एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन


*एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का समापन*

*मिश्रित वर्ग में भारत की टीम ने जीत पहला स्थान*

शिमला 09 मार्च - 
शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सुन्नी में 04 से 08 मार्च 2024 तक आयोजित की गई एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आज समापन समारोह कोटि रिसोर्ट नालदेहरा में आयोजित किया गया।
इस प्रतियोगिता में 6 देशों जिनमें ईराक, ईरान, नेपाल, तजाकिस्तान, कज़ाकिस्तान और भारत की कुल 16 टीम ने भाग लिया।चैंपियनशिप में तीन प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई जिसमें मिश्रित वर्ग, पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में प्रतिस्पर्धाएँ शामिल रही। चैंपियनशिप के पहले दो दिन अभ्यास सत्र के लिए सुरक्षित थे और अगले दो दिन प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई।
इस चैंपियनशिप के मिश्रित वर्ग में भारत ने प्रथम स्थान 92.18 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया, भारत राइनोला ने द्वितीय स्थान 93.95 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया तथा भारत यूके ने तृतीय स्थान 96.25 सेकंड में पूरा कर प्राप्त किया।
पुरुष वर्ग में नेपाल की टीम ने 79.22 सेकंड में पूरा कर पहला स्थान, भारत बेलगाम की टीम ने 79.59 सेकंड में पूरा कर दूसरा स्थान और भारत रायवोला की टीम ने 80.65 सेकंड में पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार महिला वर्ग में ईरान की टीम ने 88.47 सेकंड में पूरा कर पहला स्थान, भारत यूके की टीम ने 96.70 सेकंड में पूरा कर दूसरा स्थान और भारत देहरादून की टीम ने 123.96 सेकंड में पूरा कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।
वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन के अध्यक्ष डेनिलो ने विजेताओं को सम्मानित किया।
एशियन रिवर राफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड राफ्टिंग फेडरेशन तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के सहयोग से पर्यटन व नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा किया गया। इस चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा 04 मार्च को रिज मैदान से किया गया था। 

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं