श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में शिवरात्रि के दिन 8 हज़ार श्रद्धालु नतमस्तक हुए
श्री चामुंडा नंदिकेश्वर धाम में शिवरात्रि के दिन 8 हज़ार श्रद्धालु नतमस्तक हुए।
श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चार दिवसीय शिवरात्रि महोत्सव आयोजन मंदिर प्रशासन और नंदीकेश्वर महादेव मंदिर वारीदार सभा के द्वारा किया जा रहा है।शुक्रवार को शिवरात्रि के पर्व पर 8 हज़ार श्रद्धालु माँ चामुंडा व नंदिकेश्वर धाम में नतमस्तक हुए।उक्त जानकारी नंदीकेश्वर महादेव मंदिर वारीदार सभा के अध्यक्ष पवन गोस्वामी ने दी।
उन्होंने कहा कि हर वर्ष की तरह नंदीकेश्वर महादेव मंदिर में मनाया जाने वाला त्यौहार 6 मार्च बुधवार को 31 विद्वान पंडितों के द्वाराश्री गणेश किया गया था , 6मार्च से 8मार्च तक पूरा दिन भगवान भोलेनाथ का सौडशोपचार रुद्री पूजन किया जाएगा , त्रिगत संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य श्री हरीश शर्मा, और और आचार्य सुरेंद्र दीक्षित जी के पवन कर कमल के द्वारा पूजन किया जा रहा है।आज
शिवरात्रि के दिन रुद्री महायाग की पूर्णाहुति की गई जिसमें धर्मशाला के एसडीएम महोदय धर्मेश रामोत्रा ने अपनी धर्मपत्नी के साथ 3 दिन तक चले होमात्मक रुद्री महायाग में भाग लिया।
शिवरात्रि के दिन ही शिव भक्तो के लिए घोटे का भी विशेष प्रबंध किया गया जिसमें सभी शिव भक्तों ने घोटा पीकर भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया ,8मार्च शिवरात्रि की रात को भक्तो के लिए फलाहार की भी व्यवस्था की गई है।
शिवरात्रि की रात्रि को नंदीकेश्वर मंदिर में जागरण भी करवाया जाएगा
उसके अगले दिन 9 मार्च शनिवार को वार्षिक भंडारे का आयोजन किया जाएगा । इसलिए आप सभी शिव भक्त भव्य आयोजन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होकर पूण्य के भागी बने।मंदिर अधिकारी गिरिराज ठाकुर ने बताया कि लगभग 8 हज़ार श्रद्धालु नतमस्तक हुए जिसके लिए अतिरिक्त व्यापक प्रबन्ध किये गए थे।