बीजेपी मस्त और हिमाचल की जनता त्रस्त: अशोक हिमाचली

भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फैल हो चुकी है : अशोक हिमाचली

न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की स्वीकृति ओर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस  कमेटी की सहमति के चलते  नादौन के विधायक ,प्रचार / प्रसार कमेटी के अधयक्ष ,टिकट वितरण कमेटी के सदस्य ,ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू जी का ओर कांगड़ा के विधायक पवन काजल जी का धन्यवाद करते हुए नवनियुक्त हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंडित अशोक हिमाचली ने प्रेस को जारी बयान में ताबड़तोड़ बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि बीजेपी मस्त ओर हिमाचल की जनता त्रस्त है। प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने जयराम सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह सर फैल हो चुकी है। इनके द्वारा लिए गए गलत ओर जनविरोधी फैसले की हम घोर निंदा करते है। अग्निवीर अग्निपथ योजना का देश के युवाओं ने जोरदार तरीके से विरोध जताया है। शिक्षित युवाओं के भविष्य को इस योजना के तहत अग्नि में भेंट किया है ।कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है।वेरोज़गारी और महंगाई चरम सीमा पर है।आज कडबा तेल की बोतल 200 से उपर है।गैस सिलेंडर की कीमत 1150 से ऊपर हो चुकी है। वेरोज़गारी का आंकड़ा दिनप्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। मोदी सरकार ने 2करोड़ एक साल में नोकरी देने का वायदा किया था । ऑपिस लागू करने की बात कही थी। भाजपा के यह जुमले साबित हुए। काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती । 2022 मैं कांग्रेस की सरकार आएगी । और कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में प्रमुखता से होगा । कांग्रेस सरकार बनते ही ओपिस , महंगाई ,वेरोज़गारी को लागू किया जाएगा। प्रवक्ता अशोक हिमाचली ने चुटकी लेते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर जी आप रिवायतें बदलने की बात करते है हम तो आपकी सरकार ही बदल देंगे। आपका जाना तह है और हमारा आना तह है। हिमाचली ने बताया है कि बीजेपी सरकार से हर वर्ग दुखी है।

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं