Posts

Showing posts from June, 2022

जिला स्तरीय पराशर मेला 14 जून से

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। मंडी जिला स्तरीय पराशर मेला 14 से 16 जून तक आयोजित किया जाएगा । यह जानकारी एसडीएम मंडी सदर रितिका जिंदल ने शनिवार को इस संबंध में डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी ।     उन्होंने बताया कि मेले में पराशर के समीपवर्ती पंचायतों के महिला मंडलों, स्थानीय कलाकारों व स्कूली बच्चों को सांस्कृतिक व खेल प्रतियोगिताओं के लिए आमंत्रित किया जाएगा । एसडीएम ने सभी विभागों को मेले के सफल आयोजन के लिए पुख्ता तैयारियों के निर्देश दिए । लोक निर्माण विभाग को पराशर तक की सड़क को ठीक करने तथा पराशर, कमांद और कटौला स्थित विश्राम गृहों को संबंधित विभागों द्वारा बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने जल शक्ति, विद्युत, ग्रामीण विकास तथा पुलिस विभागों को भी मेले के दौरान बेहतर पेयजल, विद्युत, सफाई व कानून व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए । उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को मेले के दौरान एक एम्बूलैंस मेला स्थल पर रखने के निर्देश भी दिए। रितिका जिंदल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जिला भाषा अधिकारी तथा बाल विकास विभाग को इस संबंध में उ...

विपिन परमार ने नवाजे घराणा स्कूल के मेधावी

Image
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों का बढ़ाया हौसला, स्कूल भवन का किया उद्घाटन न्यूज़हंट हिमाचल। पालमपुर विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के वार्षिक पारितोषिक में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को 66 लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने पांच लाख की लागत से महिला मंडल भवन डगेरा और लगभग छह लाख से निर्मित केंद्र तमलोह के भवन का लोकार्पण किया। छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने इलाके के लोगों को विद्यालय के अतिरिक्त भवन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नयें भवन के बनने से छात्रों को बैठने के लिये बेहतर स्थान प्राप्त होगा। परमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति को वर्ष 2030 तक देश में पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ कर प्रभावी बनाया जा रहा है जिससे शिक्षा के साथ कुशलता भी बढ़ेगी। उन्होंने घराणा में पशु चिकित्सा...

तालाब में ड्रोन से दवाई का छिड़काव

Image
राजा का तालाब में संयुक्त विभागों ने टीम की ग्लाइफोसेट प्लस यूरिया मिश्रण के घोल की स्प्रे न्यूज़हंट हिमाचल। राजा का तालाब राजा का तालाब की लगभग दो हेक्टेयर क्षेत्र में फैली ऐतिहासिक धरोहर तालाब को फिर से संजोने हेतु संयुक्त विभागों की टीम द्वारा शुक्रवार को ड्रोन के माध्यम से ग्लाइफोसेट प्लस यूरिया के मिश्रण के घोल की स्प्रे की। हिमाचल में ड्रोन के माध्यम से स्प्रे किए जाने का यह पहला मामला है। उक्त तालाब में साम्राज्य स्थापित कर चुकी एलिगेटर बीड्स व जलकुंभी को जड़ से खत्म करने के लिए की गई। इस अवसर पर जिलाधीश कांगड़ा डाक्टर निपुण जिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। गलाईफोसेट प्लस यूरिया का परिणाम सबसे बेहतर पाए जाने पर विभागीय टीम ने सावधानी के साथ ऐहतियात बरतते हुए शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे जिलाधीश के आने पर ड्रोन के माध्यम से इसका छिड़काव करना शुरू किया। इस दौरान तालाब स्थल के आसपास स्थित शिक्षण संस्थान व दुकानें बंद रखीं गईं। वहीं उपनिदेशक कृषि डा. राहुल कटोच का कहना है कि यह ऐतिहासिक तालाब है और जिलाधीश के निर्देशानुसार इसमें फील्ड ट्रायल लगाए गए थे, जिस फार्मूलेशन ...

सीयू के छात्रों ने सीखा आपदा से कैसे करें बचाव

Image
एनडीआरएफ-14 बटालियन नूरपुर की टीम ने मॉकड्रिल करके बताए बचाव के गुर न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला प्रदेश केंद्रीय विश्विद्यालय धर्मशाला के धौलाधार परिसर-एक में एनडीआरएफ-14 बटालियन नूरपुर के 30 सदस्यीय बचाव दल ने इंस्पेक्टर प्रेम कुमार नेगी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से बचाव संबंधित ड्रिल का आयोजन किया। मॉकड्रिल के दौरान घायलों के उपचार करने सहित आपदा से निपटने की तमाम जानकारियां प्रदान की गईं। इससे पहले परिसर के सभागार में इस मौके पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर प्रेम कुमार नेगी ने सभागार में मौजूद सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों को इस माकड्रिल का उद्देश्य बताया। उन्होंने बताया कि इस समय एनडीआरएफ की 16 बटालियन हैं और इस समय हिमाचल में एनडीआरएफ-14 बटालियन को आपदा प्रबंधन से बचाव का जिम्मा सौंपा गया है। इस बटालियन का हैडक्वार्टर नूरपुर जसूर में है। इसके तीन सेंटर हैं, जिसमें एक रामपुर में है जो शिमला, किन्नौर को कवर करता है। दूसरा केंद्र मंडी में है जो कुल्लू और मंडी को कवर करता है। इसके बाद ऊना में आता है। इस मौके पर परिसर निदेशक ने सभी अधिकारियों का आभार जताया और एनडीआरएफ-14 बटालि...

दो साल बाद….कांगड़ा घाटी में दौड़ीं सभी रेलगाडिय़ां

Image
पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर रेलगाडिय़ां बहाल होने से दुकानदारों के चेहरे खिले न्यूज़हंट हिमाचल। जवाली अंग्रेजों के जमाने के निर्मित 163 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग पर समस्त रेलगाडिय़ों के चलने से रेलमार्ग गुलजार हो गया है। दो साल के बाद यह सारी रेलगाडिय़ां बहाल हुई हैं तथा अब रेलगाडिय़ों की छुक-छुक की आवाज काफी मनमोहक लग रही है। समस्त रेलगाडिय़ों के चलने से अब रेलवे स्टेशनों के आसपास दुकानें करने वाले दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बुद्धिजोवियों ने कहा कि कोरोनाकाल के चलते रेलगाडिय़ों की आवाजाही को बंद किया गया था, लेकिन अब समस्त सेवाएं बहाल हो गई थीं, लेकिन रेलगाडिय़ों को नहीं चलाया जा रहा था। लोग रेलगाडिय़ों की बहाली के लिए संघर्षरत थे। अब समस्त रेलगाडिय़ों की बहाली हो चुकी है। बुद्धिजीवियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि रेलवे स्टेशनों पर बन्द पड़ी खान-पान की दुकानें भी खुलवाई जाएं व गर्मियां देखते हुए सभी स्टेशनों पर पेयजल व्यवस्था को सुचारू किया जाए। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर निर्मित शौचालयों की स्थिति में भी सुधार किया जाए। पठानकोट से बैजनाथ को जाने वाली ...

मोदी जी के धर्मशाला आगमन का भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

Image
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा मंडल धर्मशाला ने बनाई रणनीति, विधायक विशाल नैहरिया की मौजूदगी में हुई बैठक न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के धर्मशाला प्रवास को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति भवन दाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक में प्रधनमंत्री जी के धर्मशाला आगमन पर होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की । साथ ही मोदी जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला विधायक श्री विशाल नैहरिया जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांगड़ा भाजपा जिला विस्तारक श्री महिंद्र डढवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी शामिल रहे। बैठक में अधिकतर युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धर्मशाला दौरा ऐतिहासिक होने वाला है, कियूंकि इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर रात्रि ठहराव करेगा और वो धर्मशाला में हो रहा है। इतना ही नहीं पांच साल में प्रधानमंत्री ...

महिला शक्ति के उत्थान बिना समाज का विकास संभव नहीं है : पवन काजल

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व कांगड़ा सदर के विधायक पवन काजल ने कहा महिला शक्ति के उत्थान बिना समाज का विकास संभव नहीं है। महिलाओं को भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर हक की लड़ाई लड़नी चाहिए। काजल शुक्रवार को ग्राम पंचायत खोली में आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा भाजपा की डबल इंजन सरकार के कार्यकाल में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। भाजपा कार्यकाल में आयोजित नौकरियों की प्रवेश परीक्षाओं में लगातार हुई धांधली से युवा वर्ग का सरकार से विश्वास उठने लगा है। खोली पंचायत में पेयजल समस्या के समाधान के लिए ढाई करोड़ रूपया खर्च किया जा रहा है और पंचायत के सिंबल खोला में भी वाटर स्टोरेज टैंक बनाकर हर घर में 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा। काजल नहीं गांव में पदयात्रा आकर ग्रामीणों से आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए समर्थन भी मांगा। उन्होंने महिला सम्मेलन में महिलाओं की समस्याएं भी सुनी और अधिकतर का समाधान करने का आश्वासन दिया।  इस मौके पर पंचायत प्रधान केवल चौधरी ने पंचायत की समस्याओं को ले...

सीएम ने महाराणा प्रताप स्कूल को दिए 51 लाख

Image
पठियार में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत न्यूज़हंट हिमाचल। नगरोटा बगवां वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती गुरुवार को पठियार के धर्मगिरी स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल सकूल में मनाई गई, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ विस अध्यक्ष विपिन परमार, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, विधायक अरुण मेहरा व विशाल नैहरिया आदि उपस्थित रहे। इस दौरान राजपूत कल्याण ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने 11 करोड़ की लागत से बने सकूल भवन का विधिवत लोकर्पण किया। समारोह के आयोजक राजपूत सभा ने परिसर की भव्यता का हवाला देते हुए उक्त परिसर में सैनिक स्कूल की तर्ज पर बड़ा संस्थान खोलने के भी मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्ण विचार के संकेत दिए, जबकि सकूल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 51 लाख देने की घोषणा की। इससे पहले ट्रस्ट को विधायक अरुण मेहरा ने 10 लाख और इंदु गोस्वामी ने भी 15 लाख रुपए घोषणा की। इस दोरान स्कूली बच्चों ने रंगा रंग कर्यक्रम प्रस्तु...

बैजनाथ में अब मैली हो गई बिनवा

Image
शहर का कूड़ा -कचरा खीर गंगा घाट के पास बनी डंपिंग साइट में फैंकने से दूषित, समाजसेवी ने दी अनशन की धमकी न्यूज़हंट हिमाचल। बैजनाथ बैजनाथ के खीर गंगा घाट से बिनवा पुल तक बिनवा कूड़़ा दान बन चुकी है। जिसका मुख्य कारण यही है कि शहर का कूड़ा कचरा खीर गंगा घाट के बिलकुल पास बिनवा नदी किनारे बनी डंपिंग साइट में हर रोज़ फेंका जाता है। यही नहीं अधिकतर लोग अपने घरों से पूजा अर्चना करने के उपरांत फूल मालाएं, धूप सामग्री, देवताओं के पुराने कपड़े ब अन्य सामग्री की गांठें बांध कर पानी में फेंक जाते हैं। उनका तर्क है कि इस सामग्री को यहां वहां फेंकना सही नहीं इसे पानी में बहाना चाहिए। उन्हें इस बात से कोई लेना देना नही की यही पानी निचले इलाकों की हजारों की संख्या में जनता अपने पीने के लिए प्रयोग करती है। दूसरी तरफ भले ही नगर पंचायत द्वारा डंपिंग साइट पर फेंके जा रहे कूड़े कचरे के निष्पादन के प्रयास किए जा रहे हैं। मगर बाबजूद उसके अधिकतर कूड़ा कचरा बिनवा खड्ड में जा कर पानी को दूषित कर रहा है। बिनवा में फैंके जा रहे कूड़े कचरे से बिनवा नदी अब दूषित होने लगी है। बैजनाथ के चोबू निवासी समाजसे...

नूरपुर को 163.55 करोड़ के तोहफे

Image
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन न्यूज़हंट हिमाचल। नूरपुर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को अटल खेल परिसर नूरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया की मांग पर नूरपुर को पुलिस जिला का दर्जा देने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 163.55 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नूरपुर खंड के लोगों के लिए 100.32 करोड़ की 24 विकासात्मक परियोजनाओं एवं भवनों के लोकार्पण किए। इनमें 73.60 करोड़ रुपए की फिन्ना सिंह मध्यम सिंचाई परियोजना, 6.90 करोड़ रुपए का खेल इंडोर स्टेडियम, बोह में पांच करोड़ रुपए से निर्मित अग्निशमन भवन, बसा, हदियालां, कंडी, थल्ली और कुलाहन गांवों के लिए 1.07 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना, भलेटा अघर एवं पंझारा क्षेत्र के लिए 93.12 लाख की उठाऊ जलापूर्ति योजना, नूरपुर के सूखा प्रभावित क्षेत्र के लिए 4.58 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना, 2.76 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 26 नलकूपों, 90 लाख रुप...

जलशक्ति विभाग के पाइप स्टोर में भड़की आग

Image
फतेहपुर में अचानक उठी लपटों ने बरपाया कहर, लाखों का हुआ नुकसान न्यूज़हंट हिमाचल। फतेहपुर जलशक्ति विभाग उपमंडल फतेहपुर के फतेहपुर स्थित पाइंप स्टोर में गुरुवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई, जिस कारण स्टोर में लाखों रुपए की रखी प्लास्टिक की पाइप जल गई। मिली जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर बाद अचानक जलशक्ति विभाग के स्टोर में आग लग गई, जिसकी जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग चौकी फतेहपुर दी गई, लेकिन अग्निशमन वाहन कहीं दूसरे क्षेत्र में आगजनी की घटना पर काबू पाने निकला था, जिसके चलते ज्वाली से अग्निशमन वाहन बुलाना पड़ा। इसी दौरान आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि आसमान पर धुएं के बादलों के सिवाय कुछ दिखाई नही दे रहा था। इसी दौरान फतेहपुर चौकी का बाहन भी घटनास्थल पर पहुंच गया । ब दोनों बाहनों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन शाम पांच बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया जा सका था। इस पर जानकारी देते जलशक्ति बिभाग में कार्यरत एसडीओ बिजय नाग ने बताया आगजनी कारण कितना नुकसान हुआ है । इस पर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता। सनद रहे उक्त बिभागीय स्टोर के समीप गत बर्ष भी दो-तीन बार ...