सीएम ने महाराणा प्रताप स्कूल को दिए 51 लाख

पठियार में महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
न्यूज़हंट हिमाचल। नगरोटा बगवां
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 483वीं जयंती गुरुवार को पठियार के धर्मगिरी स्थित महाराणा प्रताप इंटरनेशनल सकूल में मनाई गई, जहां मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ विस अध्यक्ष विपिन परमार, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी, विधायक अरुण मेहरा व विशाल नैहरिया आदि उपस्थित रहे। इस दौरान राजपूत कल्याण ट्रस्ट द्वारा मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने 11 करोड़ की लागत से बने सकूल भवन का विधिवत लोकर्पण किया। समारोह के आयोजक राजपूत सभा ने परिसर की भव्यता का हवाला देते हुए उक्त परिसर में सैनिक स्कूल की तर्ज पर बड़ा संस्थान खोलने के भी मांग की, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्ण विचार के संकेत दिए, जबकि सकूल की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए 51 लाख देने की घोषणा की। इससे पहले ट्रस्ट को विधायक अरुण मेहरा ने 10 लाख और इंदु गोस्वामी ने भी 15 लाख रुपए घोषणा की। इस दोरान स्कूली बच्चों ने रंगा रंग कर्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं। (एचडीएम)

स्वर्ण आयोग हो गठन
नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के पठियार में आयोजित महाराणा प्रताप जयंती समारोह में मुख्यमंत्री के समक्ष राजपूत सभा द्वारा एक बार फिर स्वर्ण आयोग के गठन की मांग जोरदार ढंग से उठाई गई । ट्रस्ट के सदस्य एसएस परमार ने सरकार से स्वर्ण आयोग के गठन की मांग की, जिसे सरकार के कार्य क्षेत्र में बताया।

इनको मिला सम्मान
समारोह में उन वीर सपूतों को भी याद किया गया, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने जीवन की आहुति दी। उनके परिजनों में शामिल जीएल बत्रा, एनके वालिया, आशा वालिया, सुभाषिणी शर्मा, सुदर्शन गुलेरिया, रिक्को देवी, राज कुमारी व कृष्णा पठानिया आदि प्रमुख हैं।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख