एसडीएम गोहर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलिंग में दिलाई मतदान की शपथ
न्यूजहंट हिमाचल। मंडी
15 मई 2024 गोहर; एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट की अध्यक्षता में "मा भी पाणा वोट" थीम के तहत नाचन विधानसभा की स्वीप टीम ने आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलिंग में जाकर मतदान तथा इसके महत्व की बात समझाई।
एसडीएम गोहर ने बच्चों, अध्यापकों और कार्यक्रम में उपस्थित अन्य लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। एसडीएम गोहर ने बच्चों को अपने अभियान का ब्रांड अम्बेसडर बताया। उन्होंने बच्चो को बोला कि 1 जून 2024 को होने वाले लोकसभा चुनाव वाले दिन बच्चे अपने घरवालों और अन्य लोगों को साथ लेकर के अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर भरपूर मतदान करने को प्रेरित करें तथा नाचन में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करें। बच्चों को बोला कि 1 जून को अपने रिश्तेदारों आदि की बाएं हाथ की तर्जनी पर अमिट स्याही का निशान देख के सुनिश्चित कर लें कि उन्होंने वोट डाला है या नहीं। उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में नाचन विधानसभा में 81% मतदान का लक्ष्य रखा गया है लेकिन प्रयास करें कि इससे भी अधिक मतदान हो।
स्वीप कार्यक्रम के अंर्तगत पेंटिंग, नारा लेखन और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम और द्वित्तीय स्थान पाने वाले बच्चों को सर्टिफिकेट बांटे गए। किलिंग स्कूल में पेंटिंग में कृतिका और सिमरन, नारा लेखन में सिमरन और स्नेहा, भाषण में मुस्कान और रिया गुलरिया व चंदन क्रमशः प्रथम और द्वित्तीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलिंग के बच्चों द्वारा अपने सांस्कृतिक कार्यकर्मों में मतदान करने का संदेश दिया गया। मुस्कान द्वारा मतदान के महत्व पर भाषण प्रस्तुत किया। यामिनी व सखियों ने बहुत अच्छा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया। स्कूल के बच्चो ने मतदान पर नुक्कड़ नाटक पेश किया। कविता ने मतदान पर कविता सुनाई और अंत मे बच्चों द्वारा आकर्षक नाटी प्रस्तुत की गई।
स्वीप टीम के नोडल अफसर पवनजीत कश्यप द्वारा मतदाता जागरूकता गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर स्वीप टीम सदस्य हेमराज और सुरेश, प्रधानाचार्य खेमराज ठाकुर, ग्राम पंचायत प्रधान प्रकाश, एसएमसी प्रधान मीना, ईएलसी इंचार्ज आरती, बीएलओ बालक राम, पंचायत वार्ड मेंबर, एसएमसी सदस्य, स्टाफ़ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।