"मा भी पाणा वोट" स्वीप कार्यक्रम के तहत खयोड़ के मेला ग्राउंड में होगा महानाटी का आयोजन
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी
15 मई 2024 गोहर; आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 28 नाचन (अ०जा०) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्वीप कार्यक्रम "मा भी पाणा वोट" के तहत 17 मई को खयोड़़ के मेला मैदान में महानाटी के आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा पर सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट द्वारा जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि महानाटी की रूपरेखा तैयार कर ली गई है। महानाटी 17 मई को सुबह 9.30 पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी। महानाटी को आईटीआई चच्योट छात्रों के साँस्कृतिक दल द्वारा अगवाई की जाएगी। इस संबंध में एसडीएम गोहर द्वारा स्वयं आईटीआई चच्योट जाकर आईटीआई के अध्यापकों एवं छात्रों से विस्तार से चर्चा की गई। महानाटी में सिराजी एवं सुकेती नाटी के अलावा कुल्लू एवं शिमला तथा सिरमौर के गानों की भी झलक मिलेगी। एसडीएम द्वारा खयोड़ मेला ग्रांउड का भी निरीक्षण किया गया। महानाटी के लिए डीजे( साउंड सिस्टम )का प्रबंध किया गया है। तथा महानाटी में शामिल हुए लोगों को ड्रोन कैमरे से भी शूट किया जाएगा। 'मा भी पाणा वोट' अभियान का समापन भी इस महानाटी से किया जाएगा। एक घंटे तक चलने वाले कार्यक्रम के लिए नाचन के सभी महिला मंडल, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं आम लोगों से पारंम्परिक परिधानों में आने का आग्रह एसडीएम गोहर द्वारा किया गया है ताकि लोक संस्कृति की भी झलक महानाटी के माध्यम से लोगों के मिल सके। विभिन्न संस्थानों को महानाटी में भाग लेने के लिए "भागीदारी प्रमाण पत्र" भी भविष्य में दिया जाएगा। विभिन्न समूहों के रजिस्ट्रेशन के लिए स्पेशल कांउटर भी लगाया जाएगा।
महानाटी के दौरान एसडीएम गोहर द्वारा सभी प्रतिभागियों एवं आम लोगों को मतदाता शपथ भी दिलाई जाएगी।"मा भी पाणा वोट" स्वीप कार्यक्रम के तहत महानाटी के माध्यम से महानाटी में शामिल हुए लोगों को 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि लोकसभा चुनाव में नाचन निर्वाचन क्षेत्र में 81% मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके ।
एसडीएम गोहर द्वारा सभी लोगों से इस महानाटी में भाग लेने एवं है"मा भी पाणा वोट" अभियान को सफल बनाने की अपील की है।