मित्रों की सरकार में, विधायक और जनता त्रस्त, मित्र मस्त

मित्रों की सरकार में, विधायक और जनता त्रस्त, मित्र मस्त
विधायकों के छिटकने के डर से केबिनेट रैंक बांट रहे सीएम : राकेश शर्मा

धर्मशाला।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश में मित्रों की सरकार चल रही है। इस सरकार में विधायक और जनता त्रस्त हैं, जबकि सरकार के मित्र मस्त हैं। यह आरोप प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने रविवार को जारी प्रेस बयान में लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू को कांग्रेस विधायकों को छिटकने का डर सता रहा है, यही वजह है कि सरकार द्वारा विधायकों को केबिनेट रैंक बांटे जा रहे हैं। प्रदेश में चहेतों को बांटी जा रही रेबड़ियों का हिसाब, प्रदेश की जनता लोकसभा चुनाव में लेने का मन बना चुकी है। राकेश शर्मा ने कहा कि आरोप लगाया कि आर्थिक स्थिति खराब होने का रोना सीएम सुक्खू, जब से सरकार बनी है, तब से रो रहे हैं, यदि प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है तो सरकार फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाए, लेकिन उन्हें तो विधायकों के जाने का डर सता रहा है, जिसके चलते विधायकों को केबिनेट रैंक धड़ाधड़ बांटे जा रहे हैं। सरकार की लोकप्रियता व विश्वसनीयता इसी से उजागर हो जाती है कि कांग्रेस के ही छह विधायकों ने पार्टी के खिलाफ जाकर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित की। राकेश शर्मा ने कहा कि इससे स्पष्ट है कि कांगे्रस विधायकों को भी अपनी पार्टी के बजाय भाजपा पर विश्वास है। उन्होंने कहा कि झूठी गारंटियां देकर सत्ता हथियाने वाली कांग्रेस सरकार के लिए अब गारंटियों को पूरा करना गले की फांस बन गया है। कर्मचारी व पेंशनर्स आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं। लोकसभा चुनावों को सामने देखकर प्रदेश सरकार भर्तियां करने की घोषणा तो कर रही है, लेकिन यह भर्तियां कब होंगी, इसका जवाब सरकार के पास भी नहीं है। पिछले लंबे समय से प्रशिक्षित बेरोजगार रोजगार का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अभी तक सरकार किसी को रोजगार नहीं दे पाई है, इसके विपरीत कांग्रेस के नेता लोकसभा चुनावों में जीत के दावे कर रहे हैं। राकेश शर्मा ने कहा कि देश की जनता केवल और केवल मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है और कांग्रेस के लोकसभा में जीत के दावे खोखले साबित होंगे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं