आज योल मे मनाया पर्यावरण दिवस

आज वातावरण दिवस के उपलक्ष पर श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब योल संगत और नर्सिंग कॉलेज द्रोणाचार्य योल के छात्रों के सहयोग के साथ-साथ बागनी पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार पप्पू जी के सहयोग से योल शहर की जो काफी लंबे समय से समस्या चल रही थी कूड़े की उसे समस्या को हल करने के लिए आज श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब की संगत ने द्रोणाचार्य कॉलेज के सहयोग के साथ-साथ आज पूरे योल को साफ करने का पीड़ा उठाया श्री सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब प्रबंधक कमेटी ने तहदिल से शुक्रिया अदा किया है महापौर नीनू शर्मा जी का कि जिनके सहयोग के बिना यह कूड़ा यहां से उठाना संभव नही था लेकिन महापौर मीनू शर्मा जी के और देवेंद्र जग्गी जी के सहयोग के कारण जो यह सारा का सारा कूड़ा जो है योल बाजार से उठाया गया हम उन सभी के तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने इस पुण्य कार्य में सहयोग किया और खासकर नर्सिंग कॉलेज द्रोणाचार्य के छात्र अध्यापकगढ़ और उनके प्रिंसिपल महोदय जी का

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं