Posts

Showing posts from July, 2022

श्रीराम युवा क्लब उथड़ा ग्रां के सदस्यों के द्वारा आज वन विभाग की जमीन पर किया गया पौधारोपण

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला श्रीराम युवा  क्लब उथड़ा ग्रां के सदस्यों के द्वारा आज वन विभाग की जमीन पर पौधारोपण किया। जिसमें भिन्न भिन्न 50 पौधे लगाए गए| आज के कायर्क्रम में नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला से शिल्पा जी विशेष रूप से मुख्यातिथि उपस्थित रहे |  क्लब के सभी सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर एक एक पौधां लगाने का भी संकल्प लिया |  इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र भाटिया व स्थानिय पंचायत के वार्ड सदस्य राकेश जी भी उपस्थित रहे|

विधायक पवन काजल ने जमानाबाद के ऐतिहासिक मंदिर मेला ग्राउंड को समतल करवाने के लिए जेसीबी भेज करवाया समतल

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा मंदिर मेला कमेटी ने विधायक काजल से इस मैदान को समतल करवाने की माँग की थी। मैदान समतल होने से अब मेले में खेलों व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन अब पहले से ज़्यादा बेहतर स्थिति में होगा। विधायक काजल ने कहा कि काँगड़ा की हर पंचायतों में खेल मैदान विकसित किए जाएँगे। मिंजर मेला कमेटी प्रधान अशोक कुमार , हरजीत लवली , संजीव , संजय , अक्षय , गोवर्धन , रवि , सुनील , सचिव, विपन पाल , राकेश कुमार , सुरिंदर पनियारी , एंकर संदीप चौधरी , शुभम , कीपु , मोनू , दीप , कुलदीप , पठानू राम, तिलक राज, अशोक कुमार, संदीप कुमार ने मैदान समतल करवाने के लिए विधायक पवन काजल का आभार जताया है।

सुविधाएं दूर, पैदल चलने को मजबूर

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। बैजनाथ उपमंडल की अति दुर्गम पंचायत बड़ा भंगाल को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित किया जाए। साथ में बड़ा भंगाल को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान मनसा राम भंगालिया की अगुवाई में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मिला।इस मौके पर विधायक मुल्खराज प्रेमी भी मौजूद थे। अपनी इन्ही समस्याओं को लेकर प्रधान मनसा राम ठाकुर ने मुख्य सचिव से भेंट कर उन्हे भी अवगत करवाया। मनसा राम ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई कि बड़ा भंगाल अति दुर्गम क्षेत्र हैं । मगर वहां के लोग आज भी सडक़ ,बिजली, दूरसंचार , स्वस्थ्य, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। बड़ा भंगाल में 650 के करीब लोग अपना जटिल जीवन यापन करने पर मजबूर हैं। मनसा राम का कहना जब से बड़ा भंगाल अस्तित्व में आया, उससे लेकर आज तक इस इलाके को अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र का दर्जा हासिल न हो सका। यही नहीं अगर भौगोलिक स्थिति से देखा जाए तो बड़ा भंगाल जाने के लिए एक रास्ता वाया बीड़ ,छोटा भंगाल के कोठी कोहड से थमसर जोत हो कर 18000 फीट ऊंचाई पार कर तीन- दिन पैदल चल कर पहुंचा जा सकता है। जो साल में मात्...

मुख्यमंत्री के बीबीएमबी को आदेश, सात दिन में शुरू करें सडक़ का काम

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। शिमला मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीबीएमबी को बग्गी-धनोटू-सुंदरनगर सडक़ का काम सात दिन में शुरू करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सडक़ की मैटलिंग और टायरिंग का कार्य जल्द पूरा किया जाना चाहिए। वह मंगलवार को भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुंदरनगर में थवाल पुल के काम में तेजी लाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बीबीएमबी को निर्मित 40 मीटर मंगलाह पुल के साथ सडक़ों के निर्माण पर भी विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे मंडी जिले के सुंदरनगर, नाचन, बल्ह और सराज विधानसभा क्षेत्रों की कई पंचायतों के लोगों को सुविधा होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीबीएमबी अधिकारियों को परियोजनाओं से उपजाऊ भूमि तक गाद फैलने से रोकने के लिए एक तंत्र विकसित करना होगा। जयराम ठाकुर ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए नहर के किनारे क्रैश बैरियर भी लगाए जाएं। उन्होंने बीबीएमबी प्राधिकरण को पंडोह के पास बाखली पुल की मरम्मत और रखरखाव के अलावा पंडोह में ईको पार्क की ...

चलती बस के नीचे युवक ने खुद दे दी टांग, चौंकाने वाली हरकत सीसीटीवी कैमरा में कैद

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। रामपुर शिमला जिला के रामपुर में एक खौफनाक वाकया पेश आया है। यहां सडक़ के पास खड़े युवक ने खुद ही चलती बस के नीचे अपना पैर दे दिया। यह सारा मंजर सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है। वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे कि आखिर इस युवक ने यह कदम क्यों उठाया।

किन्नौर के लियो में बाढ़ से दहशत बरकरार; दलदल बनी जमीन, सेब बागीचे पूरी तरह से तबाह

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। रिकांगपिओ किन्नौर जिला के लियो व चुलिंग में बादल फटने से कई ग्रामीणों के रिहायशी मकानों सहित सेब के बागीचों को भारी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ की घटना के बाद से ही ग्रामीण एक दूसरे की मदद करने में जुटे हैं। गांव में बाढ़ का इतना इतना अधिक है कि लोग दलदल को आसानी से अब भी पार नही कर पा रहे हंै। बावजूद इसके ग्रामीण किसी न किसी तरह एक दूसरे की मदद में लगे हुए हैं। अकसर कम बारिश वाले ऐसे क्षेत्रों में मंगलवार को मैदानी क्षेत्रों की तरह तेज बारिश को देख ग्रामीणों अब भी दहशत में है। बता दें कि मंगलवार की इस घटना से लियो निवासी प्यारे लाल, लीला देवी, कपूर, गोपाल सिंह, चन्द्र सिंह, बाबू राम, तिरकल आदि ग्रामीणों के मकान बाढ़ से असुरक्षित हो गए है। गांव में स्थापित बौद्ध मंदिर को भी बाढ़ से खतरा हो गया है। इसी तरह बाढ़ का मलवा टाशी राम, बाबू राम, लाल सिंह, सोनम रिंगचें, चंद्र लाल, सुशील कुमार, बलबीर, गार्मो, उरगेन, पनमा, दारा सिंह, रिंग्जिन, टाशी, कपूर, नारायण सिंह, राकेश, विमला देवी, पनमा दोर्जे, धर्म देव, राम सिंह, गोटिब छेरिंग, सतीश कुमार आदि कई ग्रामीणों से सेब बगीच...

सर्व समिति से प्रधान संगठन के प्रधान चुने गए अनिल दामीर

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा विकास खंड कांगड़ा के प्रधानों की बैठक घुरकड़ी के सागर होटल में आयोजित हुई। कोविड के कारण करीब डेढ़ वर्ष बाद यह बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सर्व समिति से घुरकड़ी के प्रधान अनिल धमीर को संगठन का प्रधान बनाया गया। सभी ने एकमत होकर बिना चुनाव के आपसी सहमति से यह फ़ैसला लिया। इस दौरान अनिल धमीर ने बताया कि यहां सभी एकसाथ है विकास के लिए सरकार की ओर से बेहतरीन राशि मिल रही है। जिसका सभी प्रधान अपनी अपनी पंचायतों के विकास के लिए भरपूर उपयोग भी कर रहे हैं। ग्राम सभा एक जनपरिवार है जिसके लिए हम हमेशा सहायता के लिए मौजूद है। प्रधान अनिल धमीर ने कहा कि उन्हें आगामी बैठको के लिए एक बेहतरीन सामुदायिक भवन सरकार से चाहिए जिसके लिए उन्होंने सरकार से मांग भी की है। जिसके लिए वह काफी प्रयास कर रहे हैं उन्होंने बताया कि सरकार अगर राशि देकर सामुदायिक भवन बनवाने में सहायता करे तो वह खुद अपनी ओर से भी 1 से 2 लाख रुपए भवन निर्माण को देने के लिए तैयार है। इस दौरान घुरकड़ी के प्रधान अनिल धमीर, उपप्रधान केवल चौधरी, उपप्रधान गुरजीत कौर, महासचिव कुलदीप कुमार, सचिव सुभाष चंद,...

नगर निगम शिमला के 5 वार्ड में पुनर्सीमांकन पर हाईकोर्ट की रोक, जारी किया अंतरिम आदेश

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। शिमला शिमला: शिमला नगर निगम चुनाव के लिए पांच वार्डों के पुनर्सीमांकन पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी (High court stayed the re-demarcation of five wards) हैं। सिमी नंदा व अन्य द्वारा दायर याचिकाओं की प्रारंभिक सुनवाई के बाद न्यायाधीश सबीना व न्यायाधीश सत्येन वैद्य की खंडपीठ उपरोक्त अंतरिम आदेश पारित किए। न्यायालय ने 16 अगस्त तक राज्य सरकार, मंडलीय आयुक्त, उपायुक्त शिमला व राज्य चुनाव आयोग से जवाब तलब (Shimla Municipal Corporation elections) किया है। याचिका में दिए तथ्यों के अनुसार नाभा फागली टूटीकंडी समर हिल व बालूगंज वार्डों का पुनर्सीमांकन मनमाने तरीके से किया गया है। फागली व टूटी कंडी वार्डों के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए नाभा वार्ड के क्षेत्र को बिल्कुल कम कर दिया गया। पहले की अपेक्षा अब नाभा वार्ड आधा रह गया। फागली वार्ड को इतना बड़ा कर दिया कि नगर निगम के सभी वार्डों की अपेक्षा फागली वार्ड का क्षेत्र अधिक हो गया।  इसके अलावा बालूगंज वार्ड का वह क्षेत्र भी समरहिल में मिला दिया गया जो कि बालूगंज के नाम से ही जाना जाता है। याचिकाकर्ता का यह आरोप ...

डीसी ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार किए वितरित, सवच्छता से ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना होगी साकार : डीसी

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला स्वच्छता से ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है। यह उद्गार उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने मंगलवार को जिला शिक्षा प्रशिक्षण केंद्र धर्मशाला में जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि व्यक्त किए।     उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि विद्यार्थी काल से ही स्वच्छता को जीवन में अंगीकार करने से बेहतर भविष्य बना सकते हैं। उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि स्वच्छता के साथ साथ कुपोषण से बच्चों को बचाने के लिए भी शिक्षकों को बेहतर तरीके से कार्य करना होगा इस के लिए बच्चों को पौषाहार इत्यादि के बारे में विस्तार से प्रार्थना सभाओं के माध्यम से बताना भी जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में पर्यावरण संरक्षण के लिए इको क्लब भी बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं।   इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंगल बेहिन, राजकीय मिडल स्कूल मेहरा, राजकीय मिडल स्कूल नारी, प्रताप वर्ल्ड स्कूल इंदौरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसारपुर टैरेस, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला  कोट प्लाहरी, राजकीय मिडल स्कूल लोह...

बादल फटने, बाढ़ प्रभावित लोगों के लापता होने, किसानों व पशु पालकों के नुकसान को देखकर सरकार तुरंत राहत प्रदान करे : अशोक हिमाचली

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रवक्ता पंडित अशोक हिमाचली ने कहे। प्रदेश प्रवक्ता ने यह मुद्दा प्रमुखतः से उठाया ,ओर कुम्भकर्ण की नींद में सोई हुई सरकार के ध्यान में लाया ,की प्रदेश मे आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाते हुए ,किसी भी आपदा से निपटने से ,ओर प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता की जाये।उन्होंने कहा कि बरसात से प्रभावित सड़को ,विशेषकर दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को भी बहाल किया जाये ,तांकि जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।प्रदेश प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने प्रदेश की सड़कों की खस्ता हालत पर चिंता जताई।उन्होंने कहा है कि सरकार प्रदेश व ग्रामीण क्षेत्रों की खस्ताहाल सड़को की तरफ ध्यान दे। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि बाढ़ व बरसात से किसानों ,बागवानों ,पशुपालको व बादल फटने से लापता हुए लोंगो को उनके जानमाल के नुकसान का आंकलन करते हुए प्रभावित लोगों को तुरंत राहत प्रदान की जाये।

बड़ोल में 35 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन, पानी की समस्या भी होगी हल: नैहरिया

Image
गरीब बेटियों के विवाह के लिए भवन मिलेगा निशुल्क न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला ओडली कूहल के लिए जारी किए तीन लाख धर्मशाला! नगर निगम धर्मशाला वार्ड नम्बर-12 में 35 लाख रुपये से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें गरीब परिवार की बेटियों के विवाह की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। वहीं वार्ड में पेयजल की समस्या के हल के लिए 12 लाख रुपये से वाटर टैंक का निर्माण  करवाया जाएगा। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं, जबकि वाटर टैंक निर्माण के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रविवार को बड़ोल निर्माण, उथान एंव जन कल्याण समिति के साथ माननीय विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने बैठक की। बैठक में समिति सदस्यों ने अपनी मांगे रखीं। बैठक में विधायक जी ने कहा कि वार्ड की गलियों को रोशन करने के लिए 300 स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी, जबकि ओडली कूहल के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये जारी कर दिए हैं, जिसका शीघ्र ही जीर्णोद्वार किया जाएगा। बैठक समिति के अध्यक्ष श्री एसएन परासर जी ने माननीय विधायक जी का वार्ड में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए धन्यव...

वालाजी बिहार को जोड़ने के लिए मनुनी खडड पर पुल का निर्माण करवा कर सड़क मार्ग से जोड़ा जाएगा : पवन काजल

Image
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा पुल के बनने से स्थानीय ग्रामीणों को कांगड़ा शहर तक आने जाने में लगभग 10 किलोमीटर की दूरी का फर्क पड़ेगा। रविवार को कोटकवाला में विद्युत चलित हैंडपंप का शुभारंभ करने उपरांत काजल ने कहा ग्रामीण विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा विधानसभा के चुनाव आने वाले हैं चुनावी बेला पर कई छुटभैये नेता और राजनीतिक दल झूठी घोषणा और वायदे कर जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास कर रहे है। लेकिन वह विकास और गरीब को उसका हक दिलाने की लड़ाई शुरू से लड़ते आ रहे हैं और उसी को आधार बनाकर इस चुनाव में भी जनता से समर्थन मांगेंगे। मटोर में राजकीय डिग्री कॉलेज शुरू होने से स्थानीय गांव की लड़कियों वह युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए आम धर्मशाला या कांगड़ा के निजी कॉलेज में पढ़ाई के लिए नहीं जाना पड़ रहा है। कॉलेज के भवन का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है नया भवन बनते ही यहां पर साइंस विषय की कक्षाएं भी शुरू करवा दी जाएंगी।  काजल ने कहा अब डबल इंजन भाजपा की सरकार प्रदेश का विकास करवाने में नाकाम रही है। महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। रसोई गैस के सिलेंडर...

बीजेपी मस्त और हिमाचल की जनता त्रस्त: अशोक हिमाचली

Image
भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है : अशोक हिमाचली न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्वीकृति ओर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस  कमेटी की सहमति के चलते  नादौन के विधायक ,प्रचार / प्रसार कमेटी के अधयक्ष ,टिकट वितरण कमेटी के सदस्य ,ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का ओर कांगड़ा के विधायक पवन काजल जी का धन्यवाद करते हुए नवनियुक्त हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंडित अशोक हिमाचली ने प्रेस को जारी बयान में ताबड़तोड़ बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी मस्त ओर हिमाचल की जनता त्रस्त है। प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने जयराम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह सर फैल हो चुकी है। इनके द्वारा लिए गए गलत ओर जनविरोधी फैसले की हम घोर निंदा करते है। अग्निवीर अग्निपथ योजना का देश के युवाओं ने जोरदार तरीके से विरोध जताया है। शिक्षित युवाओं के भविष्य को इस योजना के तहत अग्नि में भेंट किया है ।कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।वेरोज़गारी और महंगाई चरम सीमा पर है।आज कडबा तेल की बोतल 200 से उपर है।गैस सिलेंडर की कीमत 1150 ...