मोदी जी के धर्मशाला आगमन का भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा मंडल धर्मशाला ने बनाई रणनीति, विधायक विशाल नैहरिया की मौजूदगी में हुई बैठक
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के धर्मशाला प्रवास को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार को अनुसूचित जनजाति भवन दाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक में प्रधनमंत्री जी के धर्मशाला आगमन पर होने वाली गतिविधियों पर चर्चा की । साथ ही मोदी जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई।
विधान सभा क्षेत्र धर्मशाला विधायक श्री विशाल नैहरिया जी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कांगड़ा भाजपा जिला विस्तारक श्री महिंद्र डढवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी शामिल रहे। बैठक में अधिकतर युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का धर्मशाला दौरा ऐतिहासिक होने वाला है, कियूंकि इतिहास में पहली बार कोई प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर रात्रि ठहराव करेगा और वो धर्मशाला में हो रहा है। इतना ही नहीं पांच साल में प्रधानमंत्री जी का धर्मशाला में यह तीसरा दौरा होगा। प्रधानमंत्री जी के धर्मशाला में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा मंडल धर्मशाला के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की कमेटियों का गठन किया जाएगा, जिसके माध्यम से मंडल के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेबारी सौंपी जाएगी। बैठक में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एंव हिमुडा के निदेशक श्री सुनील मनोचा, प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी श्री राकेश शर्मा, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रंजू रुस्तगी, मंडल अध्यक्ष श्रीमती सुनीता शर्मा,  भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्री संजीव सुन्धु, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष श्री संजीव कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं