लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जिला निर्वाचन विभाग, शिमला द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम ने अब ज़ोर पकड़ लिया है।

न्यूजहंट हिमाचल। शिमला 
 
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 62-कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र मे मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे रा.व.मा.पा. दुर्गापुर, रा.उ.पा. टिक्कर, रा. मा. पा. सौंथल के अध्यापकों, बच्चों व स्थानीय व्यापारीयों तथा जनता को चुनाव प्रक्रिया से संबंधित जानकारी दी। 2024 के लोकसभा चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए उपस्थित जनसमूह को मतदान करके भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जागरूक किया। टीम ने आसपास रहने वाले लोगों को मतदान के दिन यानी 1 जुन 2024 को अवश्य मतदान केंद्र में जाकर मतदान करने का निवेदन किया। 
कार्यक्रम मे नोडल अधिकारीयों ने अध्यापको और स्थानीय जनता को मतदान से संबंधित शपथ भी दिलवाई। स्वीप टीम ने जनसमूह को मतदान जागरूकता के लिए चित्रकार, स्लोगन राइटिंग इत्यादि कार्यक्रम की जानकारी दी। 
स्वीप टीम द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे मतदाता हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। 
इस अभियान मे नोडल अधिकारियों के अलावा मास्टर ट्रेनर चन्दर कांत और बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

*नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल ने विधानसभा में किया विरोध*

शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण : डीएसपी कांगड़ा