विधायक पवन काजल नें कहा कांगड़ा बाइपास स्थित एतिहासिक हरिद्वार शिव मंदिर को धार्मिक पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा

विधायक पवन काजल नें कहा कांगड़ा बाइपास स्थित एतिहासिक हरिद्वार शिव मंदिर को धार्मिक पर्यटक स्थल के तौर पर विकसित किया जाएगा। ताकि बृजेशबरी मंदिर में आने बाले श्रद्धालू बाण गंगा के तट पर स्थित इस शिव मंदिर में भी हाजिरी लगाएं। काजल शिवरात्रि के अवसर पर शिव मंदिर में 13 लाख रुपए की लागत से तय्यार सामुदायिक भवन का लोकार्पण करने उपरान्त बोल रहे थे। उन्होंने कहा आस्था का केंद्र हरिद्वार शिव मंदिर में खडड किनारे घाट का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने हरिद्वार सभा के आग्रह पर एक हैंडपंप मंदिर परिसर मे लगाने का आश्वासन दिया। इससे पहले काजल नें मंदिर मे विश्व शांति और जनकल्याण के लिए आयोजित हवन यज्ञ में पूर्ण आहुति डाली। उन्होंने कहा धार्मिक आयोजनों से समाज में जहां भाईचारा बढ़ता है वहीं युवा पीढ़ी को हमारी धार्मिक संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने ग्रामीण स्तर पर आयोजित किये जा रहे धार्मिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए युवाओं को आगे आने की अपील की। काजल नें शनिवार को शिव मंदिर सहोड़ा, जमानाबाद, मटोर, दौलतपुर, गाहलियां, समेला, रानीताल मंदिरों में आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत की। इस मौके पर 
हरिद्वार सभा कांगड़ा के 
सतपाल घृतबंशी, विपन चौधरी, रविंद्र मेहरा, कुलदीप शर्मा, रविंद्र वर्मा, सुरेश चौधरी, सुरेंद्र सोनी, सुरेश चनोरिया,सुरेंद्र कुमार, गुलेरिया, कुलदीप शर्मा, अशोक पटारू, सिद्धार्थ, भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं