विपिन परमार ने नवाजे घराणा स्कूल के मेधावी
वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों का बढ़ाया हौसला, स्कूल भवन का किया उद्घाटन
न्यूज़हंट हिमाचल। पालमपुर
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के वार्षिक पारितोषिक में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विद्यालय के मेधावियों को पुरस्कृत किया। विधानसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार को 66 लाख से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने पांच लाख की लागत से महिला मंडल भवन डगेरा और लगभग छह लाख से निर्मित केंद्र तमलोह के भवन का लोकार्पण किया। छात्रों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने इलाके के लोगों को विद्यालय के अतिरिक्त भवन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि नयें भवन के बनने से छात्रों को बैठने के लिये बेहतर स्थान प्राप्त होगा। परमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति को वर्ष 2030 तक देश में पूरी तरह से लागू कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा प्रणाली को सुदृढ़ कर प्रभावी बनाया जा रहा है जिससे शिक्षा के साथ कुशलता भी बढ़ेगी। उन्होंने घराणा में पशु चिकित्सालयए विद्यालय के नए भवन के प्रथम तल के लिए धन राशि और शौचालय निर्माण के लिए चार लाख देने की घोषणा की। उन्होंने विद्यालय में चार दिवारी के लिये एस्टिमेट के मुताबिक धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने चार महिला मंडलो को दस-दस हजार, अलसा रोड को पक्का करवाने और विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 15 हजार देने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, प्राधन ग्राम पंचायत घराणा सुरेश राणा, उपप्रधान बलदेव राणा, बीडीसी उपाध्यक्ष राजेश मेहता, प्रताप पठानिया, बीडीसी सदस्य संसार चंद, सरिता राणा, जसवंत सिंह, रंजीत राणा, बीना राणा, रमेश परिहार, एसएमसी अध्यक्ष पवन राणा, एसडीएम डा. आशीष शर्मा, अधिशाषी अभियंता मनीष सहगल, एसडीओ अनूप सूद और बलदेव चौधरी, बीडीओ सिकंद्र कुमार सहित छात्र, अभिभावक व अध्यापक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।