बड़ोल में 35 लाख से बनेगा सामुदायिक भवन, पानी की समस्या भी होगी हल: नैहरिया
गरीब बेटियों के विवाह के लिए भवन मिलेगा निशुल्क
न्यूज़हंट हिमाचल। धर्मशाला
ओडली कूहल के लिए जारी किए तीन लाख
धर्मशाला! नगर निगम धर्मशाला वार्ड नम्बर-12 में 35 लाख रुपये से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा, जिसमें गरीब परिवार की बेटियों के विवाह की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। वहीं वार्ड में पेयजल की समस्या के हल के लिए 12 लाख रुपये से वाटर टैंक का निर्माण करवाया जाएगा। सामुदायिक भवन निर्माण के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं, जबकि वाटर टैंक निर्माण के लिए टैंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। रविवार को बड़ोल निर्माण, उथान एंव जन कल्याण समिति के साथ माननीय विधायक श्री विशाल नैहरिया जी ने बैठक की। बैठक में समिति सदस्यों ने अपनी मांगे रखीं।
बैठक में विधायक जी ने कहा कि वार्ड की गलियों को रोशन करने के लिए 300 स्ट्रीट लाइट लगवाई जाएंगी, जबकि ओडली कूहल के निर्माण के लिए तीन लाख रुपये जारी कर दिए हैं, जिसका शीघ्र ही जीर्णोद्वार किया जाएगा। बैठक समिति के अध्यक्ष श्री एसएन परासर जी ने माननीय विधायक जी का वार्ड में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। अध्यक्ष श्री परासर जी ने कहा कि विधायक जी के सहयोग से वार्ड नम्बर-12 में विकास कार्यों ने गति पकड़ी है, जिसका वार्ड की जनता को सीधा लाभ पहुंच रहा है। बैठक में श्री केसी कंवर, श्री अश्वनी कौल, श्री वायेके डोगरा, श्रीमती नर्वदा शर्मा, श्री ओंकार रेहलु, श्री प्रमोद कुमार संधू, श्री केके गुप्ता, श्री एसके शर्मा, श्री अजय लखनपाल, श्री अरविंद पठानिया, श्री जीडी मारवाह, श्री शिव परासर, श्री अजय अवस्थी, श्रीमती वृंदा परमार, श्रीमती कृष्णा मेहता, श्रीमती पुष्पा ठाकुर, श्री कुलदीप कुमार, श्री एच एस डोगरा, श्री राजेश कुमार आदि शामिल रहे।