विधायक पवन काजल ने जमानाबाद के ऐतिहासिक मंदिर मेला ग्राउंड को समतल करवाने के लिए जेसीबी भेज करवाया समतल
न्यूज़हंट हिमाचल। कांगड़ा
मंदिर मेला कमेटी ने विधायक काजल से इस मैदान को समतल करवाने की माँग की थी। मैदान समतल होने से अब मेले में खेलों व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन अब पहले से ज़्यादा बेहतर स्थिति में होगा। विधायक काजल ने कहा कि काँगड़ा की हर पंचायतों में खेल मैदान विकसित किए जाएँगे। मिंजर मेला कमेटी प्रधान अशोक कुमार , हरजीत लवली , संजीव , संजय , अक्षय , गोवर्धन , रवि , सुनील , सचिव, विपन पाल , राकेश कुमार , सुरिंदर पनियारी , एंकर संदीप चौधरी , शुभम , कीपु , मोनू , दीप , कुलदीप , पठानू राम, तिलक राज, अशोक कुमार, संदीप कुमार ने मैदान समतल करवाने के लिए विधायक पवन काजल का आभार जताया है।