जलशक्ति विभाग के पाइप स्टोर में भड़की आग
फतेहपुर में अचानक उठी लपटों ने बरपाया कहर, लाखों का हुआ नुकसान
न्यूज़हंट हिमाचल। फतेहपुर
जलशक्ति विभाग उपमंडल फतेहपुर के फतेहपुर स्थित पाइंप स्टोर में गुरुवार दोपहर बाद अचानक आग लग गई, जिस कारण स्टोर में लाखों रुपए की रखी प्लास्टिक की पाइप जल गई। मिली जानकारी अनुसार गुरुवार दोपहर बाद अचानक जलशक्ति विभाग के स्टोर में आग लग गई, जिसकी जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग चौकी फतेहपुर दी गई, लेकिन अग्निशमन वाहन कहीं दूसरे क्षेत्र में आगजनी की घटना पर काबू पाने निकला था, जिसके चलते ज्वाली से अग्निशमन वाहन बुलाना पड़ा। इसी दौरान आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि आसमान पर धुएं के बादलों के सिवाय कुछ दिखाई नही दे रहा था। इसी दौरान फतेहपुर चौकी का बाहन भी घटनास्थल पर पहुंच गया । ब दोनों बाहनों ने मिलकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन शाम पांच बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू नही पाया जा सका था। इस पर जानकारी देते जलशक्ति बिभाग में कार्यरत एसडीओ बिजय नाग ने बताया आगजनी कारण कितना नुकसान हुआ है । इस पर अभी तक कुछ कहा नहीं जा सकता। सनद रहे उक्त बिभागीय स्टोर के समीप गत बर्ष भी दो-तीन बार आगजनी की घटना घट चुकी हैं, लेकिन इस बार आग ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया था कि स्टोर में रखी लाखों रु की प्लास्टिक की पाइपें जल गईं।