सुंदरनगर में 464 कैडेट्स ने दी एनसीसी बी प्रैक्टिकल परीक्षा
*सुंदरनगर में 464 कैडेट्स ने दी एनसीसी बी प्रैक्टिकल परीक्षा*
आज महाराजा लक्ष्मण सेन स्मार्क महाविद्यालय सुंदरनगर में 2 एचपी बटालियन मंडी की अध्यक्षता में एनसीसी द्वितीय वर्ष के "बी" सर्टिफिकेट के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा ली गई। इस दौरान कैडेट्स का ड्रिल टेस्ट, बैटल क्राफ्ट,फील्ड क्राफ्ट, मैप रीडिंग,वेपन टेस्ट और कम्युनिकेशन स्किल का टेस्ट लिया गया।प्रैक्टिकल परीक्षा में 464 कैडेट्स ने भाग लिया जिसमे 2 एचपी एनसीसी बटालियन मंडी से 285 कैडेट्स,1 एचपी गर्ल बटालियन एनसीसी सोलन से 58 कैडेट्स और 4 एचपी काॅय एनसीसी बटालियन हमीरपुर से 121 कैडेट्स मौजूद रहे।
सीपीएल मोहित कुमार ने बताया कि 10 मार्च को द्वितीय वर्ष के कैडेट्स की "बी" सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा एमएलएमएम कॉलेज सुंदरनगर में ली जाएगी। इस बार परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।
प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान कर्नल रणधीर सिंह,सूबेदार मेजर संजय कुमार, पीआई स्टाफ व एएनओ लेफ़्टिनेंट कमलेश सेन, लेफ्टिनेंट डॉ. जय चंद व लेफ्टिनेंट परमाननंद उपस्थित रहे।