सीयू के छात्रों ने सीखा आपदा से कैसे करें बचाव
एनडीआरएफ-14 बटालियन नूरपुर की टीम ने मॉकड्रिल करके बताए बचाव के गुर
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला
प्रदेश केंद्रीय विश्विद्यालय धर्मशाला के धौलाधार परिसर-एक में एनडीआरएफ-14 बटालियन नूरपुर के 30 सदस्यीय बचाव दल ने इंस्पेक्टर प्रेम कुमार नेगी के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से बचाव संबंधित ड्रिल का आयोजन किया। मॉकड्रिल के दौरान घायलों के उपचार करने सहित आपदा से निपटने की तमाम जानकारियां प्रदान की गईं। इससे पहले परिसर के सभागार में इस मौके पर एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर प्रेम कुमार नेगी ने सभागार में मौजूद सभी संकाय सदस्यों, विद्यार्थियों को इस माकड्रिल का उद्देश्य बताया। उन्होंने बताया कि इस समय एनडीआरएफ की 16 बटालियन हैं और इस समय हिमाचल में एनडीआरएफ-14 बटालियन को आपदा प्रबंधन से बचाव का जिम्मा सौंपा गया है। इस बटालियन का हैडक्वार्टर नूरपुर जसूर में है। इसके तीन सेंटर हैं, जिसमें एक रामपुर में है जो शिमला, किन्नौर को कवर करता है। दूसरा केंद्र मंडी में है जो कुल्लू और मंडी को कवर करता है। इसके बाद ऊना में आता है। इस मौके पर परिसर निदेशक ने सभी अधिकारियों का आभार जताया और एनडीआरएफ-14 बटालियन का आभार जताया। वहीं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अंबरीश महाजन ने इस मॉकड्रिल को सभी के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने इस दौरान मौजूद छात्र-छात्राओं से आपदा के समय दूसरों का जीवन बचाने का आह्वान किया। इस मॉकड्रिल में संकाय सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर केंद्रीय विवि के अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण और कुलपति के सचिव प्रो. अंबरीश महाजन, परिसर निदेशक प्रो. मनोज कुमार सक्सेना सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, शोधार्थी छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के टिप्स दिए गए।