महिला मतदान पार्टियां चुनाव सामग्री लेकर हुई मतदान केंद्रों के लिए रवाना
न्यूजहंट हिमाचल। जोगिंदर नगर
जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में किए दो महिला मतदान केंद्र स्थापित
जोगिंदर नगर, 31 मई -
एक जून को होने जा रहे आम लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 31-जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र के महिला मतदान दलों को आज चुनाव सामग्री के साथ रवाना कर दिया गया। जोगिंदर नगर विधानसभा क्षेत्र में दो महिला मतदान केंद्र 40 झमेहड़ और 120 खारसा स्थापित किए गए हैं। दोनों मतदान दल आज अपने - अपने मतदान केन्द्रो को मतदान के लिए तैयार करेंगे जबकि एक जून को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा।
इस बात कि पुष्टि करते हुए निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम जोगिंदर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात दो महिला मतदान दलों को आज चुनाव सामग्री के साथ उनके निर्धारित मतदान केंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया है। जिनमें प्रत्येक दल में एक पीठसीन अधिकारी, एक सहायक पीठसीन अधिकारी तथा दो मतदान कर्मी के साथ दो पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। इसी तरह दो महिला मतदान दलों को रिसर्व में रखा गया है।