राजेंद्र राणा के बेटे को आखिरी चेतावनी भरा फोन आया

पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के बेटे सर्वकल्याणकारी संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक राणा को बीते मंगलवार शाम को मोबाइल फोन पर उनके पिता राजेंद्र राणा को समझाने के साथ-साथ आखिरी चेतावनी भरा फोन आया, वहीं राजेंद्र राणा के निजी सचिव के पास डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र आया। डाक लिफाफे में पूर्व विधायक राजेंद्र राणा व सुधीर शर्मा को धमकी दी गई है तथा लिफाफे का कवर सरकारी कलर जैसा है। लिफाफे के बाहर पहले पिन कोड शिमला का लिखा गया था, उसके बाद उसे काट कर पटलांदर का पिन कोड लिखा गया। राजेंद्र राणा के निजी सचिव ने धमकी भरे पत्र को राजेंद्र राणा के बेटे अभिषेक राणा को दिया।अभिषेक राणा ने बताया कि पत्र में राजेंद्र राणा व सुधीर शर्मा को धमकी दी गई है। पत्र में राजेंद्र राणा व सुधीर शर्मा को कहा गया है कि वह दूसरे विधायकों को भड़का रहे हैं इसे तुरंत बंद करो। अगर सुधरे नहीं तो तुम और तुम्हारा परिवार सुरक्षित नहीं रहोगे। इस पत्र को आखिरी चेतावनी समझना, तुम्हारा हितैषी पार्टी कार्यकर्त्ता।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख