मतदाता जागरूकता का संदेश देने के लिए अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर की सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई

न्यूजहंट हिमाचल। मंडी 

मंडी, 15 मई। एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के जिला के आला अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता श्रमदान कर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। स्वीप कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वच्छता के लिए श्रमदान जरूरी और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी थीम को लेकर बुधवार को सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत नगर निगम एरिया में और ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान चलाया गया था। इसके लिए अधिकारी बुधवार को सुबह ही स्थानीय लोगों के साथ साफ-सफाई करने निकल पडे़। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बार्ड नम्बर एक जवाहर नगर, एडीसी रोहित राठौर बार्ड नम्बर 8 नजदीक राम मन्दिर, एसडीएम ओम कांत ठाकुर बार्ड नम्बर 11 नजदीक गोल पौड़ी में स्थानीय लोगों के साथ साफ-सफाई की।
 सहायक निर्वाचन अधिकारी ओम कांत ठाकुर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नगर निगम एरिया में और ग्राम पंचायतों में लोगों के सहयोग से सार्वजनिक जगहों की साफ-सफाई की गई। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान में शामिल होकर लोगों ने जो संदेश दिया है उसका परिणाम शत प्रतिशत मतदान के रूप में निश्चित रूप से सामने आएगा।
उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता के लिए सदर मंडी विधानसभा में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। स्कूलों में डेमोक्रेसी क्विज क्विज प्रतियोगिता करवाई गई है।पड्डल मैदान में डीसी इलेवन और एसपी इलेवन के मध्य मैत्रीपूर्ण किक्रेट मैच करवाया गया। अब 18 मई को मंडी मैराथन रन फॉर वोट करवाई जाएगी।

Popular posts from this blog

इंडियन ऑयल ऊना ने चलाया वृक्षारोपण अभियानविभिन्न हितधारकों के साथ किया पौधरोपण

कांगड़ा स्थित धौलाधार सर्विस स्टेशन में आज इंडियन आयल कस्टमर दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बल्ला पंचायत के तकरीबन 100 से 150 घरों की वायरिंग जलकर हुई राख