धर्मशाला में चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में चल रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। आठ विकेट में 473 रन बना लिए है, जबकि लीड 255 की लीड भारत ने बना ली है। वहीं कुलदीप 27 व बुमराह 19 बनाकर क्रीज में डटे हुए हैं। इससे पहले भारत ने दूसरे दिन रोहित-गिल ने शतक लगाए, जबकि सरफराज व डेव्यू पडिक्ल ने भी अर्धशतक जमाया है। वहीं इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजों ने भी कमाल किया बशीर ने चार व हार्टली दो विकेट लिए।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख