दो साल बाद….कांगड़ा घाटी में दौड़ीं सभी रेलगाडिय़ां

पठानकोट-जोगिंद्रनगर रेलमार्ग पर रेलगाडिय़ां बहाल होने से दुकानदारों के चेहरे खिले
न्यूज़हंट हिमाचल। जवाली
अंग्रेजों के जमाने के निर्मित 163 किलोमीटर लंबे रेलमार्ग पर समस्त रेलगाडिय़ों के चलने से रेलमार्ग गुलजार हो गया है। दो साल के बाद यह सारी रेलगाडिय़ां बहाल हुई हैं तथा अब रेलगाडिय़ों की छुक-छुक की आवाज काफी मनमोहक लग रही है। समस्त रेलगाडिय़ों के चलने से अब रेलवे स्टेशनों के आसपास दुकानें करने वाले दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे हैं। बुद्धिजोवियों ने कहा कि कोरोनाकाल के चलते रेलगाडिय़ों की आवाजाही को बंद किया गया था, लेकिन अब समस्त सेवाएं बहाल हो गई थीं, लेकिन रेलगाडिय़ों को नहीं चलाया जा रहा था। लोग रेलगाडिय़ों की बहाली के लिए संघर्षरत थे। अब समस्त रेलगाडिय़ों की बहाली हो चुकी है। बुद्धिजीवियों ने रेलवे प्रशासन से मांग की है कि रेलवे स्टेशनों पर बन्द पड़ी खान-पान की दुकानें भी खुलवाई जाएं व गर्मियां देखते हुए सभी स्टेशनों पर पेयजल व्यवस्था को सुचारू किया जाए। इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशनों पर निर्मित शौचालयों की स्थिति में भी सुधार किया जाए।

पठानकोट से बैजनाथ को जाने वाली रेलगाडिय़ों की समयसारिणी
प्रथम रेलगाड़ी रात 2:05 बजे पठानकोट से चल कर सुबह 08:55 बजे बैजनाथ पहुंचेगी।
दूसरी रेलगाड़ी सुबह 6:00 बजे पठानकोट से चलकर दोपहर 12:40 बजे बैजनाथ पहुंचेगी।
तीसरी रेलगाड़ी सुबह 08:45 बजे पठानकोट से चलकर दोपहर बाद 02रू00 बजे बैजनाथ पहुंचेगी।
चौथी रेलगाड़ी सुबह 10:10 बजे पठानकोट से चलकर 05:45 बजे शाम को बैजनाथ पहुंचेगी।
पांचवी रेलगाड़ी बाद दोपहर 12:50 बजे पठानकोट से चलकर रात 09रू50 बजे बैजनाथ पहुंचेगी।
छठी रेलगाड़ी शाम 03:20 बजे पठानकोट से चलकर रात 10:40 बजे बैजनाथ पहुंचेगी।
सातवीं रेलगाड़ी शाम 05:15 बजे पठानकोट से चलकर रात 09:45 बजे ज्वालामुखी रोड पहुंचेगी। यह रेलगाड़ी ज्वालामुखी रोड रेलवे स्टेशन तक ही आवाजाही करेगी।

बैजनाथ से पठानकोट को जाने वाली रेलगाडिय़ों की समयसारिणी
प्रथम रेलगाड़ी सुबह 4:35 बजे ज्वालामुखी रोड से चलकर सुबह 8:30 बजे पठानकोट पहुंचेगी।
दूसरी रेलगाड़ी सुबह 4:00 बजे बैजनाथ से चलकर सुबह 11:05 बजे पठानकोट पहुंचेगी।
तीसरी रेलगाड़ी सुबह 7:10 बजे बैजनाथ से चलकर बाद दोपहर 2:30 बजे पठानकोट पहुंचेगी।
चौथी रेलगाड़ी सुबह 9:15 बजे बैजनाथ से चलकर शाम 5:05 बजे पठानकोट पहुंचेगी।
पांचवीं रेलगाड़ी बाद दोपहर 12:55 बजे बैजनाथ से चलकर रात 11रू55 बजे पठानकोट पहुंचेगी।
छठी रेलगाड़ी बाद दोपहर 2:10 बजे बैजनाथ से चलकर रात 9:00 बजे पठानकोट पहुंचेगी।
सातवीं रेलगाड़ी शाम 4:25 बजे बैजनाथ से चलकर रात 9:40 बजे पठानकोट पहुंचेगी।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं