इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दर नगर का माह जून का रूट चार्ट जारी
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी 3 जून को द्रुबल , 10 को ऐहजु, 17 को भराडू व 28 जून को त्रामट में आएगी एलपीजी गैस जोगिन्दर नगर, 31 मई इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दर नगर का माह अप्रैल-2024 का रूट चार्ट जारी कर दिया गया है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को रसोई गैस का वितरण किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि 3 जून को द्रुब्बल, लडवाण, जोन, लोअर जोन, कुनकर, चडोंझ, नागण, बनवार, लोअर चड़ोंझ, सलेरा व फोगला जबकि 4 जून को कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, सुंआ, बैला, रोहटा सपैडू, सरमाणा, अलमरा, खड़ीहार, दन्देहड़, कुठेहड़ा, लंगारा व लांगणा में एलपीजी गैस का वितरण किया जाएगा। इसी तरह 5 जून को झमेहड़, चक्का, चक्का से कढेरनू, पाबो बनौण, त्रैम्बली, गोन्थला, लखनोट व नगर परिषद जोगिन्दर नगर में एलपीजी गैस का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 जून को नागनाला, द्राहल, अप्पर समोहली, बसाही, मकरीड़ी व भडयाड़ा, 7 जून को निचला भडय़ाड़ा, कमेहड़, चल्हारग, बल्ह, बनौण, जोल, जगैहड़ा, जौली, मच्छयाल, कुफरू, मोरचक्का, मचकेड़ा, टिकरू, बल्ही, ककडैना व दरकोटी, 8 जून को नगर परिष...