Posts

Showing posts from May, 2024

इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दर नगर का माह जून का रूट चार्ट जारी

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  3 जून को द्रुबल , 10 को ऐहजु, 17 को भराडू व 28 जून को त्रामट में आएगी एलपीजी गैस  जोगिन्दर नगर, 31 मई  इंडेन गैस एजेंसी जोगिन्दर नगर का माह अप्रैल-2024 का रूट चार्ट जारी कर दिया गया है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को रसोई गैस का वितरण किया जाएगा। इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि 3 जून को द्रुब्बल, लडवाण, जोन, लोअर जोन, कुनकर, चडोंझ, नागण, बनवार, लोअर चड़ोंझ, सलेरा व फोगला जबकि 4 जून को कुराटी, पीपली, कुठेहड़ा, सुंआ, बैला, रोहटा सपैडू, सरमाणा, अलमरा, खड़ीहार, दन्देहड़, कुठेहड़ा, लंगारा व लांगणा में एलपीजी गैस का वितरण किया जाएगा। इसी तरह 5 जून को झमेहड़, चक्का, चक्का से कढेरनू, पाबो बनौण, त्रैम्बली, गोन्थला, लखनोट व नगर परिषद जोगिन्दर नगर में एलपीजी गैस का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 6 जून को नागनाला, द्राहल, अप्पर समोहली, बसाही, मकरीड़ी व भडयाड़ा, 7 जून को निचला भडय़ाड़ा, कमेहड़, चल्हारग, बल्ह, बनौण, जोल, जगैहड़ा, जौली, मच्छयाल, कुफरू, मोरचक्का, मचकेड़ा, टिकरू, बल्ही, ककडैना व दरकोटी, 8 जून को नगर परिष...

स्वीप टीम के द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला उरला ,झटीगरि, थरटखोट,मे किया मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन

Image
न्यूजहंट हिमाचल। पधर पधर, 31 मई- सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर 30 -द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी के अंतर्गत (स्वीप) टीम के द्वारा विभिन्न संस्थाओं में जाकर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी के तहत नोडल अधिकारी डॉ० कल्याण चंद मंडोत्ररा की अध्यक्षता मे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थरटखोट, झटिगरी , उरला,और टिक्कन झा टिंगरी थरटखोट बुथ में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर मे लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने के लिए स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान का महत्व समझाय गया प्रशासन के द्वारा तैयार आगामी लोकसभा चुनाव 1 जून को मतदान के लिए निमंत्रण पत्र को स्वयं सहायता समूह,महिला मंडल और स्थानीय जनता को दिए गए इस दौरान के बच्चों के लिए नारा लेखन और पेटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत बढ़ाने में युवा एवं नए मतदाताओं क...

महिला मतदान पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर हुई मतदान केंद्रों के लिए रवाना

Image
न्यूजहंट हिमाचल। जोगिंदर नगर  जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में किए दो महिला मतदान केंद्र स्थापित जोगिंदर नगर, 31 मई - एक जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 31-जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के महिला मतदान दलों को आज चुनाव सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया। जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में दो महिला मतदान केंद्र 40 झमेहड़ और 120 खारसा स्थापित किए गए हैं। दोनों मतदान दल आज अपने - अपने मतदान केन्द्रो को मतदान के लिए तैयार करेंगे जबकि एक जून को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।  इस बात कि पुष्टि करते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात दो महिला मतदान दलों को आज चुनाव सामग्री के साथ उनके निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। जिनमें प्रत्येक दल में एक पीठसीन अधिकारी, एक सहायक पीठसीन अधिकारी तथा दो मतदान कर्मी के साथ दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। इसी तरह दो महिला मतदान दलों को रिसर्व में रखा गया है।

जिला में एक जून को मतदान की सभी तैयारियां पूरी- अपूर्व देवगन

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  1217 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा मतदान 16 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर पर तैनात किए गए हैं माइक्रो ऑब्जर्वर मंडी, 31 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एक जून को होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिला के सभी 1217 पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां पर पहुंच गई हैं। जो कि एक जून को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाएंगी। 16 क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात कर दिए गए हैं। जिला में सबसे अधिक 147 पोलिंग बूथ सराज विधानसभा में हैं तथा सबसे कम 107 पोलिंग बूथ धर्मपुर विधानसभा में हैं। उन्होंने बताया कि युवाओं को मतदान के प्रति आकर्षित करने के लिए प्रत्येक विधानसभा का एक-एक मतदान केन्द्र यूथ पोलिंग स्टाफ द्वारा संचालित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सभी विधानसभाओं में दो-दो मतदान केन्द्र महिला मतदान कर्मियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। दिव्यांग कर्मी भी जिला में दो मतदान केन्द्रों पर मतदान करवाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।     करसोग विधानसभा में महिला...

पोलिंग पार्टियां अपने गंतव्य को रवाना

Image
न्यूजहंट हिमाचल। उना  ऊना 31 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि शनिवार पहली जून 2024 को ऊना जिले में लोकसभा और दो विधानसभा उप चुनावों में होने वाले मतदान के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए संबंधित मतदान पार्टियां आज शुक्रवार 31 मई को अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। बता दें, जिले में 2482 मतदान कर्मी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराएंगे। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से 1207 पुलिस जवान मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी जतिन लाल ने बताया कि जिले में 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 51 क्रिटिकल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में 50 मतदान केंद्र महिला कर्मी संचालित होंगे। इनमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10-10 मतदान केंद्र महिला कर्मी संचालित करेंगी। इसके अलावा हर विधानसभा क्षेत्र में 1 मतदान केंद्र का जिम्मा युवा कर्मी संभालेंगे। इसके अलावा जिले में कुल 20 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें विधानसभा वार 4-4 आदर्श मतदान केंद्र होंगे। इसके अलावा जिला के 399 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के प...

*रिटर्निंग अधिकारी ने दिलाई मतदाता शपथ*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  शिमला 31 मई रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने आज यहां उपायुक्त कार्यालय के रोज़ना हाॅल में उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। अनुपम कश्यप ने उपस्थित सभी लोगों से आग्रह किया कि 01 जून, 2024 को सभी लोग अपने मत का आवश्यक रूप से प्रयोग करें तथा लोकतंत्र की मजबूती का हिस्सा बनें। हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम इस लोकतंत्र के सम्मान में आवश्यक रूप से वोट का इस्तेमाल करे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी पंकज गुप्ता, तहसीलदार निर्वाचन राजेन्द्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

ऊना जिले में 29 से 31 मई तक बंद रहेंगे सभी स्कूल

Image
न्यूजहंट हिमाचल। उना  हीट वेव के प्रचंड प्रकोप के चलते ऊना जिले में 29 से 31 मई तक सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश प्री-प्राइमरी और प्राइमरी पाठशालाओं के साथ साथ सभी माध्यमिक, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों के लिए भी लागू होंगे। जिला दंडाधिकारी उपायुक्त जतिन लाल ने हीट वेव के चलते छात्रों के लिए स्वास्थ्य की दृष्टि से उत्पन्न जोखिमों को ध्यान में रखते हुए और भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आगामी कुछ दिन इसी प्रकार की स्थिति रहने के अनुमान को देखते हुए इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। जतिन लाल ने कहा कि यह देखा गया है कि दोपहर के समय मध्य, उच्च और वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों का संचालन जारी रहने से कई छात्रों के बीमार होने के मामले सामने आए हैं। इसलिए, किसी भी आपात स्थिति से बचने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में प्री-प्राइमरी से लेकर वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों तक जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 31 मई तक बंद रखने का फैसला लिया गया है।जारी आदेश के मुताबिक स्कूल प्रमुखों को यह सुनिश्चित बनाने को कहा गया है कि वे सभी स्कूल, जहां मतदान क...

*नूरपुर में होम वोटिंग प्रक्रिया शुरू*

Image
न्यूजहंट हिमाचल।नूरपुर *पहले दिन 69 मतदाताओं ने घर से किया मतदान* नूरपुर,21 मई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग सहित 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए शुरू की गई होम वोटिंग सुविधा के तहत 06-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन 69 लोगों ने पूरी गोपनीयता के साथ घर से मतदान किया। गौरतलब है कि घर से मतदान करने की यह प्रक्रिया 21 से 25 मई तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से सांय 5:00 बजे के बीच जारी रहेगी।     सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) गुरसिमर सिंह ने बताया कि होम वोटिंग के लिए ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 7 टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन पोलिंग पार्टियों द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 44 मतदाताओं जबकि 25 दिव्यांगजनों ने पूरी गोपनीयता के साथ घर से मतदान किया। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 225 मतदाताओं जबकि 58 दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग सुविधा के लिए फॉर्म 12डी पर आवेदन किया है।            

राजकीय उच्च पाठशाला बीजनी और बीजनी बुथ में लोगों से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान का किया आग्रह

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  नारा लेखन ,पेटिंग और निमंत्रण पत्र तैयार कर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश  पधर, 21 मई- सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर 30 -द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है इसी के अंतर्गत (स्वीप) टीम के द्वारा विभिन्न संस्थाओं में जाकर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी के तहत नोडल अधिकारी डॉ० कल्याण चंद मंडोत्ररा की अध्यक्षता मे राजकीय उच्च पाठशाला बीजनी और बीजनी बुथ में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया बीजनी बुथ में महिला मंडल और स्वयं सहायता समूह और स्थानीय जनता को शिविर मे लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने के लिए व स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान का महत्व समझाय इस दौरान राजकीय उच्च पाठशाला बीजनी के बच्चों के लिए नारा लेखन और पेटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत बढ़ाने में युवा एवं नए मतदाताओं की अहम भूम...

हीट वेव से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर - अपूर्व देवगन

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  मंडी, 21 मई। मौसम विभाग द्वारा मंडी जिला में अगले कुछ दिनों तक तीव्र हिट वेव चलने की संभावना को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट पर है। आज यहां हीट वेव से निपटने के लिए जरूरी प्रबंधों को परखने के लिए उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि हीट वेव से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिला में स्कूलों के खुलने और बंद करने के समय में बदलाव कर दिया गया है। जो आगामी आदेशों तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि गर्मियों के मौसम में पानी की कमी और जल जनित रोगों से निपटने के लिए जल शक्ति विभाग को नियमित अंतराल पर टैंकों की साफ-सफाई करने और पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए पानी के सैंपल लेने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही समुचित मात्रा में पानी की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश भी जल शक्ति विभाग को दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को हीट वेव के मामलों से निपटने के लिए सभी अस्पतालों में उचित मात्रा में दवाइयां रखने को कहा गया है। जल जनित रोगों से निपटने के लिए भी उचित मात्रा में दवाइयों क...

सलापड़ में वितरित किए मतदाता जागरूकता के पोस्टर

Image
न्यूजहंट हिमाचल। सुंदरनगर  दुर्गम क्षेत्र ध्वाल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहुंची स्वीप टीम सुंदरनगर, 21 मई 2024। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत स्वीप टीम द्वारा 27-सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में टीम के सदस्यों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्वाल में जाकर मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।‌ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाया गया और मतदान संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई तथा नारा लेखन व भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा जनमानस से मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। साथ ...

वोटिंग मशीन तैयार करने हेतु बैठक आयोजित

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  वोटिंग मशीन से संबंधित हर जानकारी से किया कर्मचारियों को अवगत 21 मई 2024 गोहर; आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदान केंद्र बार और वोटिंग मशीन तैयार करने हेतु नियुक्त कर्मचारियों के साथ राजकीय महाविद्यालय बासा में एसडीएम गोहर व सहायक निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।  बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अधिकारियों व कर्मचारियों को वोटिंग मशीन समय रहते तैयार करने की निर्देश दिए गए तथा बैठक में नियुक्त कर्मचारियों को वोटिंग मशीन कैसे तैयार करनी है ,एड्रेस टैग कैसे लगेगा ,मतपत्र चश्पान का प्रयोग किस प्रकार से किया जाएगा और गांठ कैसे देनी है, किस प्रकार एड्रेस टैग लिखे जाएंगे और कहां-कहां एड्रेस टैग प्रयोग किए जाएंगे इन सभी गतिविधियों से नियुक्त कर्मचारियों को अवगत करवाया गया।   वोटिंग मशीनों पर नियुक्त जूनियर इंजीनियर को भी सहायक निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वोटिंग मशीन का कोई भी बटन मोड ऑन नहीं रहना चाहिए और साथ में ही कंट्रोल यूनिट को भी बंद करना सुनिश्चित कर...

मतदान कर्मियों के मतदान के लिए बासा पंचायत में स्थापित मतदान सुविधा केंद्र -एसडीएम गोहर

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  21 मई 2024 गोहर; आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र नाचन निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र के चुनावी कर्मियों के मतदान करवाने हेतु एसडीएम गोहर व सहायक निर्वाचन अधिकारी लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया  बैठक में की अध्यक्षता करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाचन निर्वाचन क्षेत्र के जिन कर्मियों की ड्यूटी पोलिंग के दिन पर मतदान करवाने के लिए लगी हुई है उनके मतदान करने हेतु द्वितीय पूर्वाभ्यास पर 24 मई को बासा पंचायत मतदान सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है तथा उन्होंने कहा कि यदि किसी कारणवश कोई कर्मचारी द्वितीय पूर्व अभ्यास पर मतदान न कर सकें तो तृतीय पूर्व अभ्यास 29 मई पर तथा 30 मई को मतदान कर्मियों के प्रस्थान के दिन पर भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं और जो सुरक्षाकर्मी पुलिस व गॄह रक्षा कर्मी जो चुनावी ड्यूटी दे रहे हैं उनके लिए मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा 29 मई से 31 मई तक तीन दिन निर्धारित किए गए हैं और उनके लिए मतदान सुविधा केंद्र सहायक निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के कोर्ट रूम में स्थाप...

रोजाना रजिस्टर में दर्ज हो प्रचार में किया गया खर्च: राकेश झा

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  उम्मीदवारों के व्यय रजिस्टर की पहली जांच में बोले व्यय पर्यवेक्षक मंडी 21 मई। व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस अधिकारी राकेश झा ने चुनाव प्रचार के खर्च का ब्यौरा रोजाना रजिस्टर में दर्ज करने को कहा है ताकि सहायक व्यय पर्यवेक्षकों एवं अकाउंटिंग टीमों द्वारा बनाए गए शैडो रजिस्टर से इसका मिलान कर खर्च का सही आकलन किया जा सके। मंगलवार को यहां डीआरडीए हॉल में प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार व्यय की पहली जांच करते हुए राकेश झा ने कहा कि अगर सभी उम्मीदवार रोजाना अपने खर्चों का ब्यौरा पारदर्शिता के साथ रजिस्टर में दर्ज करेंगे तो इससे उन्हें भी चुनाव खर्च की गणना करने में आसानी होगी। झा ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करते ही उम्मीदवार के खर्चे की गणना शुरू हो जाती है और चुनाव परिणाम घोषित होने तक जारी रहती है।  व्यय पर्यवेक्षक ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों के चुनावी खर्च वाले रजिस्टर की जांच अब 25 और 29 मई को होगी। उन्हांेने बताया कि चुनावी खर्चे का नियमानुसार हिसाब न देने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है और उनके चुनाव लड़ने प...

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं ने घर से किया मतदान     मंडी 21 मई। लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए 12-डी फार्म भरकर घर से ही मतदान का विकल्प चुनने वाले जिला मंडी के 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं की मतदान प्रक्रिया मंगलवार से आरंभ हो गई। इसके लिए सुबह ही मोबाईल टीमें निर्धारित पोलिंग बूथों के लिए रवाना हो गई थी। यह टीमें 29 मई तक घर-घर मतदान करवाएंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी जिला में 85 प्लस आयु और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 8546 मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इन मतदाताओं से मतदान करवाने के लिए मोबाइल पोलिंग टीमों ने आज से घर-घर दस्तक देना शुरू कर दिया है। 85 प्लस आयु के कुल 9232 मतदाताओं में से 6303 मतदाता घर पर वोट डालेंगे वहीं 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 10990 मतदाताओं में से 2243 मतदाताओं को घर पर वोट डालेंगे। घर से मतदान करने का विकल्प नहीं चुनने वाले एक जून को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे। ...

दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा जयराम का नया काला कोट, दिन में सपने देखना छोड़ें : मुख्यमंत्री

Image
न्यूजहंट हिमाचल। बिलासपुर  बिकाऊ विधायकों की खुल रही पूरी कुंडली, एक महीना परिवार को भी मुंह नहीं दिखा पाए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बिलासपुर के जगातखाना में सतपाल रायजादा के लिए वोट की अपील की बिलासपुर। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आम परिवार का व्यक्ति जब मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पहुंचता है, तब वह हथियार नहीं डालता योद्धा की तरह लड़ता है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिन में सपने देखना छोड़ दें, वर्तमान कांग्रेस सरकार भगवान के आशीर्वाद से 5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी। जयराम ने धनबल का प्रयोग करने के बाद जो नया काला कोट शपथ लेने के लिए सिलाया था, वह दर्जी के पास ही पड़ा रहेगा। जिन विधायकों ने भाजपा को अपना ईमान बेचा है, उनकी पूरी कुंडली खुल रही है। जनता जान चुकी है कि बिकाऊ विधायक एक महीना हिमाचल की सीमा के अंदर क्यों नहीं आए। वे सरकार गिराने की साजिश रचने में लगे थे और परिवार को भी मुंह दिखाने काबिल नहीं थे। मुख्यमंत्री ने बिलासपुर के जगातखाना में लोकसभा उम्मीदवार सतपाल रायजादा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। उन...

*ईवीएम-वीवीपैट का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन पूर्ण*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। उना  ऊना, 19 मई. चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक श्याम लाल पूनिया की उपस्थिति में उपायुक्त कार्यालय ऊना के एनआईसी कक्ष में आज रविवार को ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का  दूसरे चरण की ऑनलाईन रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा किया गया।  लोकसभा आम निर्वाचन और विधान सभा उपचुनाव के लिए ऊना जिले के समस्त मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट मशीनों (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) की दूसरे चरण की ऑनलाईन रेंडमाइजेशन में निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।  इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के जरिये ईवीएम एवं वीवीपैट की पूरी पारदर्शिता के साथ रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया ऑनलाईन की गई है । ऊना जिले में लोकसभा निर्वाचन तथा 2 विधानसभा उपचुनावों के मतदान के लिए 976 ईवीएम तथा 1133 वीवीपैट मशीनें प्रयोग में लाई जाएंगी। *कहां कितनी ईवीएम-वीवीपैट* ऊना जिले में चुनावों को लेकर 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 118 पोलिंग बूथ ह...

*ईवीएम-वीवीपैट का दूसरे चरण का रेंडमाइजेशन पूर्ण*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। उना  ऊना, 19 मई. चुनाव आयोग के सामान्य पर्यवेक्षक श्याम लाल पूनिया की उपस्थिति में उपायुक्त कार्यालय ऊना के एनआईसी कक्ष में आज रविवार को ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का  दूसरे चरण की ऑनलाईन रेंडमाइजेशन का कार्य पूरा किया गया।  लोकसभा आम निर्वाचन और विधान सभा उपचुनाव के लिए ऊना जिले के समस्त मतदान केन्द्रों के लिए ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) एवं वीवीपैट मशीनों (वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल) की दूसरे चरण की ऑनलाईन रेंडमाइजेशन में निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे ।  इस अवसर पर निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर के जरिये ईवीएम एवं वीवीपैट की पूरी पारदर्शिता के साथ रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया ऑनलाईन की गई है । ऊना जिले में लोकसभा निर्वाचन तथा 2 विधानसभा उपचुनावों के मतदान के लिए 976 ईवीएम तथा 1133 वीवीपैट मशीनें प्रयोग में लाई जाएंगी। *कहां कितनी ईवीएम-वीवीपैट* ऊना जिले में चुनावों को लेकर 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 118 पोलिंग बूथ ह...

लोकसभा चुनाव में उपयोग की जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की दूसरी रैंडमाइजेशन संपन्न

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में ईएमएस 2.0 सॉफ्टवेयर का उपयोग करके की गई रैंडमाइजेशन मंडी, 19 मई। मंडी संसदीय क्षेत्र में लोकसभा आम चुनाव-2024 में उपयोग की जाने वाली ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की दूसरी रैंडमाइजेशन सामान्य पर्यवेक्षक विनीत नंदनवार की अध्यक्षता में ईएमएस 2.0 सॉफ्टवेयर का उपयोग करके दूसरा रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूरी हो गई। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी की ओर से करण वीर, कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से संजय शर्मा, बसपा प्रत्याशी की ओर से नरेन्द्र कुमार, हिमाचल जनता पार्टी प्रत्याशी की ओर से महेश सैनी, आजाद प्रत्याशी की ओर से आदित्य प्रताप सिंह उपस्थित रहे। रैंडमाइजेशन उपायुक्त कार्यालय के वीसी रूम में की गई। रैंडमाइजेशन से पहले उम्मीदवारों के प्राधिकृत व्यक्तियों को रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के बारे अवगत करवाया गया। रैंडमाइजेशन के उपरांत प्रत्याशियों के प्राधिकृत व्यक्तियों को ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सूची प्रदान कर दी गई। रैंडमाइजेशन के उपरांत अब यह तय हुआ है कि कौन सी मशीन किस बूथ को भेजी जानी है। पहली रैंडमाइजेशन में केवल य...

व्यय रजिस्टर का शैडो आब्जर्वेशन रजिस्टर से मिलान जरूरी: व्यय पर्यवेक्षक

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला        प्रत्याशियों के व्यय एजेंटों के साथ 23 और 28 मई को होगी अगली बैठक धर्मशाला 19 मई। कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र तथा धर्मशाला विस उपचुनाव के लिए व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चैधरी आईआरएस ने कहा कि प्रत्याशी के नामांकन के दिन से लेकर परिणाम घोषित होने तक के सारे खर्च को प्रत्याशी के चुनाव व्यय खाते में जोड़ा जाएगा और प्रचार के सारे खर्च का हिसाब परिणाम घोषित होने के एक महीने के अंदर देना होगा। रविवार को धर्मशाला में डीसी आफिस के सभागार में व्यय पर्यवेक्षक प्रतिभा चैधरी की अध्यक्षता में प्रत्याशियों के चुनावी व्यय की जांच तथा मिलान के लिए आयोजित प्रत्याशियों के व्यय एजेंट्स के साथ पहली बैठक आयोजित की गई। दूसरी बैठक 23 मई तथा 28 मई को निर्धारित की गई है।     उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनावों में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 95 लाख रुपये से अधिक की राशि व्यय करने पर प्रत्याशी के विजयी होने पर भी उसकी सदस्यता जा सकती है तथा विस उपचुनाव के लिए 40 लाख की व्यय सीमा निर्धारित की गई है इसलिए सभी प्रत्याशी निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धा...

*सामान्य पर्यवेक्षक की निगरानी में ईवीएम/वीवीपैट की दूसरी रेंडमाइजेशन का आयोजन*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  *शिमला लोकसभा क्षेत्र के 2084 मतदान केंद्रों के लिए 3161 वीवीपैट मशीनों का आवंटन* शिमला 19 मई -  लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत 04-शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र (अ.जा.) के लिए तैनात सामान्य पर्यवेक्षक जंग बहादुर यादव की निगरानी में बैलट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट मशीनों की दूसरी रेंडमाइजेशन आज यहां उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में की गई, जिसकी अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने की। इस अवसर पर मान्यता प्राप्त विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी उपस्थिति रहे। रिटर्निंग अधिकारी ने कहा कि आज शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों की रेंडमाइजेशन की गई है। शिमला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत 3 जिलों के कुल 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं, जिसमे शिमला जिला के 7, सिरमौर के 5 तथा सोलन के 5 विधानसभा क्षेत्र हैं। उन्होंने कहा कि शिमला जिला का रामपुर विधानसभा क्षेत्र मंडी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है जिसके लिए मशीनों की दूसरी रेंडमाइजेशन रिटर्निंग अधिकारी मंड...

पोर्टमोर स्कूल में पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की गिनती के लिए रिहर्सल का आयोजन

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला  शिमला 19 मई - लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर में 4-शिमला संसदीय क्षेत्र के पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की गिनती को लेकर मतदान कर्मियों के लिए रिहर्सल का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा ने की। आज की रिहर्सल में 150 से अधिक मतदान कर्मियों ने भाग लिया जिसमें उन्हें पोस्टल बैलट और ईटीपीबीएस की गिनती को लेकर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। पोस्टल बैलट के बारे में नायब तहसीलदार निर्वाचन किशोर ठाकुर ने और ईटीपीबीएस के बारे आईटी के प्रबंधक विशाल ने मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

8546 मतदाताओं ने चुना है घर से मतदान करने का विकल्प

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  मंडी, 17 मई। जिला निर्वाचन अधिकारी अपूर्व देवगन ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी जिला में 85 प्लस आयु और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले 8546 मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है। इन मतदाताओं से घर पर मतदान करवाने के लिए मोबाइल पोलिंग टीमें 21 से 29 मई तक मतदाताओं के घरों पर दस्तक देंगी। जिला में घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले 85 प्लस आयु के कुल 9232 मतदाताओं में से 6303 मतदाताओं और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले कुल 10990 मतदाताओं में से 2243 मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा मिलेगी। इन श्रेणियों के जिन मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प नहीं चुना है वह एक जून को पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान कर सकेंगे।   जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए घर से पोस्टल बैलेट के जरिए वोट डालने की व्यवस्था की है। प्रशासन की विशेष टीमें घर से मतदान का विकल्प चुनने वाले मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ मतदान प्रक्रिया पूर्ण ...

"मतदान प्रणाली व सूचनात्मक एवं नैतिक मतदान" थीम के साथ किया मतदाताओं को जागरूक

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के माध्यम से किए मतदाता जागरूक विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर दिया मतदान का संदेश दिया सुंदरनगर, 18 मई 2024। आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप टीम सुंदरनगर द्वारा विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सुंदरनगर उपमंडल की विभिन्न पाठशालाओं में इलेक्ट्रॉल लिटरेसी क्लब (ईएलसी) के माध्यम से मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की गई। इस दौरान मतदाताओं से आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में बढ़-चढक़र मतदान का आह्वान किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपमंडल के प्रत्येक विद्यालय व कॉलेज में इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब बनाना अनिवार्य है जिनके माध्यम से इन संस्थानों में मतदाता जागरूकता की गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जा सके। इन सभी गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य है कि सभी मतदाता 1 जून 2024 को होने वाले चुनाव में अवश्य मतदान करें ताकि लोकतंत्र के महापर्व को सफलतापूर्वक पूरा ...

पांच दिवसीय जिला स्तरीय दानवीर कर्ण श्री मूल माहंूनाग मेला संपन्न

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक भाटिया रहे समापन समारोह के मुख्यातिथि पांच दिवसीय जिला स्तरीय दानवीर कर्ण श्री मूल माहंूनाग मेला शनिवार को संपन्न हो गया। मेले के समापन समारोह के मुख्यातिथि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विवेक भाटिया रहे। उन्होंने देवता दानवीर कर्ण श्री मूल माहंूनाग की पूजा अर्चना कर देवता का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर इनकी धर्म पत्नी शिखा शर्मा भी उनके साथ मौजूद रही। मेले के समापन अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि देव संस्कृति से जुड़े हुए मेले हमारंे पहाड़ी प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति का हिस्सा है, जिन्हंे संजो कर रखना हम सभी का दायित्व है। प्रदेश की समृद्ध प्राचीन संस्कृति को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाना और उन्हें राज्य की देव संस्कृति से जोड़ना भी हम सभी का सामूहिक दायित्व है। सामूहिक प्रयासों से ही हम इसमें सफल हो सकते है। उन्होंने कहा किसी भी कार्य को करने के लिए उस कार्य के प्रति मन में भावना होनी चाहिए, तभी हम उसे सफलता पूर्वक पूर्ण कर सकते है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक मेला है और हम सभी देवी-देवताओं को मानते है। यह ऐसी शक्तियां होती ह...

जिला निर्वाचन अधिकारी ने निगरानी नाकों का किया औचक निरीक्षण

Image
न्यूजहंट हिमाचल। उना  ऊना, 18 मई। चुनावों के दौरान में ऊना जिले में आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त जतिन लाल ने शनिवार को जिले में विभिन्न नाकों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एसएसटी और फ्लाइंग टीमों की कार्य प्रणाली का जायजा लिया। उपायुक्त ने अजोली मोड़ और संतोषगढ़ में नाकों पर तैनात टीमों का निरीक्षण कर वहां तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को पूरी मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वे अपने कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से करें। किसी भी संदिग्ध वाहन की तत्काल चेकिंग करें और अनाधिकृत नकदी, शराब व हथियार की रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को दें। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने में एसएसटी और फ्लाइंग टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जतिन लाल ने बताया कि जिला में चुनावांे के मद्देनजर किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में 3-3 उड़न दस्ते और स्थैतिक निगरानी टीमें, एक वीडियो निगरानी टीम और 1-1 वीडियो अवलोकन टीम, सहायक व्यय पर्यवेक्षक टीमें व अकाउंटिंग टीमें बनाई गई...

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के 17 विधानसभा क्षेत्रों में 14,32,636 मतदाता पंजीकृत

Image
न्यूजहंट हिमाचल। हमीरपुर  इनके अलावा कुल 23,455 सर्विस वोटर्स भी कर सकेंगे मताधिकार का प्रयोग हमीरपुर 16 मई। प्रदेश के पांच जिलों में फैले संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के 17 विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों में 15 मई तक दर्ज मतदाताओं की कुल संख्या 14,32,636 है, जिनमें 715681 पुरुष, 716940 महिलाएं, 15,514 दिव्यांग और 15 थर्ड जैंडर मतदाता शामिल हैं। इनके अलावा 17 विधानसभा क्षेत्रों में सर्विस वोटर्स की कुल संख्या 23,455 है। सर्विस वोटर्स में महिलाओं की संख्या केवल 596 है।  संसदीय क्षेत्र 3-हमीरपुर के निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि 15 मई तक के आंकड़ों के अनुसार सभी 17 विधानसभा क्षेत्रों में 18-19 वर्ष के आयु वर्ग के नए युवा मतदाताओं की संख्या 43,034 है। जबकि, 20-29 वर्ष के आयु वर्ग में 2,61,433 मतदाता हैं। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं की संख्या 18,172 है।   अगर मतदाता सूचियों पर नजर डालें तो नादौन विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 95,036 मतदाता पंजीकृत हैं। दूसरे नंबर पर घुमारवीं में 90,563 पंजीकृत मतदाता हैं। सुजानपुर में सबसे कम 75,649 मतदाता पं...

*पीएम मोदी ने हस्त शिल्पकारों के कौशल को बढ़ावा दिया, वोकल फॉर लोकल का संकल्प लिया : भारद्वाज*

Image
न्यूजहंट हिमाचल। धर्मशाला  *किन्नौर, लाहौल स्पीति की कला को अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता प्रदान की* *धर्मशाला*  भाजपा के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी डॉ राजीव भारद्वाज ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाई तक पहुंचने का कार्य किया है। भारत की आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान है, पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक संबंध बड़े है और यह मोदी के प्रयासों के बिना संभव नहीं था। भारत की हथकरघा और हस्तकला कूटनीति भारत की समृद्ध परंपरा हथकरघा और हस्तशिल्प में समाहित है, जिसमें 2019-20 अखिल भारतीय हथकरघा जनगणना के अनुसार लगभग 31.44 लाख परिवार इस क्षेत्र में सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। पिछले दशक में राष्ट्र ने ताज महल की मूर्तियाँ उपहार में न देकर वैश्विक नेताओं को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देते हैं, स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को उपहार में देकर भारतीय हस्तकला के एंबेसेडर बन गए हैं। यह न केवल हस्त शिल्पकारों के कौशल को प्रदर्शित करता है, बल्कि उन्हें सशक्त भी बनाता है, जो...

नगर परिषद सुंदरनगर के विभिन्न मतदान केन्द्रों में वितरित किए मतदाता जागरूकता के पोस्टर

Image
न्यूजहंट हिमाचल। सुंदरनगर  सुंदरनगर, 15 मई 2024। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर 27-सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए गठित स्वीप टीम द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों में जाकर मतदाता जागरूकता के लिए अनेकों प्रयास किए जा रहे हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने हेतु 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की स्वीप टीम द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों में जाकर मतदाता जागरूकता के पोस्टर बूथ लेवल अधिकारियोंं को बांटे जा रहे हैं। इन मतदाता जागरूकता वाले पोस्टर में मतदान की अपील की गई है तथा कयू आर कोड भी दर्शाए गए हैं जिनके माध्यम से जनमानस मतदाता सूची में अपना नाम ढूंढ सकते हैं तथा वोटर हेल्पलाइन ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाता को मतदान की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करना है। इसी कड़ी में सुंदरनगर नगर परिषद क्षेत्र के बूथ नंबर 10 ...

एसडीएम गोहर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलिंग में दिलाई मतदान की शपथ

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  15 मई 2024 गोहर; एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में "मा भी पाणा वोट" थीम के तहत नाचन विधानसभा की स्वीप टीम ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलिंग में जाकर मतदान तथा इसके महत्व की बात समझाई। एसडीएम गोहर ने बच्चों, अध्यापकों और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। एसडीएम गोहर ने बच्चों को अपने अभियान का ब्रांड अम्बेसडर बताया। उन्होंने बच्चो को बोला कि 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव वाले दिन बच्चे अपने घरवालों और अन्य लोगों को साथ लेकर के अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर भरपूर मतदान करने को प्रेरित करें तथा नाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करें। बच्चों को बोला कि 1 जून को अपने रिश्तेदारों आदि की बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान देख के सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने वोट डाला है या नहीं। उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में नाचन विधानसभा में 81% मतदान का लक्ष्य रखा गया है लेकिन प्रयास करें कि इससे भी अधिक मतदान हो। स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत पेंटिंग, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता म...

"मा भी पाणा वोट" स्वीप कार्यक्रम के तहत खयोड़ के मेला ग्राउंड में होगा महानाटी का आयोजन

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  15 मई 2024 गोहर; आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 28 नाचन (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम "मा भी पाणा वोट" के तहत 17 मई को खयोड़़ के मेला मैदान में महानाटी के आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा पर सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट द्वारा जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि महानाटी की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। महानाटी 17 मई को सुबह 9.30 पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। महानाटी को आईटीआई चच्योट छात्रों के साँस्कृतिक दल द्वारा अगवाई की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम गोहर द्वारा स्वयं आईटीआई चच्योट जाकर आईटीआई के अध्यापकों एवं छात्रों से विस्तार से चर्चा की गई। महानाटी में सिराजी एवं सुकेती नाटी के अलावा कुल्लू एवं शिमला तथा सिरमौर के गानों की भी झलक मिलेगी। एसडीएम द्वारा खयोड़ मेला ग्रांउड का भी निरीक्षण किया गया। महानाटी के लिए डीजे( साउंड सिस्टम )का प्रबंध किया गया है। तथा महानाटी में शामिल हुए लोगों को ड्रोन कैमरे से भी शूट किया जाएगा। 'मा भी पाणा वोट' अभियान का समापन भी इस महानाटी से किया जाएगा। ...

गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज द्रंग स्थित नारला मे ईवीएम कमिश्निंग की जायेगी

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  पधर 15 मई सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने कहा कि आगामी 1 जून को होने जा रहे लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर 30- द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के राजकीय डिग्री कॉलेज द्रंग स्थित नारला में स्ट्रांग रूम में ईवीएम की कमिशनिग 22 मई से 25 मई 2024 तक की जाएगी उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह किया कि वह अपने जो एजेंट मतदान के दौरान या कमिश्निंग के दौरान नियुक्त करने के लिए 10 नंबर फॉर्म भरकर 20 मई 2024 तक एसडीएम कार्यालय में जमा करवा सकते हैं निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम पधर ने कहा कि सभी मशीनों की पांच प्रतिशत टेस्टिंग और 1000 वोट मतदान करने की प्रक्रिया की जाएगी यह कार्य 22 मई से 25 मई 2024 तक किया जाएगा यह सारी प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देशों के अनुरूप की जाएगी

मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर की सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  मंडी, 15 मई। एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के जिला के आला अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता श्रमदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वच्छता के लिए श्रमदान जरूरी और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी थीम को लेकर बुधवार को सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत नगर निगम एरिया में और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया था। इसके लिए अधिकारी बुधवार को सुबह ही स्थानीय लोगों के साथ साफ-सफाई करने निकल पडे़। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बार्ड नम्बर एक जवाहर नगर, एडीसी रोहित राठौर बार्ड नम्बर 8 नजदीक राम मन्दिर, एसडीएम ओम कांत ठाकुर बार्ड नम्बर 11 नजदीक गोल पौड़ी में स्थानीय लोगों के साथ साफ-सफाई की।  सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर निगम एरिया में और ग्राम पंचायतों में लोगों के सहयोग से सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई की गई। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में शामिल होकर लोगों न...

मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर की सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  मंडी, 15 मई। एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के जिला के आला अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता श्रमदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वच्छता के लिए श्रमदान जरूरी और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी थीम को लेकर बुधवार को सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत नगर निगम एरिया में और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया था। इसके लिए अधिकारी बुधवार को सुबह ही स्थानीय लोगों के साथ साफ-सफाई करने निकल पडे़। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बार्ड नम्बर एक जवाहर नगर, एडीसी रोहित राठौर बार्ड नम्बर 8 नजदीक राम मन्दिर, एसडीएम ओम कांत ठाकुर बार्ड नम्बर 11 नजदीक गोल पौड़ी में स्थानीय लोगों के साथ साफ-सफाई की।  सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर निगम एरिया में और ग्राम पंचायतों में लोगों के सहयोग से सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई की गई। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में शामिल होकर लोगों न...

सहायक निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रो पर आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध होने के संबंध में सेक्टर अधिकारियों के साथ की बैठक

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  पधर 15 मई लोकसभा चुनाव 2024 के मध्य नजर 30-द्रंग विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्रो पर आवश्यक मूलभूत सुविधा उपलब्ध होने के संबंध में सेक्टर अधिकारियों के साथ एसडीएम पधर व सहायक निर्वाचन अधिकारी सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में एसडीम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया बैठक में चार मजिस्ट्रेट अधिकारी और 14 सेक्टर अधिकारियों ने भाग लिया बैठक मे सहायक निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्रो पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की और सभी सेक्टर ऑफिसर अधिकारियों को उनके सेक्टर में आदर्श आचार संहिता की अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और उन्हें कहा गया कि सेक्टर अधिकारी चुनाव रेलियो के दौरान इस्तेमाल की जा रही प्रचार सामग्री की मात्रा पर भी नजर रखें यदि इसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत सहायक रिटर्न अधिकारी कार्यालय में देना सुनिश्चित करें बैठक में सभी सेक्टर अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए कि उनके सेक्टर में आने वाले पोलिंग बूथ में बिजली, पानी, शौचालय, फर्नीचर आदि की मूलभूत सुविधाओं को जांचना...

परसदा, डुमसेहड़ा, बगड़ागलू , जंझील के लोगों को स्वीप टीम द्वारा समझाया वोट का महत्व।

Image
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी  सरकाघाट, 15 मई - आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 35-सरकाघाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत स्वीप टीम द्वारा विभिन्न मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है ।   यह जानकारी देते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा ने बताया कि परसदा , दमसेहड़ा , बगड़ागलू , व जंझील पंचायत मे स्थानीय लोगों को विभिन्न स्वीप गतिविधियों के माध्यम से लोकतंत्र के महापर्व पर चुनाव और मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर सेल्फी पॉइंट, हस्ताक्षर कैम्पन के माध्यम से अपने मत का प्रयोग करने का संदेश भी दिया तथा स्वीप टीम द्वारा उपस्थित जनमानस को अपने व अपने परिजनों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए प्रेरित करने का आवाह्नन किया। एसडीएम ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ही मतदाताओं को जागरूक करना व मतदान में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है।...

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला निर्वाचन विभाग, शिमला द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम ने अब ज़ोर पकड़ लिया है।

Image
न्यूजहंट हिमाचल। शिमला    इस कार्यक्रम के अंतर्गत 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे रा.व.मा.पा. दुर्गापुर, रा.उ.पा. टिक्कर, रा. मा. पा. सौंथल के अध्यापकों, बच्चों व स्थानीय व्यापारीयों तथा जनता को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी। 2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उपस्थित जनसमूह को मतदान करके भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जागरूक किया। टीम ने आसपास रहने वाले लोगों को मतदान के दिन यानी 1 जुन 2024 को अवश्य मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने का निवेदन किया।  कार्यक्रम मे नोडल अधिकारीयों ने अध्यापको और स्थानीय जनता को मतदान से संबंधित शपथ भी दिलवाई। स्वीप टीम ने जनसमूह को मतदान जागरूकता के लिए चित्रकार, स्लोगन राइटिंग इत्यादि कार्यक्रम की जानकारी दी।  स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे मतदाता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।  इस अभियान मे नोडल अधिकारियों के अलावा मास्टर ट्रेनर चन्दर कांत और बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

राज्यसभा के सांसद मुकुल वासनिक सहित पशुपालन एवं कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने चुनाव प्रचार करके जनसभा को संबोधित करके जनता से मांगा समर्थन

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। शाहपुर कांगड़ा चम्बा लोकसभा काँग्रेस प्रत्याशी आनंद शर्मा के पक्ष में विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के पंचायत मेटी के बंडी चौक के मैदान में उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया द्वारा आयोजित भारी जनसभा को भारतीय राजनीतिज्ञ तथा वर्तमान में राजस्थान से राज्यसभा के सांसद मुकुल वासनिक सहित पशुपालन एवं कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार ने चुनाव प्रचार करके जनसभा को संबोधित करके जनता से समर्थन मांगा। उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने जनता से अपील की कि पहली जून को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से आनंद शर्मा को सांसद भारी मतों से चुनकर लोकसभा भेजेंगे, पठानिया ने कहा उनकी आवाज राष्ट्रीय स्तर पर सुनी जाएगी। उनके मन में आम आदमी के लिए पीड़ा है, वह आम परिवार से इस मुकाम तक पहुंचे हैं। आनंद किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं, उनके मन में हिमाचल बसता है। उन्होंने कांगड़ा के साथ ही पूरे हिमाचल में अपनी राज्यसभा की सांसद निधि दी है। पूर्व मनमोहन सरकार में आनंद शर्मा की तूती बोलती।थी। वह मंडी में आईआईटी, कांगड़ा जिले में सेंट्रल यूनिवर्सिटी, एनआईएफटी, कंदरोड़ी में 150 करोड़ रुपये का इंडस्ट्रियल पार्क,...

प्रधानमंत्री मोदी की सुकन्या समृद्धि योजना देगी बेटियां को नई उड़ान : राजीव भारद्वाज

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा बेटियों के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने समय-समय पर योजनाएं चलाई जिसका लाभ देश और प्रदेश की हर कन्या और माताएं-बहने उठा रही हैं। कांगडा़ संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी राजीव भारद्वाज ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना 22 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरण किया था, ’सुकन्या समृद्धि योजना’ (एस.एस.वाई.) का विकसित भारत में महिलाओं के वित्तीय सशक्तीकरण के लिए एक दूरदर्शी पहल है।  उन्होंने कहा कि एक उज्ज्वल भविष्य के लिए यह योजना एक स्वर्णीम अवसर के रूप में खड़ी है। वित्त मंत्रालय द्वारा शुरू की गई यह योजना व जमापूंजी समय आने पर बेटियों के सपनों के लिए एक खुले आकाश के रूप में कार्य करती है। इस योजना के माध्यम से डाकघरों और वाणिज्यिक बैंकों की शाखाओं में उपलब्ध एस.एस.वाई. वह खाता अभिभावकों को सबंल प्रदान करता है, जो अपनी बेटियों के भविष्य के लिए, शिक्षा और शादी की बेहतर आकांक्षा रखते हैं।  यह खाता बचपन से पैसा- पैसा जोड़कर माता-पिता अपने बेटी के भविष्य के लिए शुरू करते हैं और 21 वर्षों में परिपक्व हो जाता ह...

क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे माइक्रो पर्यवेक्षकउपायुक्त ने दायित्वों को लेकर किया सजग

Image
न्यूजहंट हिमाचल। उना ऊना, 14 मई। लोकसभा और दो विधानसभा उप चुनावों को लेकर ऊना जिले में नियुक्त किए गए माइक्रो पर्यवेक्षकों के लिए मंगलवार को जिला परिषद हॉल ऊना में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त जतिन लाल ने की। इस दौरान उन्होंने माइक्रो पर्यवेक्षकों को उनके दायित्व और कर्तव्यों की जानकारी दी तथा चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित मानकों की अनुपालन सुनिश्चित बनाने और अपनी ड्यूटी को पूरी लगन से निभाने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि माइक्रो पर्यवेक्षक जिले में क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगे। इसलिए वे अपने दायित्वों को लेकर अधिक सजग रहें। स्वतंत्र, निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव सम्पन्न कराने में माईक्रो पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। बता दें, जिला में मतदान के लिए 516 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 51 क्रिटिकल मतदान केंद्र हैं। जतिन लाल ने बताया कि मतदान वाले दिन माइक्रो पर्यवेक्षक मतदान आरंभ होने से पूर्व तय समय पर मतदान केंद्र पर पहुंच कर निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान संबंधी स...

नामांकन के अंतिम दिन गगरेट में 3 उम्मीदवारों ने भरा परचा

Image
न्यूजहंट हिमाचल। उना ऊना जिले के दो विधानसभा उप चुनावों के लिए कुल 13 नामांकन प्राप्त ऊना, 14 मई। विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के आखिरी दिन मंगलवार को गगरेट विधानसभा से तीन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम गगरेट सौमिल गौतम ने बताया कि गगरेट से अमित वशिष्ट, आयु 46 वर्ष, पुत्र देव पाल वशिष्ट, गांव व डाकघर ओयल, तहसील घनारी, जिला ऊना ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं रविन्द्र कुमार, आयु 39 वर्ष, पुत्र सीता राम, वार्ड संख्या 7, गांव कुठेडा जसवालां निचला, डाकघर कुठेडा जसवालां, तहसील घनारी, जिला ऊना ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन भरा। इसके अलावा चैतन्य शर्मा, आयु 29 वर्ष, पुत्र राकेश शर्मा, मकान संख्या 193 गांव अभयपुर, तहसील घनारी, जिला ऊना ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दर्ज किया। गगरेट से 8 और कुटलैहड़ से 5 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन बता दें कि जिला ऊना में दो विधानसभा उप चुनावों के लिए कुल 13 नामांकन प्राप्त हुए हैं, जिनमें गगरेट विधानसभा क्षेत्र से 8...