HRTC: एचआरटीसी बसों में इस दिन से मिलनी शुरू होगी कैश लैस किराया भुगतान की सुविधा, शिमला से होगी शुरुआत
*HRTC: एचआरटीसी बसों में इस दिन से मिलनी शुरू होगी कैश लैस किराया भुगतान की सुविधा, शिमला से होगी शुरुआत*
राजधानी से ई-टिकटिंग मशीनों की परियोजना लांच होगी। पहले चरण में शिमला शहर की कुछ बसों में टिकटिंग मशीनें दी जाएंगी। इसके बाद शिमला शहर की सभी बसों में यह सुविधा मिलेगी।
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में गुरुवार से यात्रियों को कैश लैस किराये का भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। यात्री अब निगम की बसों में नगद के अलावा क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और क्यूआर कोड स्कैन से किराये का भुगतान कर सकते हैं। राजधानी से ई-टिकटिंग मशीनों की परियोजना लांच होगी। पहले चरण में शिमला शहर की कुछ बसों में टिकटिंग मशीनें दी जाएंगी। इसके बाद शिमला शहर की सभी बसों में यह सुविधा मिलेगी। इसके बाद निगम प्रदेश के अन्य डिपुओं में यह योजना लागू करेगा। हिमाचल पथ परिवहन कार्यालय में बुधवार को एचआरटीसी और भारतीय स्टेट बैंक के बीच करार हुआ। पहले चरण में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई से भुगतान होगा। इसके बाद एनसीएमसी कार्ड से भी एचआरटीसी बसों में किराये के भुगतान की सुविधा मिलेगी।
एचआरटीसी प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि निगम की बसों में गुरुवार से कैशलैस भुगतान की सुविधा मिलेगी। एचआरटीसी और एसबीआई के बीच बुधवार को करार हुआ है। इससे लोग क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई और क्यूआर कोड़ से किराया दे सकेंगे