सलापड़ में वितरित किए मतदाता जागरूकता के पोस्टर

न्यूजहंट हिमाचल। सुंदरनगर 

दुर्गम क्षेत्र ध्वाल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पहुंची स्वीप टीम

सुंदरनगर, 21 मई 2024।
सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर 27 सुंदरनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत विभिन्न मतदाता जागरूकता की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसी के अंतर्गत स्वीप टीम द्वारा 27-सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी कड़ी में टीम के सदस्यों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलापड़ व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ध्वाल में जाकर मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।‌ विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाया गया और मतदान संबंधित विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई तथा नारा लेखन व भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा जनमानस से मतदान करने और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की गई। साथ ही स्वीप टीम के सदस्यों द्वारा पिछले चुनाव में कम मतदान प्रतिशतता वाले बूथ नंबर 60 सलापड़-1 में बूथ लेवल अधिकारी से मिलकर टीम के सदस्यों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की गई तथा उन्हें मतदाता जागरूकता के पोस्टर वितरित कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य देवेंद्र कुमार, रजनीश गौतम, दिनेश सिंह, प्रवीण शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख