नूरपुर को 163.55 करोड़ के तोहफे

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने विभिन्न योजनाओं के किए शिलान्यास और उद्घाटन
न्यूज़हंट हिमाचल। नूरपुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को अटल खेल परिसर नूरपुर में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए वन मंत्री राकेश पठानिया की मांग पर नूरपुर को पुलिस जिला का दर्जा देने की घोषणा की। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 163.55 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किए। इससे पहले मुख्यमंत्री ने नूरपुर खंड के लोगों के लिए 100.32 करोड़ की 24 विकासात्मक परियोजनाओं एवं भवनों के लोकार्पण किए। इनमें 73.60 करोड़ रुपए की फिन्ना सिंह मध्यम सिंचाई परियोजना, 6.90 करोड़ रुपए का खेल इंडोर स्टेडियम, बोह में पांच करोड़ रुपए से निर्मित अग्निशमन भवन, बसा, हदियालां, कंडी, थल्ली और कुलाहन गांवों के लिए 1.07 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना, भलेटा अघर एवं पंझारा क्षेत्र के लिए 93.12 लाख की उठाऊ जलापूर्ति योजना, नूरपुर के सूखा प्रभावित क्षेत्र के लिए 4.58 करोड़ रुपए की उठाऊ जलापूर्ति योजना, 2.76 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 26 नलकूपों, 90 लाख रुपए की लागत से निर्मित वन विश्राम गृह मलकवाल, 80 लाख रुपए की लागत से निर्मित वनमंडलाधिकारी कार्यालय भवन और सुल्याली में 70 लाख रुपए की लागत से निर्मित गौ अभयारण्य शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने 63.23 करोड़ की 22 विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास भी किए। इनमें नागरिक अस्पताल नूरपुर में 12.50 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाला 100 बिस्तरों का अतिरिक्त खंड, चौगान में 7.50 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाला सिंथेटिक ट्रैक, सुल्याली में पांच करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाला पुस्तकालय और संग्रहालय, तीन करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाला वजीर राम सिंह स्मारक समिति, 4.52 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाली लखनपुर-चंद्रहान-बरंदा सड़क, 3.85 करोड़ से निर्मित होने वाली भलून-गलूद वाया बासा सड़क और चौंछ खड्ड पर 1ण्57 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाला पुल शामिल है। -एचडीएम

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं