श्रीराम युवा क्लब उथड़ा ग्रां के सदस्यों के द्वारा आज वन विभाग की जमीन पर किया गया पौधारोपण

न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला
श्रीराम युवा  क्लब उथड़ा ग्रां के सदस्यों के द्वारा आज वन विभाग की जमीन पर पौधारोपण किया। जिसमें भिन्न भिन्न 50 पौधे लगाए गए| आज के कायर्क्रम में नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला से शिल्पा जी विशेष रूप से मुख्यातिथि उपस्थित रहे |  क्लब के सभी सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर एक एक पौधां लगाने का भी संकल्प लिया |  इस मौके पर समाजसेवी रविंद्र भाटिया व स्थानिय पंचायत के वार्ड सदस्य राकेश जी भी उपस्थित रहे|

Popular posts from this blog

सुधीर शर्मा ने दिलाई है धर्मशाला को दुनिया में नई पहचान, मल्ली हद में रहकर करें बयानबाजी

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखबिंदर सिंह सुक्खू से धर्मशाला में कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग जल शक्ति विभाग का अधिशासी अभियंता का कार्यालय खोलने की पुर जोर से मांग उठाई है

हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवा निवृत कर्मचारी कल्याण मंच की राज्य स्तरीय बैठक 24 जून को मंडी में हुई थी और इसी बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं