*नूरपुर में होम वोटिंग प्रक्रिया शुरू*
न्यूजहंट हिमाचल।नूरपुर
*पहले दिन 69 मतदाताओं ने घर से किया मतदान*
नूरपुर,21 मई। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग सहित 40 फीसदी से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए शुरू की गई होम वोटिंग सुविधा के तहत 06-नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पहले दिन 69 लोगों ने पूरी गोपनीयता के साथ घर से मतदान किया। गौरतलब है कि घर से मतदान करने की यह प्रक्रिया 21 से 25 मई तक प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से सांय 5:00 बजे के बीच जारी रहेगी।
सहायक निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) गुरसिमर सिंह ने बताया कि होम वोटिंग के लिए ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 7 टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने बताया कि पहले दिन पोलिंग पार्टियों द्वारा 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 44 मतदाताओं जबकि 25 दिव्यांगजनों ने पूरी गोपनीयता के साथ घर से मतदान किया। उन्होंने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 225 मतदाताओं जबकि 58 दिव्यांगजनों ने होम वोटिंग सुविधा के लिए फॉर्म 12डी पर आवेदन किया है।