातृ शक्ति देश की महिला शक्ति बहनों को सम्बोधित करते हुए कहा की मातृ शक्ति हमारी शक्ति है लेकिन भाजपा ने 1500 रुपए महिला बहनों को मिलने का कड़ा विरोध करते हुए दर्शा दिया की भाजपा पार्टी महिला विरोधी है इस भाजपा पार्टी में रहने वाले भी महिलाओं के कड़े विरोधी है जनता लोकसभा के चुनावो में भाजपा के विरोध में वोट डाल कर भाजपा को करारा जवाब देगी राशन के बैग पर मोदी जी की फोटो आचार संहिता में भी जारी है लेकिन हिमाचल प्रदेश की मातृ-शक्ति को मिलने जा रहे 1500 रुपये हिमाचल भाजपा के नेताओं को चुभ रहे हैं. भाजपा की कथनी व करनी में अन्तर साफ़ है.  मातृशक्ति को वित्तीय तौर पर मजबूत करने के लिए कॉंग्रेस सरकार के प्रयास को रोकने की कोशिश हिमाचल भाजपा की महिला विरो...

आज योल मे मनाया पर्यावरण दिवस

Image
आज वातावरण दिवस के उपलक्ष पर श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब योल संगत और नर्सिंग कॉलेज द्रोणाचार्य योल के छात्रों के सहयोग के साथ-साथ बागनी पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार पप्पू जी के सहयोग से योल शहर की जो काफी लंबे समय से समस्या चल रही थी कूड़े की उसे समस्या को हल करने के लिए आज श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब की संगत ने द्रोणाचार्य कॉलेज के सहयोग के साथ-साथ आज पूरे योल को साफ करने का पीड़ा उठाया श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी ने तहदिल से शुक्रिया अदा किया है महापौर नीनू शर्मा जी का कि जिनके सहयोग के बिना यह कूड़ा यहां से उठाना संभव नही था लेकिन महापौर मीनू शर्मा जी के और देवेंद्र जग्गी जी के सहयोग के कारण जो यह सारा का सारा कूड़ा जो है योल बाजार से उठाया गया हम उन सभी के तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस पुण्य कार्य में सहयोग किया और खासकर नर्सिंग कॉलेज द्रोणाचार्य के छात्र अध्यापकगढ़ और उनके प्रिंसिपल महोदय जी का

कांग्रेस को चुनाव के समय ही क्यों आती है ‘महिला सम्मान निधि’ की याद, त्रिलोक कपूर ने उठाए सवाल

Image
*कांग्रेस को चुनाव के समय ही क्यों आती है ‘महिला सम्मान निधि’ की याद, त्रिलोक कपूर ने उठाए सवाल* *धर्मशाला*  हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा कि कांग्रेस सरकार महिलाओं से छल कर रही है। जिस तरह से विधानसभा चुनाव के समयप्रदेश की माताओं बहनों से महिला सम्मान निधि के नाम पर फ़ॉर्म भरवाए गए उसी प्रकार इस बार के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस सरकार महिलाओं से सम्मान निधि के नाम पर फिर से फ़ॉर्म भरवा रही है। कांग्रेस सरकार पूरी तरह बेनक़ाब हो गई है अब प्रदेश के लोग इनके झांसे में नहीं आने वाले हैं। प्रदेश के लोग लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस की कारगुजारियों का करारा जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा महिला सम्मान निधि के जो फ़ॉर्म भरवाए गए थे उन फॉर्म्स का क्या हुआ और चुनाव आते ही कांग्रेस को महिला सम्मान निधि की याद क्यों आती है। कपूर ने कहा कि महिला सम्मान निधि के न तो नियम स्पष्ट हैं और न ही कोई अधिसूचना जारी हुई है। सबसे हैरानी की बात ये है कि दो हफ़्ते पहले पारित बजट में...

*आर.एस. बाली ने पालमपुर-अम्ब पर्यटन बन्दे भारत बस सेवा को दी हरी झंडी*

Image
*आर.एस. बाली ने पालमपुर-अम्ब पर्यटन बन्दे भारत बस सेवा को दी हरी झंडी*   *पर्यटकों को मिलेगी बंदे भारत ट्रेन से कनेक्टिविटी की सुविधा*  पालमपुर, 9 मार्च  हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने शनिवार को पालमपुर टी-बड होटल से अम्ब तक हिमाचल प्रदेश पर्यटन बन्दे भारत बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया। इस अवसर पर आर.एस. बाली ने प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटन वंदे भारत सेवा के शुरू होने से पालमपुर आने वाले पर्यटकों व लोगों को बंदे भारत ट्रेन से कनेक्टिविटी की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस वोल्वो बस से बंदे भारत ट्रेन में सफर करने वाले पर्यटकों व लोगों पालमपुर आने जाने की रोजाना सुविधा मिलेगी।  उन्होंने यह भी कहा कि हिमाचल के लोगों कोशिवरात्रि के अवसर पर पर्यटन विकास निगम की ओर से यह तोहफा दिया है। आरएस बाली ने कहा कि यह बस आज जब हमसे वापस आएगी तो इसको माननीय उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री हरी झंडी देकर पालमपुर को रवाना करेंगे। उन्होंने कहा यह बस ...

भव्य शोभा यात्रा व पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ ऐतिहासिक शिव मंदिर काठगढ़ का ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव

Image
भव्य शोभा यात्रा व पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ ऐतिहासिक शिव मंदिर काठगढ़ का ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव ।    आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  विधायक मलेंद्र राजन भी विशेष रूप से रहे उपस्थित। मंदिर में पार्क के उन्नयन के लिए 10 लाख रुपए की राशि देने की घोषणा। मंदिर कमेटी को 21 हज़ार रुपए देने की घोषणा। इंदौरा 9 मार्च : इंदौरा विधानसभा क्षेत्र के तहत काठगढ़ में ऐतिहासिक शिव मंदिर का तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव आज शनिवार को भव्य शोभा यात्रा व मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के साथ सम्पन्न हुआ। आयुष,कानून,युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे।      उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवी-देवताओं की धरती है। हमारे चहुं और देवी-देवताओं के मंदिर हैं जिनकी झलक हमारी संस्कृति में भी दिखती है। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को भी ऐसे स्थानों पर आकर धर्म-कर्म का सही ज्ञान प्राप्त होता है।...

शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय: बाली

Image
शिक्षा क्षेत्र में सुधार के लिए सरकार ने लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय: बाली  डिग्री कॉलेज बगवा नगरोटा को दिए 13.5 लाख रूपये नगरोटा, 9 मार्च। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन करते हुए हिमाचल प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। प्रदेश के युवाओं के सुनहरे भविषय के लिए सरकार द्वारा अनेक बहुमूल्य निर्णय लिए गए हैं, जिनके परिणाम आने वाले समय में हमें देखने को मिलेंगे। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने आज शनिवार को डिग्री कॉलेज नगरोटा बगवा के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए यह बात कही। उन्होंने इस दौरान कॉलेज में विकास कार्यों के लिए 10 लाख रूपये, कॉलेज जिम के सुधारीकरण के लिए 3 लाख तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 50 हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कॉलेज के लिए 20 कम्प्युटर,पांच क्रिकेट किट और तीन वालीबॉल किट भी दीं। उन्होंने कहा कॉलेज में लॉ विभाग को भी भविष्य जल्द खोला जाएगा। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को कॉले...

सुंदरनगर में 464 कैडेट्स ने दी एनसीसी बी प्रैक्टिकल परीक्षा

Image
*सुंदरनगर में 464 कैडेट्स ने दी एनसीसी बी प्रैक्टिकल परीक्षा* आज महाराजा लक्ष्मण सेन स्मार्क महाविद्यालय सुंदरनगर में 2 एचपी बटालियन मंडी की अध्यक्षता में एनसीसी द्वितीय वर्ष के "बी" सर्टिफिकेट के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा ली गई। इस दौरान कैडेट्स का ड्रिल टेस्ट, बैटल क्राफ्ट,फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग,वेपन टेस्ट और कम्युनिकेशन स्किल का टेस्ट लिया गया।प्रैक्टिकल परीक्षा में 464 कैडेट्स ने भाग लिया जिसमे 2 एचपी एनसीसी बटालियन मंडी से 285 कैडेट्स,1 एचपी गर्ल बटालियन एनसीसी सोलन से 58 कैडेट्स और 4 एचपी काॅय एनसीसी बटालियन हमीरपुर से 121 कैडेट्स मौजूद रहे। सीपीएल मोहित कुमार ने बताया कि 10 मार्च को द्वितीय वर्ष के कैडेट्स की "बी" सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा एमएलएमएम कॉलेज सुंदरनगर में ली जाएगी। इस बार परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।  प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान कर्नल रणधीर सिंह,सूबेदार मेजर संजय कुमार, पीआई स्टाफ व एएनओ लेफ़्टिनेंट कमलेश सेन, लेफ्टिनेंट डॉ. जय चंद व लेफ्टिनेंट परमाननंद उपस्थित रहे।

एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन

Image
*एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन* *मिश्रित वर्ग में भारत की टीम ने जीत पहला स्थान* शिमला 09 मार्च -  शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में 04 से 08 मार्च 2024 तक आयोजित की गई एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आज समापन समारोह कोटि रिसोर्ट नालदेहरा में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 6 देशों जिनमें ईराक, ईरान, नेपाल, तजाकिस्तान, कज़ाकिस्तान और भारत की कुल 16 टीम ने भाग लिया।चैंपियनशिप में तीन प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई जिसमें मिश्रित वर्ग, पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धाएँ शामिल रही। चैंपियनशिप के पहले दो दिन अभ्यास सत्र के लिए सुरक्षित थे और अगले दो दिन प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। इस चैंपियनशिप के मिश्रित वर्ग में भारत ने प्रथम स्थान 92.18 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया, भारत राइनोला ने द्वितीय स्थान 93.95 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया तथा भारत यूके ने तृतीय स्थान 96.25 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में नेपाल की टीम ने 79.22 सेकंड में पूरा कर पहला स्थान, भारत बेलगाम की टीम ने 79.59 सेकंड में पूरा कर दूसरा स्थान और भा...

भारतीय जनता पार्टी सुलह मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक सुलह के विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन सिंह परमार की मौजूदगी में सम्पन्न हुई

Image
भारतीय जनता पार्टी सुलह मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक सुलह के विधायक और प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता विपिन सिंह परमार की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।   बैठक में विधानसभा सत्र की शुरूआत के बाद तकरीबन एक महीने बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में पँहुचे विपिन सिंह परमार ने सत्र की गतिविधियों और प्रदेश के वर्तमान राजनीतिक माहौल की जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं के साथ सांझा की और क्षेत्र में उनकी अनुपस्थिति में हुए त्रिदेव सम्मेलन, महिला मोर्चा के शक्ति वंदन, युवा मोर्चा के दीवार लेखन, युवा चौपाल, किसान मोर्चा, एस टी और एस सी मोर्चा के अभियानों, मन की बात आदि कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई। सभी अभियानों और कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए विपिन सिंह परमार ने सुलह मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के समर्पण और निष्ठा, मजबूत संगठन तथा जनता के अपार समर्थन के बलबूते केंद्र में मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल से चार की चार और केंद्र में 400 पार के लक्ष्य को लेकर भाजपा का...

विधायक केवल सिंह पठानिया ने शिवरात्रि के अबसर पर लगें सिहुवा, चम्बी ,धनोटू,ठारू,मेटी, सुधेड़,कल्याडा में लगे भंडारों में जा कर लगाई हाजरी

Image
विधायक केवल सिंह पठानिया ने शिवरात्रि के अबसर पर लगें सिहुवा, चम्बी ,धनोटू,ठारू,मेटी, सुधेड़,कल्याडा में लगे भंडारों में जा कर लगाई हाजरी। पठानिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में धार्मिक आस्था के कारण जगह जगह विधानसभा क्षेत्र शाहपुर में भंडारों का आयोजन किया है।जिससे आपस मे भाई चारे के संकेत दर्शाता है। सुधेड़ में धार की स्थानीय जनता ने विधायक का तहदिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि धार कंसुमर की जनता को 1947 के बाद विधायक केवल सिंह पठानिया के विधायक बनने के बाद आज के दिन आजादी मिली है।उनका कहना था की विधायक केवल सिंह पठानिया के प्रयासों एवं आशीर्वाद से नमेला सुधेड़ मैदान से धार सड़क को बनाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवा कर सड़क बनाने को मंजूरी दी है जिससे धार की जनता विधायक का तहदिल से धन्यवाद करती है। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र शाहपुर की जनता ने मुझ पर विसवास करके मुझे अपना सेवक चुना है तो मैं अब जनता की आशाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश कर रहा हु जिससे हर बर्ग की जनता के कार्यो को पूरा किया जाए ।इस मौके पर बरिष्ठ काँग्रेस नेता देवदत्त शर्मा,सीएमओ डॉक्टर सूशील शर्मा,सुनील कुमार ...

विधायक पवन काजल नें कहा कांगड़ा बाइपास स्थित एतिहासिक हरिद्वार शिव मंदिर को धार्मिक पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा

Image
विधायक पवन काजल नें कहा कांगड़ा बाइपास स्थित एतिहासिक हरिद्वार शिव मंदिर को धार्मिक पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। ताकि बृजेशबरी मंदिर में आने बाले श्रद्धालू बाण गंगा के तट पर स्थित इस शिव मंदिर में भी हाजिरी लगाएं। काजल शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में 13 लाख रुपए की लागत से तय्यार सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने उपरान्त बोल रहे थे। उन्होंने कहा आस्था का केंद्र हरिद्वार शिव मंदिर में खडड किनारे घाट का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने हरिद्वार सभा के आग्रह पर एक हैंडपंप मंदिर परिसर मे लगाने का आश्वासन दिया। इससे पहले काजल नें मंदिर मे विश्व शांति और जनकल्याण के लिए आयोजित हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। उन्होंने कहा धार्मिक आयोजनों से समाज में जहां भाईचारा बढ़ता है वहीं युवा पीढ़ी को हमारी धार्मिक संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर आयोजित किये जा रहे धार्मिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए युवाओं को आगे आने की अपील की। काजल नें शनिवार को शिव मंदिर सहोड़ा, जमानाबाद, मटोर, दौलतपुर, गाहलियां, समेला, रानीताल मंदिरों में आयोजित कार...

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की 3 बड़ी घोषणाएं

Image
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की 3 बड़ी घोषणाएं। पालमपुर से ऊना अम्ब तक चलेगी वंदे भारत बस सेवा। प्रदेश के सैनिकों और पंजीकृत पत्रकारों को पर्यटन विकास निगम के होटलों में मिलेगी 50% छूट : आर.एस बाली  8 मार्च 2024। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने महाशिवरात्रि के दिन प्रेस को संबोधित करते हुए आज प्रदेश पर्यटन विकास निगम की 3 बड़ी घोषणाएं कीं।  उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा हिमाचल प्रदेश पर्यटन वंदे भारत बस सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है जिसका फ्लैग ऑफ समारोह दिनांक 9 मार्च 2024 को हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष व पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली द्वारा पालमपुर से सुबह  8 :00 बजे किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रदेश की इस पहली वंदे भारत बस सेवा को पालमपुर से नगरोटा, कांगड़ा होते हुए जिला ऊना के अंब तक शुरू किया जा रहा है जिसका उदेश्य वंदे भारत ट्रेन के पर्यटकों को जिला कांगड़ा तक लाना और ले जाना है। ये बस पालमपुर से सुबह 8 बजे चलेगी...

श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में शिवरात्रि के दिन 8 हज़ार श्रद्धालु नतमस्तक हुए

Image
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में शिवरात्रि के दिन 8 हज़ार श्रद्धालु नतमस्तक हुए। श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव आयोजन मंदिर प्रशासन और नंदीकेश्वर महादेव मंदिर वारीदार सभा के द्वारा किया जा रहा है।शुक्रवार को शिवरात्रि के पर्व पर 8 हज़ार श्रद्धालु माँ चामुंडा व नंदिकेश्वर धाम में नतमस्तक हुए।उक्त जानकारी नंदीकेश्वर महादेव मंदिर वारीदार सभा के अध्यक्ष पवन गोस्वामी ने दी। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में मनाया जाने वाला त्यौहार 6 मार्च बुधवार को 31 विद्वान पंडितों के द्वाराश्री गणेश किया गया था , 6मार्च से 8मार्च तक पूरा दिन भगवान भोलेनाथ का सौडशोपचार रुद्री पूजन किया जाएगा , त्रिगत संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरीश शर्मा, और और आचार्य सुरेंद्र दीक्षित जी के पवन कर कमल के द्वारा पूजन किया जा रहा है।आज शिवरात्रि के दिन रुद्री महायाग की पूर्णाहुति की गई जिसमें धर्मशाला के एसडीएम महोदय धर्मेश रामोत्रा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 दिन तक चले होमात्मक रुद्री महायाग में भाग लिया। शिवरा...

धर्मशाला में चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त

Image
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। आठ विकेट में 473 रन बना लिए है, जबकि लीड 255 की लीड भारत ने बना ली है। वहीं कुलदीप 27 व बुमराह 19 बनाकर क्रीज में डटे हुए हैं। इससे पहले भारत ने दूसरे दिन रोहित-गिल ने शतक लगाए, जबकि सरफराज व डेव्यू पडिक्ल ने भी अर्धशतक जमाया है। वहीं इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने भी कमाल किया बशीर ने चार व हार्टली दो विकेट लिए।

HRTC: एचआरटीसी बसों में इस दिन से मिलनी शुरू होगी कैश लैस किराया भुगतान की सुविधा, शिमला से होगी शुरुआत

Image
*HRTC: एचआरटीसी बसों में इस दिन से मिलनी शुरू होगी कैश लैस किराया भुगतान की सुविधा, शिमला से होगी शुरुआत* राजधानी से ई-टिकटिंग मशीनों की परियोजना लांच होगी। पहले चरण में शिमला शहर की कुछ बसों में टिकटिंग मशीनें दी जाएंगी। इसके बाद शिमला शहर की सभी बसों में यह सुविधा मिलेगी।  हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में गुरुवार से यात्रियों को कैश लैस किराये का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। यात्री अब निगम की बसों में नगद के अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और क्यूआर कोड स्कैन से किराये का भुगतान कर सकते हैं। राजधानी से ई-टिकटिंग मशीनों की परियोजना लांच होगी। पहले चरण में शिमला शहर की कुछ बसों में टिकटिंग मशीनें दी जाएंगी। इसके बाद शिमला शहर की सभी बसों में यह सुविधा मिलेगी। इसके बाद निगम प्रदेश के अन्य डिपुओं में यह योजना लागू करेगा। हिमाचल पथ परिवहन कार्यालय में बुधवार को एचआरटीसी और भारतीय स्टेट बैंक के बीच करार हुआ। पहले चरण में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई से भुगतान होगा। इसके बाद एनसीएमसी कार्ड से भी एचआरटीसी बसों में किराये के भुगतान की सुविधा मिलेगी। एचआरटीसी प...

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

Image
सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी  ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार कश्यप ने कांग्रेस नेता को जमकर कोसा, कहा, स्मार्ट सिटी का काम पूरी दुनिया ने देखा है मल्ली ने आज तक वार्ड मेंबर का चुनाव तक नहीं लड़ा है, एक बार मंत्री, चार बार विधायक व राष्ट्रीय सचिव पर बोलने का किसी को कोई हक नहीं धर्मशाला। पुनीत मल्ली हद में रहकर बयानबाजी करें। उनका इतना कद नहीं है कि वह दिग्गज नेता सुधीर शर्मा पर एक भी शब्द कह सकें। यह बात धर्मशाला ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार कश्यप ने रविवार को यहां जारी बयान में कही। राजकुमार कश्यप ने कहा कि गत रोज मीडिया समन्वय पुनीत मल्ली द्वारा सुधीर शर्मा पर बयान दिया है कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी को तोड़ा है। इस तरह का बयान देकर स्वयंभू नेता पुनीत मल्ली हास्य का पात्र बने हैं। हिमाचल ही नहीं, सारा देश व दुनिया जानती है कि आज धर्मशाला शहर स्मार्ट सिटी जैसे प्रोजेक्ट से कैसे लोकप्रिय हुआ है। यह सुधीर शर्मा का विजन है कि देश के चुनिंदा 100 शहरों में धर्मशाला को शामिल करवाया। सुधीर शर्मा मौजूदा समय में का...

*IND vs ENG: पांचवें टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें, सात मार्च से होगा मुकाबला*

Image
*IND vs ENG: पांचवें टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला पहुंची भारत-इंग्लैंड की टीमें, सात मार्च से होगा मुकाबला* भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला (सात मार्च) में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने चौथा टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की है। दोनों ही टीमें विशेष विमान के माध्यम से सुबह साढ़े नौ बजे गगल एयरपोर्ट पर लैंड हुईं। गगल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों को विशेष बसों और पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ होटल रेडिसन ब्लू पहुंचाया गया, जहां पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आराम करेंगे। वहीं, बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के साथ कप्तान रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा नहीं पहुंचे हैं, जबकि कोच सहित अन्य खिलाड़ी धर्मशाला पहुंच गए हैं रोहित शर्मा एंड कंपनी पांचवे टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर सकती है। वहीं, बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली टीम सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दे सकती है। धर्मशाला में टीम इंडिया का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने अब तक यहां सिर्फ एक मैच खेला है जिसमें टी...

मित्रों की सरकार में, विधायक और जनता त्रस्त, मित्र मस्त

Image
मित्रों की सरकार में, विधायक और जनता त्रस्त, मित्र मस्त विधायकों के छिटकने के डर से केबिनेट रैंक बांट रहे सीएम : राकेश शर्मा धर्मशाला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है। इस सरकार में विधायक और जनता त्रस्त हैं, जबकि सरकार के मित्र मस्त हैं। यह आरोप प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने रविवार को जारी प्रेस बयान में लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू को कांग्रेस विधायकों को छिटकने का डर सता रहा है, यही वजह है कि सरकार द्वारा विधायकों को केबिनेट रैंक बांटे जा रहे हैं। प्रदेश में चहेतों को बांटी जा रही रेबड़ियों का हिसाब, प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव में लेने का मन बना चुकी है। राकेश शर्मा ने कहा कि आरोप लगाया कि आर्थिक स्थिति खराब होने का रोना सीएम सुक्खू, जब से सरकार बनी है, तब से रो रहे हैं, यदि प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है तो सरकार फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाए, लेकिन उन्हें तो विधायकों के जाने का डर सता रहा है, जिसके चलते विधायकों को केबिनेट रैंक धड़ाधड़ बांटे जा रहे हैं। सरकार की लोकप्रियता व विश्वसनीयता इसी से उजागर हो जाती है ...

1244 करोड़ रुपए से अपग्रेड होंगे नेशनल हाईवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जारी की धनराशि

Image
1244 करोड़ रुपए से अपग्रेड होंगे नेशनल हाईवे, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जारी की धनराशि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय राजमार्ग को अपग्रेड करने के लिए बजट का प्रावधान कर दिया है। केंद्र ने नेशनल हाईवे 205 के 1244.43 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। सोलन और बिलासपुर जिलों में नेशनल हाईवे पर पेव्ड शोल्डर के साथ फोरलेन को अपग्रेड किया जाएगा। इसका लाभ शिमला, कांगड़ा और मंडी जिलों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के रूप में मिलेगा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर कलार बाला गांव से नौणी चौक तक मौजूदा सडक़ को पेव्ड शोल्डर के साथ फोरलेन में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए 1244.43 करोड़ रुपए का प्रावधान कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे में होने वाले इस सुधार का लाभ समूचे हिमाचल को मिलेगा। सोलन और बिलासपुर से कांगड़ा, मंडी या शिमला की तरफ जाने वाले लोग आसानी से बिना समय गंवाए अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की इस सौगात से नेशनल हाईवे में और अधिक सुधार होने की संभावना है। गौरतलब है कि नए साल में प्रदेश को मिली यह दूसरी सौग...